J&K Bank ATM PIN generation : जम्मू-कश्मीर बैंक के कई ऐसे खाता धारक है जिनका जम्मू कश्मीर बैंक मैं खाता है और ऐसे में आपके पास भी न्यू एटीएम कार्ड मौजूद है तो आज का यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा इंपॉर्टेंट होने वाला है क्योंकि इस लेख में जम्मू-कश्मीर बैंक एटीएम पिन कैसे बनाये इनके बारे में पूरी जानकारी शेयर करने वाले हैं यदि आप भी घर बैठे अपने एटीएम कार्ड को एक्टिव करना चाहते हैं और उसका पिन जनरेट करना चाहते हैं तो यह लेख लास्ट तक एक बार जरूर देखिए।
दोस्तो जैसा हम सभी को पता है जब भी खाताधारक किसी भी बैंक में अकाउंट ओपनिंग कराते हैं उसी समय एटीएम कार्ड के लिए आवेदन करते हैं तो उसके एड्रेस पर एक न्यू एटीएम कार्ड सेंड कर दिया जाता है अथवा ऐसे कोई खाताधारक हैं जिनका एटीएम कार्ड एक्सपायर हो जाते हैं और दोबारा कार्ड अप्लाई करते हैं ऐसे में उसे एक न्यू एटीएम कार्ड के रूप में मिलता है. जिसे हमें एक्टिव करना होता है और उसका पिन जनरेट करना पड़ता है तब जाकर हम एटीएम के द्वारा दिए जाने वालीं सभी सर्विस का लाभ उठा सकते हैं।
एटीएम पिन किन-किन विधि से बना सकते हैं?
पहला आप एटीएम मशीन के द्वारा बना सकते हैं दूसरा मोबाइल बैंकिंग के द्वारा बना सकते हैं तीसरा इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा भी पिन जनरेट कर सकते हैं मगर आप मे से कई ऐसे खाताधारकों है. जो घर बैठे एटीएम पिन बनाना चाहते होंगे. तो इसके लिए मोबाइल बैंकिंग या इंटरनेट बैंकिंग का सहारा ले सकते हैं और इसके बारे में नीचे पूरी जानकारी देखने को मिलेगा कि मोबाइल बैंकिंग के द्वारा पिन कैसे जनरेट किया जाता है।
J&K Bank ATM PIN generation kaise kare?
यदि एटीएम मशीन के द्वारा पिन प्राप्त करना चाहते हैं तो सबसे पहले जम्मू कश्मीर बैंक के नजदीकी एटीएम मशीन में प्रवेश करे।
- सबसे पहले नजदीकी J&K एटीएम मशीन में प्रवेश करे।
- एटीएम कार्ड को मशीन में डाले।
- अब भाषा सेलेक्ट करें।
- OTP GENERATION बटन पर क्लिक करे।
- अब आपके रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर पर OTP आयेगा।
- अब एटीएम कार्ड निकाले।
- दुबारा एटीएम कार्ड एटीएम मशीन में डालें।
- VALIDATION OTP बटन पर क्लिक करे।
- OTP डाले।
- Ok बटन पर क्लिक करें।
- Please Enter your New PIN. अब 4 लेटर न्यू पिन डाले।
- Please R-Enter your New Pin. दोबारा उसी न्यू पिन को डाले।
अब ATM मशीन पर Your PIN was set successfullly. massage शो करेगा. अब आपका ATM चालू हो चुका है एंव एटीएम कार्ड का पिन भी बना चुका हैं तो इसी तरह से आप अपने बैंक का एटीएम पिन बना सकते हैं।
इसे भी देखे :-
J&K Bank ATM PIN generation online?
Moblie banking : फ्रेंड आप में से कई ऐसे खाताधारक है जिनके आसपास जम्मू कश्मीर बैंक का एटीएम मशीन नहीं होगा ऐसे में आप भी चाहते होंगे कि हम कैसे एटीएम पिन जनरेट कर सकते हैं तो बिल्कुल ही कर सकते हैं इसके लिए आपका मोबाइल बैंकिंग चालू होना चाहिए. यदि हैं तो नीचे इनके बारे में पूरी जानकारी देख सकते हैं।
- mPAY dalight app खोले।
- User id और password डालकर Login करे।
- Card service विकल्प सेलेक्ट करे।
- Pin generation ऑप्शन पर क्लिक करे।
- न्यू PIN विकल्प पर क्लिक करें।
- 4 digit न्यू पिन डाले।
- दुबारा 4 digit न्यू पिन डाले।
इसी विधि से घर बैठे online pin generation कर सकते हैं. तो यदि आपके मन में यह सवाल है कि हमारे पास mobile बैंकिंग चालू ना है तो सबसे आसान तरीका है कि आप एटीएम मशीन के द्वारा पिन जनरेट कर सकते हैं अन्यथा आप नेट बैंकिंग / मोबाइल बैंकिंग चालू करना चाहते हैं तो बड़ी आसानी से मोबाइल बैंकिंग भी चालू करके पिन बना सकते हैं ताकि आने वाले समय में मोबाइल बैंकिंग के द्वारा कई सर्विस का लाभ उठा सके।
निष्कर्ष :- तो दोस्तों मैं उमीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया हैं की J&K Bank ATM PIN generation? अगर आपको ये जानकरी पसंद आयी तो आप अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.
आशा करते हैं आज का यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा हेल्पफुल रहा होगा और नीचे कमेंट करके बताएं कि जम्मू कश्मीर बैंक के किस टॉपिक के बारे में जानना चाहते हैं यदि इसके अलावा कोई और खाता है उनके बारे में हिंदी में पढ़ना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके बताएं।