YouTube Channel Kaise Delete Kare

YouTube, आप तो जानते ही हैं या दुनिया का सबसे लोकप्रिय Video Sharing Platform है, यहां हर व्यक्ति वीडियो अपलोड कर सकता है एवं दूसरे का वीडियो को मुफ्त में देख सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूट्यूब भी गूगल का ही है प्रोडक्ट है, जिस प्रकार गूगल दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है, उसी प्रकार यूट्यूब दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है। लोग अपना यूट्यूब चैनल बनाकर वीडियो अपलोड करते हैं और विज्ञापन के मदद से पैसा कमाते हैं। हम यह जानते हैं कि आपके पास भी एक यूट्यूब चैनल है, पर आप उसे डिलीट करना चाहते हैं। इसी संदर्भ में आप खोज रही हैं कि YouTube Channel Kaise Delete Kare? दोस्तों आपको यूट्यूब चैनल डिलीट करना नहीं आता तो कोई चिंता की बात नहीं है, हमने इस लेख में आसान शब्दों में आपकी समस्या का हल लिखा है, आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

Mybagicha अपने हिंदी पाठकों का विशेष ध्यान रखता है, हम अपने पाठकों के लिए उच्च से उच्च श्रेणी का लेख प्रदान करने की कोशिश करते हैं, जो हमारे रिसर्च के अनुसार पूर्ण रूप से तथ्यात्मक एवं सत्य होती है।

मित्रों यूट्यूब चैनल डिलीट करने से पहले हम यूट्यूब के बारे में कुछ जानकारियां प्राप्त कर लेते हैं।

YouTube Channel Delete करने से क्या होगा?

यदि आप अपने यूट्यूब चैनल को डिलीट करेंगे, तो यह पूर्ण रूप से डिलीट हो जाएगा, यानी आप की अपलोड की गई सारी Videos डिलीट हो जाएंगी, आपने जितनी भी वीडियोस को लाइक किया होगा वह लिस्ट डिलीट हो जाएगा, आपने जिन जिन वीडियो पर कमेंट किया होगा वह सारे कमेंट डिलीट हो जाएंगे, और आप के जितने भी Subscribers हैं यूट्यूब पर वह सारे के सारे खत्म हो जाएंगे, इसलिए आप इस बात का ध्यान रखें कि यूट्यूब चैनल डिलीट करने के बाद क्या होगा।

एक बार यूट्यूब चैनल डिलीट करने के बाद, आप यूट्यूब चैनल को रिकवर भी नहीं कर सकते हैं। लेकिन हां आप नया यूट्यूब चैनल बना सकते हैं, जिस पर आप वापस से वीडियो अपलोड कर सकते हैं और अपनी सब का है बस को बढ़ा सकते हैं।

YouTube Channel Kaise Delete Kare?

मित्रों आशा करता हूं कि आपने ऊपर लिखी जानकारियों को पूर्ण रूप से जरूर पढ़ा होगा, अगर आपने अभी तक नहीं पढ़ा है कि “आपका चैनल डिलीट होने के बाद क्या होगा” तो आप उसे एक बार जरूर पढ़ लें ताकि चैनल डिलीट करने के बाद आपको पछतावा ना हो।

आइए अब हम जानते हैं, की यूट्यूब चैनल को पूर्ण रूप से कैसे डिलीट किया जाता है?

दोस्तों नीचे लिखी गई Method से आप मोबाइल, लैपटॉप, या कंप्यूटर किसी से भी अपने यूट्यूब चैनल को डिलीट कर सकते हैं, यानी हमने जो Method लिखा है यह Method मोबाइल एवं कंप्यूटर दोनों में काम करेगा। आप नीचे दिए गए Steps को फॉलो करें।

Step1. नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

https://www.youtube.com/account_advanced

Step2. ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको अपना गूगल अकाउंट लॉग इन करने को कहा जाएगा, अगर आपने पहले से लॉगिन कर रखा होगा तो आप Advanced settings पर पहुंच जाएंगे।

Step3. Delete channel पर क्लिक करें।

Step4. Delete channel पर क्लिक करने पर आपको अपना पासवर्ड दर्ज करने को कहा जाएगा, आप यहां अपने गूगल अकाउंट का पासवर्ड दर्ज करें और Next पर क्लिक करें।

Step5. Next पर क्लिक करने के बाद, एक पेज खुलेगा, जिसका नाम Remove YouTube Content होगा।

Step6. Remove YouTube Content वाले पेज पर आपको दो ऑप्शन मिलेंगा, जिसमें पहला ऑप्शन होगा (I want to hide my channel) और और दूसरा ऑप्शन (I want to permanently delete my content) होगा।

Step7. आप (I want to permanently delete my content) वाले ऑप्शन पर क्लिक करें, इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद नीचे कुछ और ऑप्शंस को Tick करने को कहा जाएगा, आप उन Option(s) को Tick करें, और फिर DELETE MY CONTENT पर क्लिक करें।

Step8. DELETE MY CONTENT पर क्लिक करने के बाद, आपके सामने एक Pop-Up खुलेगा, जिसमें आपको अपना जीमेल आईडी (Gmail ID) भरने को कहा जाएगा।

Step9. अपना जीमेल आईडी (Gmail ID) भरने के बाद, आप फिर से DELETE MY CONTENT पर क्लिक करें।

ऊपर दिए गए सारे Steps को फॉलो करने के बाद, आपका यूट्यूब चैनल पूर्ण रूप से डिलीट हो जाएगा।

मित्रों, आशा करता हूं आपको अपने प्रश्न का उत्तर इस लेख (YouTube Channel Kaise Delete Kare) में मिल गया होगा। अगर आपको हमारी यह लेख पसंद आई तो आप इसे अपने मित्रों के साथ फेसबुक, व्हाट्सएप, आदि पर शेयर करके Mybagicha को अपने जैसे हिंदी पाठकों तक पहुंचने में मदद करें, और हमारे वेबसाइट को बुकमार्क करना ना भूले, ताकि आपको ऐसे और भी ज्ञानवर्धक लेख पढ़ने को मिले। धन्यवाद!

Leave a Reply