बिना कानून तोड़े कंपनी चलाने के 25 तरीके | Business Law In Hindi

बहुत से लोग अभी भी अपने व्यवसाय के लिए कानूनी दस्तावेज तैयार करने के महत्व के बारे में नहीं जानते हैं। यह एक महत्वपूर्ण कदम है क्योंकि यह आपको करों पर बहुत बचत करने में मदद करेगा और कुछ भी गलत होने पर आपको कुछ सुरक्षा भी देगा।

जैसा कि हम जानते है एक बिज़नेस को चलाने के लिए हमे कुछ कानूनन नियमो का पालन करना होता है, और हमे अपने बिज़नेस को कानून के हिसाब से रजिस्ट्रेशन करना, टैक्स भरना ये सभी चीज़े करने की भी आवश्यकता होती है। लेकिन बहुत सारे छोटे छोटे बिज़नेस आज भी ऐसे है जो कि बिज़नेस कानून अधिकार को नही जानते है।

आज हम आपको बिना कानून तोड़े कंपनी चलाने के 25 तरीके | Business Law In Hindi में बताएंगे जिन्हें आप अपने बिज़नेस के अंदर लागू करके अपने बिज़नेस को प्रोटेक्ट कर सकते हो।

Table of Contents

बिना कानून तोड़े कंपनी चलाने के 25 तरीके | Business Law In Hindi

1. बिज़नेस लाइसेंस के लिए अप्लाई कर (Apply For Business License)

जैसा कि हम जानते है, एक बिज़नेस को चलाने के लिए बिज़नेस लाइसेंस कितना आवश्यक होता है। अगर आप बिना बिज़नेस लाइसेंस के बिज़नेस को चलाओगे तो वह कानूनों के खिलाफ होगा। इसीलिए सबसे पहले एक बिज़नेस लाइसेंस के लिए अप्लाई करे।

अन्य पढ़े–कंपनी रजिस्ट्रेशन कैसे करे 

2. टैक्स और अककॉउंट को समझे (Understand Taxation And Accounting)

एक बिज़नेसमैन टैक्स और अककॉउंट के बारे मे जानना बहुत आवश्यक होता है, अगर आप एक बिज़नेस को चला रहे हो और आपको टैक्स और अककॉउंट के बारे में जानकारी नही है तो यह आपके बिज़नेस के लिए अच्छा नही है। इसीलिए सबसे पहले टैक्स और अककॉउंट के बारे में जानकारी प्राप्त करे।

3. प्रोटेक्शन ऑफ इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी (Protection Of Intellectual Property)

इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी (IP), अपने बिज़नेस को इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी के तहत प्रोटेक्ट कराये, इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी के कई प्रकार होते है जैसे की कॉपीराइट(Copyright), पेटेंट्स(Patents), ट्रेडमार्क(Trademark), और ट्रेड सीक्रेट्स(Trade Secrets), आप अपने बिज़नेस के हिसाब से अपने बिज़नेस को इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी के तहत प्रोटेक्ट कर सकते हो।

4. कॉन्ट्रैक्ट मैनेजमेंट को समझे (Understand Contract Management)

अगर आप एक बिज़नेस चला रहे हो, तो आपको कॉन्ट्रैक्ट मैनेजमेंट समझना बहुत जरूरी है। कॉन्ट्रैक्ट मैनजमेंट दो पार्टियों के बीच मे एग्रीमेंट्स को मैनेज करने में मदत करता है। इसीलिए कॉन्ट्रैक्ट मैनेजमेंट को समझें।

5. अपने पर्सनल एसेट्स को प्रोटेक्ट करे (Protect Your Personal Assets)

एक बिजनेसमैन के लिए पर्सनल एसेट्स को प्रोटेक्ट करना भी बहुत आवश्यक होता है, पर्सनल एसेट्स जैसे, कैश, सेविंग्स, चेकिंग, फिजिकल कैश, मनी मार्किट, ट्रेज़री बिल इत्यादि। अपने पर्सनल एसेट्स को प्रोटेक्ट कर के रखे।

6. जनरल लायबिलिटी इन्शुरन्स (General Liability Insurance)

जनरल लायबिलिटी इन्शुरन्स एक बोर्ड टाइप इन्शुरन्स है, जो बिज़नेस के लिए लायबिलिटी इन्शुरन्स उपलब्ध कराता है।

7. बिज़नेस नाम चेक कर उपलब्ध है या नही (Check Business Name Is Available)

अगर आप एक बिज़नेस शुरू करने की सोच रहे हो तो सबसे पहले अपने बिज़नेस नाम को देखे की वो उपलब्ध है या नही। बहुत सारे बिज़नेस इस समस्या का सामना करते है, वो जो भी अपने बिज़नेस का नाम सोचते है, बाद में जब बात रजिस्ट्रेशन की आती है तो वो नाम उपलब्ध ही नही होता है। इसीलिए सबसे पहले ये चेक करे कि बिज़नेस नाम उपलब्ध है या नही।

8. एक बिज़नेस अककॉउंट ओपन करे (Open A Business Bank Account)

जैसा कि हम जानते है एक बिज़नेस की सभी चीज़े अलग होती है, हम बिज़नेस की चीज़ें खुद से नही जोड़ सकते है। इसीलिए अपने बिज़नेस के लिए एक अलग बिज़नेस अककॉउंट ओपन करे ताकि आप अपने बिज़नेस के लेन देन को अच्छे से समझ सको।

9. कर्मचारी की जिम्मेदारी और कानूनों को समझे (Get Familiar With Employer Laws And Responsibility)

जैसा कि हम जानते है हर बिज़नेस के अंदर कर्मचारी तो काम करते ही है, और उनके कुछ कानूनन अधिकार भी होते है। इसीलिए अपने कर्मचारियों के कानूनन अधिकार को समझे ताकि आप उन्हें वो चीज़े उपलब्ध करा सके।

10. टैक्स और अककॉउंट नॉर्म्स (Tax Regime And Accounting Norms)

जैसा कि हम जानते है कि टैक्स के हिस्सों में बटा होता है, इसीलिए आपको अपने बिज़नेस के अनुसार टैक्स के सभी प्रकार को समझना होगा। ऐसे ही अककॉउंट के भी कुछ रूल्स और रेगुलेशन होते है, आपको उनको भी समझना होगा।

11. ट्रेडमार्क कानून का उलंघन ना करे (Ensure You’re not Violating Trademarks)

अगर आप एक बिज़नेस चला रहे है, तो किसी भी कानून का उलंघन ना करे। बहुत सारे बिज़नेस ऐसे होते है जो ट्रेडमार्क का उलंघन कर देते है और बाद में उन्हें समस्या का सामान करना पड़ता है। इसीलिए किसी भी कानून या ट्रेडमार्क का उलंघन ना करे।

12. एक क्लियर आईडिया रखे (Have A Clear Idea About The Mode Of Winding Up)

आपके पास एक क्लियर आईडिया होना चाइये अपने बिज़नेस को आगे ले जाने के लिए, बहुत सारे बिज़नेस ऐसे होते है जो कि पहले से ये सोच कर ही नही रखते की वे अपने बिज़नेस को कैसे आगे लेके जाएंगे। इसीलिए अपने बिज़नेस को आगे लेजाने के लिए एक क्लियर आईडिया रखे।

13. हमेशा अपने पर्सनल फंड्स और बिज़नेस फंड्स को अलग रखे (Always Keep Personal Funds And Business Funds Separate)

हमेशा अपने बिज़नेस फंड्स और पर्सनल फंड्स को अलग अलग रखे, लोग ऐसे होते हौ जो दोनों को एक जगह ही रखते है और बाद में उन्हें बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसीलिए अपने बिज़नेस फंड्स और पर्सनल फंड्स को अलग अलग रखे ताकि आप अपने बिज़नेस के लेन देन की अच्छे से समझ सके।

14. एक अच्छा वकील हायर करे (Hire A Good Lawyer For Your Legal Works )

जैसा कि हम जानते है एक बिज़नेस के अंदर बहुत सारे कानूनन काम होते है, जिसके लिए हमे एक वकील की आवश्यकता होती है जो हमारे बिज़नेस के कानूनन काम को देख सके। इसीलिए अपने बिज़नेस के अंदर एक अच्छे वकील को रखे।

15. एम्प्लॉई आइडेंटिफिकेशन नंबर प्राप्त करे (Get An Employer Identification Number)

अगर आपके बिज़नेस के अंदर बहुत सारे कर्मचारी काम करते है, तो आपको एक आइडेंटिफिकेशन नंबर की आवश्यकता पड़ेगी। इसीलिए एक एम्प्लॉई आइडेंटिफिकेशन नंबर के लिए अप्लाई करे।

16. कंपनी हैंडबुक बनावे (Create A Company Handbook)

अपनी कंपनी के लिए एक हैंडबुक तैयार करे, एक हैंडबुक के अंदर कंपनी की हिस्ट्री, मिशन, विशन, कल्चर, पॉलिसीस, कंपनी वैल्यू ये सभी चीज़े उपलब्ध होती है। इसीलिए अपने बिज़नेस के लिए एक हैंडबुक तैयार करे।

17. एक लीगल काउंसल को हायर करे (Hire Competent Legal Counsel)

एक लीगल काउंसल को हायर करे, एक लीगल काउंसल आपको बिज़नेस के सभी कानून और उसके अधिकार के बारे में जानकारी प्राप्त करने में मदद करेगा।

18. प्रॉपर बूककीपिंग करे (Do Proper Bookkeeping)

बिज़नेस के अंदर बूककीपिंग का बहुत बड़ा रोल होता है, अपने बिज़नेस के अंदर बूककीपिंग को रोज रोज अपडेट करो।

19. क्लासिफय वर्कर्स प्रोपेरली (Classify Your Workers Properly)

अपने वर्कर्स को अच्छे से क्लासिफय करो, किसी भी बिज़नेस के अंदर वर्कर्स का बहुत बड़ा रोल होता है। इसीलिए अपने वर्कर्स को प्रोपेरली क्लासिफय करो।

20. बिज़नेस स्ट्रक्चर और फाउंडर्स अग्गरेमेंट्स (You Must Need To Formalize A Business Structure And Founders Agreement)

बिज़नेस स्ट्रक्चर और फाउंडर्स अग्गरेमेंट्स दोनों ही बहुत जरूरी टर्म्स है बिज़नेस के अंदर, इसीलिए आपको बिज़नेस स्ट्रक्चर और फाउंडर्स के अग्गरेमेंट्स को अच्छे से समझे।

21. एक प्रॉपर बिज़नेस एंटिटी तैयार करे (Design The Proper Business Entity)

अपने बिज़नेस की एक अच्छी पहचान बनाए, जैसा कि हम जानते है हर एक बिज़नेस की अलग पहचान होती है, औऱ अलग ही (USP) होती है। इसीलिए अपने बिज़नेस की एक अलग पहचान और एक अलग (USP) बनाए।

22. बिज़नेस पालिसी बनाए (Create A Business Policy)

किसी भी बिज़नेस के अंदर बिज़नेस पालिसी बनाना बहुत आवश्यक होता है ताकि हम किसी समस्या का सामना ना करना पड़े। इसीलिए अपने बिज़नेस के लिए एक पालिसी बनाए ताकि आपको किसी समस्या का सामान ना करना पड़े और आप अपने बिज़नेस को अच्छे से मेन्टेन कर के रख सके।

23. जरूरी दस्तावेज प्राप्त करे (Get The Necessary Legal Documents)

जैसा कि हुन जानते है एक बिज़नेस के अंदर हमे बहुत सारे कानून दस्तावेजो की आवश्यकता पड़ती है। इसीलिए अपने बिज़नेस के लिए सभी दस्तावेज ले ले ताकि आपको आगे चल के किसी समस्या का सामना ना करना पड़े।

24. फ़ेडरल टैक्स के बारे में ना भूले (Don’t Forget To About Federal Taxes)

फ़ेडरल टैक्स एक इंटरनल टैक्स है, जो कि एक व्यक्ति, कारपोरेशन, ट्रस्ट्स, औऱ किसी लीगल एन्टिटीएस, पर लगाया जाता है। इसीलिए फ़ेडरल टैक्स के बारे में मत भूल जाना।

25. कंप्लायंस प्लान तैयार करे (Create A Compliance Plan)

अपने बिज़नेस के अंदर एक कंप्लायंस प्लान तैयार करो जिससे कि आपके बिज़नेस के अंदर अनुसासन बना रहे।

Leave a Reply