ईबुक का बिज़नेस कैसे शुरू करें | How To start an eBook business In Hindi

How To start an eBook business In Hindi, जैसा की हम जानते है सभी चीज़े ऑनलाइन हो चुकी है, और बात करे अगर शिक्षा की तो वो भी ऑनलाइन हो चुकी है। आज अधिक से जायदा बुक ऑनलाइन उपलबध है, आज हमे बुक्स खरीदने की आवश्कता नहीं है हम ईबुक्स के माध्यम से भी पढ़ सकते है।

बहुत सारे लोग है जो अपनी जानकारी को ईबुक्स में लिख कर लोगो को बहुत कुछ सीखा रहे है, और अच्छा खासा पैसा भी कमा रहे है।

अगर आप भी ईबुक्स बनाना चाहते हो, तो आज हम आपको बताएंगे की ईबुक्स का बिज़नेस कैसे (How To start an eBook business In Hindi) शुरू करे और पैसा कैसे कामए।

ईबुक का बिज़नेस कैसे शुरू करें | How To start an eBook business In Hindi

1. टॉपिक चुने (Choose A Topic That Matches Your Audience Needs)

ईबुक का बिज़नेस शुरू करने से पहले आपको एक टॉपिक चुनना होगा जिसमे आपको जानकरी हो, और आपको ऑडियंस की जरूरत को भी पूरा करे।

जैसा कि हम जानते है, हर किसी व्यक्ति को किसी ना किसी चीज़ में जानकारी जरूर होती है, आप पहले ये देखे की आप किस चीज़ में अच्छे है क्या ऐसी चीज़ है जो आप बेहतर तरीके से जानते हो। ये सभी चीज़े देखने के बाद अपना एक टॉपिक चुने और उस पर ईबुक लिखे।

2. प्रत्येक अध्याय को रेखांकित करें (Outline Each Chapter)

जब आप ईबुक लिखो तो शुरू में ही हर पाठ के बारे में जानकरी दे जैसे कि, कितने पाठ है, कोनसे पाठ में कितने पेज है, और किस पाठ के अंदर क्या सीखने को मिलेगा। ये सभी चीज़े पहले ही उपलब्ध कराना सही होगा।

अगर आप ये सभी चीज़े पहले ही उपलब्ध करा देंगे तो पड़ने वाले के लिए असानी होगी।

3. प्रत्येक अध्याय को तोड़ें (Break Down Each Chapter)

हर पाठ को अलग अलग हिस्से में बाट दे, यानी कि हर टॉपिक को अलग अलग हिस्से में बाट दे ताकि पड़ने वालो को कोई परेशानी ना हो।

4. अपनी ईबुक डिजाइन करें (Design Your eBook)

अपनी ईबुक को अच्छे से डिज़ाइन करे, आज इंटेरनेट के ज़माने में डिज़ाइन का भी बहुत बड़ा रोल है, सोशल मीडिया पर डिज़ाइन वाली चीज़े भी लोगो को बहुत आकर्षित करती है। इसीलिए अपनी ईबुक को अच्छे से डिज़ाइन करे, जैसे कि ईबुक के अंदर फ़ोटो का इस्तेमाल करना, ग्राफ़िक्स का इस्तेमाल करना इत्यादि।

5. सही रंगों का प्रयोग करें (Use The Right colors)

कलर हमारे दिमाग पर बहुत गहरा असर डालते है, आप अपनी ईबुक के अंदर अच्छे अच्छे कलर डाल कर अपनी ईबुक को आकर्षित बना सकते है। जैसे कि आप हैडिंग के लिए कोई कलर इस्तेमाल कर सकते हो, और आप टेक्स्ट के अंदर भी कलर का इस्तेमाल कर सकते हो।

6. दृश्य शामिल करें (Incorporate Visuals)

जब भी बात कुछ पड़ने की आती है तो बुक्स में हमे कुछ फोटो या विसुअल चीज़े में पड़ने के लिए और आकर्षित करती है। अपनी ईबुक्स के अंदर कुछ विसुअल चीज़ों का इस्तेमाल करे ताकि पड़ने वाले कि रुचि बढ़ सके।

7. हाइलाइट उद्धरण या स्टा (Highlight Quotes Or Stats)

अगर आप कोई चीज़ पढ़ रहे है, और आपको साथ मे कुछ मोटिवेशन चीज़े या कोई डेटा मिल जाये तो कितना अच्छा होगा। हर चीज़ के बारे में कुछ मोटिवेशन चीज़े और फैक्ट्स, और डेटा उपलब्ध होता है, जिन्हें हम इस्तेमाल कर के बुक्स को और ज्यादा अच्छी बना सकते है।

इसीलिए अपनी ईबुक्स के अंदर कुछ मोटिवेशन और कुछ डेटा का इस्तेमाल करे।

8. कार्रवाई के लिए उपयुक्त कॉल करें (Place Appropriate Calls To Action)

अगर आप अपनी ईबुक्स के अंदर कुछ बेचना चाहते है, या पड़ने वाले व्यक्ति को अपनी वेबसाइट पर विजिट कराना चाहते है या और कुछ तो एक कॉल टू एक्शन बटन का इस्तेमाल करे, ताकि पड़ने वाला व्यक्ति जान सके कि यह बटन किस लिए है और उसपर क्लिक कर सके।

8. ईबुक्स को पीडीएफ में बदले (Convert It Into PDF)

जैसा कि हम जानते है, 3बुक्स को हम वर्चुअल ही पढ़ते है और हमे इसीलिए अपनी बुक्स को पीडीएफ में बदलना होता है।

इसीलिए अपनी ईबुक्स को पीडीएफ में बदले ताकि लोग उसे आसानी से डाऊनलोड कर सके और पढ़ सके।

9. एक समर्पित लैंडिंग पृष्ठ बनाएं (Create A Dedicated Landing Page)

ऑनलाइन मार्केटिंग के अंदर लैंडिंग पेज का बहुत बड़ा रोल होता है, लैंडिंग पेज एक पर्टिकुलर चीज़ के बारे में इन्फॉर्मेशन दर्शाता है।

इसीलिए एक लैंडिंग पेज बनाए, और अपनी ईबुक से सम्बंधित सभी जानकारी इसमे डाले।

10. अपनी ईबुक का प्रचार करें (Promote Your eBook)

अब आखरी में बात आती है ईबुक को प्रमोट करने की, आज के जमाने मे किसी चीज़ को प्रमोट करना कोई मुश्किल काम नही है, आज इंटेरनेट के माध्यम से सभी चीज़े आसान होगी है।

आइये जानते है, ईबुक को प्रमोट करने के लिए कुछ प्लेटफार्म।

  • ईमेल मार्केटिंग
  • फोरम
  • सोशल मीडिया
  • गूगल एड्स
  • फसेबूक एड्स
  • इंस्टाग्राम स्पॉन्सर्ड पोस्ट
  • ब्लॉगिंग

Leave a Reply