You are currently viewing कम लागत वाली ये बिज़नेस कर देंगी आपको मालामाल | Low Investment Business Ideas
कम-लागत-में-शुरू-करें-ये-बिज़नेस

कम लागत वाली ये बिज़नेस कर देंगी आपको मालामाल | Low Investment Business Ideas

Low Investment Business Ideas: बिज़नेस करना आपके जीवन का वो फैसला है, जहाँ से आपकी ज़िंदगी में आर्थिक बदलाव आता है। और ये आर्थिक बदलाव आपके जीवन के स्तर को बढ़ाने में मदद करता है। बिज़नेस करने के लिए आपको सिर्फ दो चीज़ो की जरूरत होती है। एक तो आपके पास उस बिज़नेस से जुडी सारी जानकारी और दूसरा बिज़नेस में लगने वाला निवेश (Investment)। और ज्यादातर लोग कम पूंजी होने की वजह से सिर्फ सोचते रह जाते है। बिज़नेस शुरू नहीं कर पाते है। 

तो दोस्तों, आज इस पोस्ट में मैं आपके लिए कम लगता से शुरू होने वाले कुछ ऐसे छोटे बिज़नेस आइडियाज (Small Business Ideas) लेकर आया हूँ। जो आपको मालामाल कर देंगे। मतलब की आप महीने का काफी अच्छी कमाई इस बिज़नेस से कर सकते है।  

Low Investment Business Ideas: कम लागत में शुरू करें ये बिज़नेस 

बिज़नेस शुरू करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज़ है निवेश। कोई भी बिज़नेस को शुरू करने के लिए कम या ज्यादा निवेश तो करना ही पड़ता है। और ऐसे बहुत से ऐसे छोटे छोटे बिज़नेस (Small Business) हमारे आस पास चलते रहते है, जो की कम निवेश से शुरू होकर लाखो रूपये महीने तक कमाते है। इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको भी कुछ ऐसे ही छोटे लाभकारी बिज़नेस आइडियाज (Small Profitable Business Ideas) और नई बिज़नेस आइडियाज (New business Ideas) के बारे में बताने जा रहे है। जिसको आप आसानी से शुरू कर के महीने का काफी अच्छा कमाई कर सकते है। 

नास्ते का दुकान  (Breakfast Corner Business)

नास्ते का दुकान कम लागत में शुरू होने वाला सबसे आसान बिज़नेस है। और इससे काफी अच्छा मुनाफा होता है। वैसे भी फ़ूड इंडस्ट्री (Food Industry) में आप किसी भी तरह का बिज़नेस करो चाहे तो रेस्टुरेंट, फ़ास्ट फ़ूड, ढाबा या फिर नास्ते का दुकान, ये आपको हमेशा ही मुनाफा देते है।

वैसे भी शहरों में काफी लोग ऐसे है, जो अकेले रहते है खासकर कॉलेज जाने वाले बच्चे और प्राइवेट जॉब करने वाले लोग। इन्हे सुबह सुबह ही घर से कॉलेज या ऑफिस के लिए निकलना होता है। इसीलिए ये हमेशा सुबह के नास्ते के लिए आसपास की दुकान पर जाते है, और अपना मनपसंद नास्ता करना पसंद करते है। 

ऐसे में आप मात्र 5000 की लगत से एक छोटा सा नास्ता का दुकान खोल कर काफी अच्छा पैसा कमा सकते है। और अगर आपके नास्ते का स्वाद अच्छा हुआ तो आपको Famous होने से भी कोई नहीं रोक सकता है। और आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते है।

मोबाइल ठीक करने का दुकान (Mobile Repairing Shop Business)

मोबाइल तो आजकल लगभग हर एक इंसान के हाथ में है। और अब लोग मोबाइल के बिना जीना भूल गए है। ऐसे में बहुत से ऐसे लोग है जिनकी मोबाइल में कुछ न कुछ Problems होते रहती है। या फिर मोबाइल थोड़ा पुराना हो जाता है तो उसमे काफी समस्याएं आती है। और माध्यम वर्ग का इंसान इतना जल्दी जल्दी मोबाइल नहीं बदल सकता है। ऐसे में वो दुकान पर जाकर अपने छोटी छोटी समस्या को ठीक करता है। 

तो अगर आप मोबाइल रिपेरिंग का कोर्स (Mobile Repairing Course) कर लेते है। तो आप आसानी से महीने का लाख रूपये तक भी कमा सकते है। यह बिज़नेस सबसे कम लागत में शुरू हो सकती है। इसमें बस आपको मोबाइल रिपेरिंग करने सीखना है। उसके बाद कहीं बाजार में एक छोटा सा अपना दुकान खोल कर मोबाइल रिपेरिंग का काम शुरू कर सकते है। जब आपके पास पैसे आ जाए तो आप एक बड़ा दुकान खोल कर रिपेरिंग के साथ साथ मोबाइल बेचने का भी बिज़नेस शुरू कर सकते है और महीने का लाखो रूपये तक कमा सकते है। 

साबुन बनाने का बिज़नेस (Soap Making Business)

हर कोई साबुन का उपयोग रोजाना नहाने के लिए करता है। इसकी खपत हमारे दैनिक जीवन में रोजाना है और हर एक इंसान के घर में है। तो आप समझ सकते है की इसकी मांग बाजार में कितनी है। बाकि बड़े बड़े कम्पनीज भी साबुन बनती है लेकिन उनकी कीमत ज्यादा होती है और साथ ही chemicals बहुत ज्यादा होते है। तो इस वजह से काफी लोग देसी या नेचुरल चीज़ो से बानी साबुन लगाना ज्यादा पसंद करते है। 

अगर आप चाहे तो अपने घर से ही साबुन बनाने का व्यापार शुरू कर सकते है। और उसे बाकि दुकानों, या सुपर मार्ट में बेच सकते है। साथ ही खुद का भी एक ब्रांड बना कर उसे बाजार में बेच सकते है। इसमें काफी अच्छा मुनाफा है। महीने के लाखो रूपये कमा सकते है क्युकी साबुन की खपत काफी ज्यादा है। इसे आप कम से कम 10,000 की शुरुआती निवेश से भी शुरू कर सकते है। और काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते है। 

आलू चिप्स बनाने का बिज़नेस (Potato Chips Making Business)

आलू चिप्स खाना हम सभी को पसंद है। चाहे बच्चे हो या बूढ़े हो सभी लोग आलू चिप्स खाना काफी पसंद करते है। दुकान पर भी तरह तरह के आलू चिप्स मिलते है। और इसकी मांग बाजार में तो इतनी ज्यादा है की कोई भी इस बिज़नेस को करता है उसे मुनाफा ही होता है। 

अगर आप भी आलू चिप्स का बिसनेस शुरू करते है तो महीने का काफी अच्छा पैसा कमा सकते है। इसमें निवेश भी काफी कम लगता है। 

बाकि इस बिज़नेस की सारी जानकारी आप निचे की पोस्ट से ले सकते है। 

फोटोकॉपी की दुकान (Photocopy Shop Business)

फोटोकॉपी की जरूरत हमे हर रोज पड़ती है। स्कूल, कॉलेज, सरकारी कार्यालय,  दफ्तर या कोई भी जगह जहाँ लिखने पढ़ने का काम होता है। वहां हमे अपने दस्तावेज का फोटोकॉपी करा के जमा करना होता है। ये एक ऐसा काम है, जिसकी जरूरत हर रोज किसी न किसी काम के लिए हर एक इंसान को पड़ती ही है। जिसके लिए उसे फोटोकॉपी की दुकान पर जाना पड़ता है। 

तो अगर आप एक फोटोकॉपी की दुकान खोल लेते है, तो आप आराम से महीने का अच्छा पैसा कमा सकते है। फोटोकॉपी की दुकान खोलने में लागत बिलकुल कम और मुनाफा भी ज्यादा होता है। बस आपको एक फोटोकॉपी मशीन खरीद कर किसी ऐसे जगह पर दुकान डालना है, जहा पर स्कूल, कॉलेज, या कोई कार्यालय हो। बाकि जानकारी आपको निचे की पोस्ट को जरूर पढ़े।  

जूस की दुकान (Juice Corner Business)

जूस पीना लगभग सभी लोग पसंद करते है। और काफी लोग के तो रोजाना का नियम होता है की सुबह या शाम में जूस पीना है। तो अगर आप कम लगत वाली बिज़नेस करना चाहते है तो जूस कार्नर (Juice corner) आपके लिए सबसे अच्छा बिज़नेस है। इस बिज़नेस में आपको मुनाफा काफी अच्छा होगा क्युकी फलों कीमत वैसे भी काफी महँगी है, तो इसका जूस तो वैसे भी महंगा ही बिकेगा। 

तो अगर आप एक छोटा सा जूस का दुकान खोलते है, तो काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते है। इसमें लागत भी बिलकुल कम लगती है। क्युकी जूस निकलने वाली मशीन 2000 रूपये में मिल जाती है। बाकि आप 3000 का तरह तरह के फल जैसे की केला, अनन्नास, सेव, संतरा, आनर, अमरुद इत्यादि फलों को खरीद कर जूस कार्नर की शुरुआत कर सकते है। इसमें कुल मिलकर 5000 का निवेश है। और फिर आप महीने में हज़ारों की कमाई आसानी से कर सकते है। 

कम लगत में होने वाली इनसभी बिज़नेस (Low Investment business) में से कोई भी बिज़नेस आप अपने पसंद के हिसाब से शुरू कर सकते है। और महीने का आराम से हज़ारों से लाखो में भी कमाई कर सकते है। आशा करता हूँ की आपको ये कम लगत वाले बिज़नेस आइडियाज (Low Investment Business Ideas) पसंद आये होंगे।

Leave a Reply