घर की महिलाओं के लिए सबसे आसान बिज़नेस, होगी लाखों की कमाई | Housewife Business Ideas

Housewife Business Ideas: आजकल पुरुष हो या महिलाएं सभी लोग चाहते है की उनके पास आर्थिक स्वंत्रता (Financial Freedom) हो। क्युकी आर्थिक रूप से जो मजबूत होता है, समाज भी उसी को जगह देता है। बाकि तो समाज में कहने के लिए तो लोग बड़ी बड़ी बात करते है, औरतों के बारे में लेकिन वास्तविक सच्चाई क्या है, वो आप सभी जानते है। इसीलिए आज के तारीख में औरतों का भी अपने लिए कुछ काम या बिज़नेस करना बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है। और एक औरत का सशक्त होना पुरे समाज के लिए वरदान है। 

आज इस पोस्ट के माध्यम से हम उनसभी औरतों के लिए ऐसा बिज़नेस आइडियाज (Housewife Business Ideas) लेकर आये है, जो घर में रहकर भी इस काम को कम लागत में शुरू कर सकती है, और महीने का लाखों रूपये तक कमा सकती है। इसके लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत भी नहीं करना पड़ेगा, और घर का सारा काम करने के बाद जो भी खाली समय आपके पास बचता है, उसमे आप एक से दो घंटे देकर भी इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है, और काफी आगे तक ले जा सकते है।    

Best Housewife Business Ideas: औरतों के लिए सबसे आसान बिज़नेस 

आप सभी महिलाओं का सशक्त होना बहुत जरूरी है। और वो तभी हो सकता है, जब आप दुसरो पर निर्भर रहना छोड़कर अपने लिए कुछ करती है। पैसा कामना शुरू करती है, और अपने जीवन स्तर को सुधारती है। और उसके लिए आपको अपने पसंद का जो भी काम अच्छा लगे आप करे। और अगर आप खुद का कोई बिज़नेस करना चाहती है, तो आपके लिए निचे दिए गए सारे बिज़नेस आइडियाज (Business Ideas) काफी अच्छे है। और इनमे से आप पाने पसंद की कोई भी बिज़नेस शुरू कर के लाखों रूपये तक महीना घर से ही कमा सकती है।  

फ़ूड ब्लॉग्गिंग बिज़नेस (Food Blogging Business Ideas)

सभी औरतें हर रोज अपने घर में खाना बनती है। तो आप उस खाने बनाने को ही अपना बिज़नेस बना लेंगी, तो आपको अलग से ज्यादा समय नहीं देना पड़ेगा, और खाना बनाने के साथ साथ आप पैसे भी कमा सकोगी। और खाने का ब्लॉग (Food Blog) बनाना काफी आसान है। आप आसानी से एक वेबसाइट बना कर रोज की बनायीं गयी रेसिपीज (Recipes) के बारे में लिख सकती है। 

कहने का मतलब ये है की, आपको खाने का एक वेबसाइट WordPress या ब्लॉगर (Blogger) जैसे प्लेटफार्म पर बनाना है, और फिर उसपर रोज एक पोस्ट लिखना है। उस पोस्ट में आपको जो भी रेसिपीज बनाने आता है, उसके बारे में लिखना है। साथ ही उसकी फोटोज भी आप मोबाइल से लेकर अपने ब्लॉग में डाल सकती हो। तो रोज आप नई नई रेसिपीज बनाओ उसके बारे में पोस्ट लिखो और उसे अपने वेबसाइट पर डालो। फिर आप अपने वेबसाइट पर AdSense Ads लगा कर पैसे कमा सकती है। साथ ही स्पोंसर्ड पोस्ट (Sponsored Post), रेसिपीज़ इ-बुक (Recipes Ebook), एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing) कर के आप अपने ब्लॉग से महीने का लाखों रूपये तक कमा सकती है। 

यह आपके लिए एक सबसे आसान बिज़नेस आईडिया (Easy Business Idea) है, जिसे अब कभी भी खाली समय में कर सकती है। बाकि इसके बारे में सभी जानकारी फ्री में आपको यूट्यूब पर मिल जायेगी। जिसे देख कर आप सिख सकती है।    

रेसिपीज यूट्यूब चैनल बिज़नेस  (YouTube Channel Business Ideas)

अगर आपको तरह तरह के व्यंजन बनाने आता है तो आप उसकी वीडियो बना कर यूट्यूब पर डाल के पैसा कमा सकती है। यूट्यूब के बारे में तो आपको पता ही होगा। यहाँ लोग अपना चैनल बनाकर वीडियो अपलोड करते है और फिर उसपर जो भी प्रचार यूट्यूब की तरफ से दिखाया जाता है उसका पैसा आपको मिलता है। 

आप भी अपना एक चैनल बना लीजिये। और उसपर खाने में तरह तरह के रेसिपीज को बनाते हुए वीडियो शूट (Shoot) कर के रोजाना अपने चैनल पर डालते रहे। खाने के वीडियोस काफी ज्यादा लोग देखना पसंद करते है। धीरे धीरे आपका चैनल ग्रो (Grow) होता जाएगा, और आप आसानी से महीने का लाखों रूपये कमा सकते है। उदाहरण के लिए आप कबिता किचन, निशा मधुलिका जी के यूट्यूब चैनल (YouTube Channel) को देख सकती है।  

यह भी औरतों के लिए बहुत आसान बिज़नेस (Easy Business) है। खाने के अलावा आप आर्ट, क्राफ्ट्स, सिलाई, कढ़ाई इनसब के वीडियोस भी बना कर डाल सकती है। तो अगर आप पैसे कामना चाहती है तो ये बिज़नेस जरूर करे।     

केक बनाने का बिज़नेस (Cake Making Business Ideas)

केक एक ऐसा चीज़ है जिसे पार्टियों में, बर्थडे में, शादियों में और बहुत जगह उपयोग होता है। इसकी मांग बाजार में बहुत ज्यादा रहती है। और आपके लिए इसे बनाना भी बहुत आसान है। और केक बाजार में काफी महंगे बिकते है। 

तो अगर आप केक बनाना जानती है, तो आप केक बनाने का व्यापार (Cake Making Business) अपने घर से भी शुरू कर सकती है। केक बनाने का कोर्स (Course) भी आप सिख सकते हो। बहुत सारे बेकर्स (Bakers) सिखाने का भी काम करते है। साथ ही ऑनलाइन वीडियोस (Online Videos) यूट्यूब पर देख कर भी आप सिख सकते हो। उसके बाद तो बस आपको एक केक का शॉप (Cake Shop) अपने आसपास खोलना है। लोग अपने आप आने लगेंगे। अगर आप चाहे तो अपने दुकान का प्रचार भी कर सकते ही। साथ ही ऑनलाइन प्रमोशन (Online Promotion) कर के आसनी से आप पैसे कमा सकते है।     

ये केक का व्यापार (Cake Business) आपको काफी मुनाफा देता है। बस शुरुआत में आपको थोड़ा निवेश करना होता है। और बस अपने केक की क्वालिटी आपको अच्छी रखनी है। बाकि जैसे जैसे लोग आपके बारे में जानेंगे आपका बिज़नेस बढ़ता जाएगा और मुनाफा उतना ही ज्यादा होता जाएगा। 

सिलाई और कढ़ाई का बिज़नेस (Sewing Business Ideas)

अगर आपके पास सिलाई या कढ़ाई की कला है। आप सिलाई करना जानती है तो आप अपने घर से ही सिलाई का बिज़नेस शुरू कर सकती है। घर की औरते ज्यादातर सिले हुए कपडे जैसे सूट, साड़ी पहनती है। जिसके लिए उन्हें हमेसा टेलर के पास जाना पड़ता है। शादियों के सीजन में तो और भी ज्यादा। 

तो अगर आप अपने घर में सिलाई का काम शुरू करती है, और आस पास के लोगो को आप बता दो की उन्हें कुछ भी सिलवाना हो वो आपके पास आ सकती है। तो ऐसे आपका बिज़नेस शुरू हो जाएगा। और आप महीने का अच्छा खासा पैसा कमाने लगोगे। ये सिलाई कढ़ाई का बिज़नेस काफी ज्यादा चलता है, क्युकी घर में हमेशा किसी न किसी चीज़ की सिलाई कढ़ाई की जरूरत रहती है। तो बस आप सिलाई की कला को सिख के अपना बिज़नेस घर बैठे शुरू कर लो। घर में रहने वाली औरतों के लिए ये काफी अच्छा बिज़नेस है।  

कोचिंग क्लास का बिज़नेस (Coaching Class Business Ideas)

घर की औरतों के लिए कोचिंग क्लास का बिज़नेस सबसे आसान और अच्छा बिज़नेस आईडिया (Good Business Ideas) है। अगर आप पढ़ी लिखी है, तो आप छोटे बच्चो को आसानी से पढ़ा सकती है। जिस भी विषय की आपको जानकारी हो आप उन्हें पढ़ा सकती है, और अपने हिसाब से पढ़ने का समय, फीस ये सब तय कर सकती हो।

उसके साथ ही अपने घर पर ही बच्चों को तरह तरह की एक्टिविटी करवा सकते है, विभिन्न तरह की कलाएं सीखा सकते हैं। जैसे की चित्रकारी, नृत्य, संगीत, मेहंदी, कैलीग्राफी, आर्ट, क्राफ्ट इत्यादि। इनसब में बच्चों को काफी रूचि रहती है और लोग इसके लिए अलग से बच्चो को क्लास करवाते है जिसके काफी अच्छे पैसे देते है। 

आप चाहे तो घर बैठे ऑनलाइन भी पढ़ा सकती है। यूट्यूब पर अपना क्लास चला सकती है। या फिर बहुत से ऐसे ऑनलाइन प्लेटफार्म (Online Platform) है, जहाँ पढ़ने के आपको 500 रूपये प्रति घंटे तक मिलते है। तो ये बिज़नेस सभी महिलाये जो पढ़ी लिखी है, और बहार काम नहीं करती है, तो वो आसानी से अपने खाली समय में ये काम कर सकती है।          

महिलाओं के लिए ये सभी बिज़नेस काफी आसान है जिसे कर के वो आसानी से अपने लिए एक अच्छा पैसा कमाने का श्रोत बना सकती है। और महिलाओं के हाथ में पैसा जब होता है, तो फिर उन्हें सामाजिक बुराइयों का सामना नहीं करना पड़ता है। क्युकी आर्थिक रूप से मजबूत होना ही आपको बाकि सारे फालतू चीज़ों से ऊपर उठा सकता है। बाकि इस पोस्ट में जितनी भी हाउसवाइफ के लिए बिज़नेस आइडियाज (Housewife Business Ideas) मैंने बताया है आप उसे आज से शुरू कर सकते है। महीने का आप काफी अच्छा मुनाफा आप इन बिज़नेस को घर बैठे कर के कमा सकते है। 

Leave a Reply