You are currently viewing घर बैठे करे ये आसान बिज़नेस, कमाई 30,000 रूपये हर महीना | Home Business Ideas in Hindi
Home Business Ideas in Hindi

घर बैठे करे ये आसान बिज़नेस, कमाई 30,000 रूपये हर महीना | Home Business Ideas in Hindi

Home Business Ideas in Hindi: अपने आय के अलग अलग श्रोत बनाना बहुत जरूरी है। किसी एक नौकरी पर निर्भर रहकर आप अपने पुरे परिवार को नहीं पाल सकते है। और अगर जीवन को बिना किसी टेंशन के जीना है तो आर्थिक स्वंत्रता (Financial Freedom) होना बहुत जरूरी है। इसीलिए आपको कोई न कोई बिज़नेस अवश्य करना चाहिए। अगर आप नौकरी करते है तो आप अपने घर पर ही कुछ ऐसा बिज़नेस शुरू कर दे, ताकि घर के अन्य सदस्य भी उसे संभाल सके। 

तो अगर आप भी घर से चलने वाले बिज़नेस आइडियाज (Home Business Ideas) के बारे में जानना चाहते हैं, तो इस पोस्ट में मैं आपके लिए कुछ ऐसे बिज़नेस लेकर आया हूँ, जिसे आप अपने घर से शुरू कर सकते है। इसमें आप अपने घर की महिलाओं को भी शामिल कर सकते है। और ये बिज़नेस आप आराम से करते हुए हर महीने का 30,000 रूपये तक कमा सकते है, और अगर बिज़नेस को बढ़ाते है तो उससे ज्यादा भी कमाई कर सकते है। तो चलिए देखते है की वो कौन कौन से बिज़नेस है।   

Best Home Business Ideas:घर बैठे शुरू करे ये आसान बिज़नेस 

घर से बिज़नेस (Home Business) शुरू करना एक सबसे अच्छा आईडिया है। क्युकी इसकी सबसे अच्छी बात यह है की घर के सभी सदस्य इसमें शामिल हो सकते है अपने अपने खली टाइम में। इसके अलावा आजकल इतना ज्यादा ऑनलाइन सुविधा हो गया है, की घर बैठे आप पुरे देश में भी व्यापार कर सकते है। और आपकी लागत या निवेश भी एकदम ना के बराबर होता है। और इसे आप अपने फ्री टाइम में कभी भी चला सकते है। तो घर से बिज़नेस करने के बहुत सरे फायदे है। 

लेकिन हर एक बिज़नेस को सफल बनाने के लिए एक अच्छा प्लान (Good Business Plan) होना जरूरी है। उसके लिए विज़न (vision) होना भी जरूरी है की आपको अपने बिज़नेस को शुरू कर के कितना आगे तक ले जाना है। बाकि चीज़े आपके ऊपर निर्भर करती है। तो चलिए देखते है की बिज़नेस आइडियाज (Business ideas) क्या क्या है। 

घर से ऑनलाइन रेस्टुरेंट का बिज़नेस (Online Restaurant Business Ideas)

घर से ऑनलाइन रेस्टुरेंट का बिज़नेस करना आजकल बहुत ही आसान हो गया है। क्युकी आजकल SwiggyZomato, Uber Eats जैसे बहुत से ऐसे ऑनलाइन प्लेटफार्म (Online Platform)आ गए है। जहाँ पर आप ज्वाइन कर के अपने घर से भी रेस्टुरेंट चला सकते है। और घर बैठे पुरे शहर में अपने खाना बेचकर पैसे कमा सकते है। 

आपको बस इन सभी प्लेटफार्म से जुड़ना है। और उनके अनुसार बस अपने घर पर ही अपना एक छोटा सा किचन का सेटअप तैयार कर लेना है। जो की हमारे घर में पहले से ही होता है। आप क्या क्या रेसिपीज (Recipes) बनाते हो उनका पूरा डिटेल (Full Details) आपको इनसभी प्लेटफार्म पर लिस्ट (List) कर देना होता है। फिर जब भी कोई आर्डर आएगा, बस आपको वो रेसिपी निर्धारित समय के अंदर तैयार कर लेना है। बाकि इनसभी प्लेटफार्म के अपने अपने डिलीवरी बॉय (Delivery Boy) होते है। जो की आपके घर से खाना उठा लेते है, और कस्टमर (Customer) को पहुंचा देते है। आपको सिर्फ खाना तैयार कर लेना होता है।

इस तरह से आप घर से अपना एक रेस्टुरेंट चला कर आराम से महीने का अच्छा पैसा कमा सकते है।  

कपड़े धोने का बिज़नेस (Laundry Business Ideas)

आजकल भाग दौड़ भरी ज़िंदगी में लोगो के पास समय का बहुत अभाव हो चूका है। खासकर जो प्राइवेट जॉब्स करने वाले लोग है, उन्हें तो बस रविवार का समय मिल पता है। ऐसे में कपड़े धोने का समय मिल पाना बहुत मुश्किल है। इसीलिए लोग अपने कपड़े धोने के लिए दे देते है। तो अगर आप चाहे तो अपने घर पर कपड़े धोने का बिज़नेस शुरू कर सकते है, और साथ में कपड़े को लोहा देना का बिज़नेस भी कर सकते है जिससे दोगुना मुनाफा होगा। 

इसके लिए बस आपको एक वाशिंग मशीन की जरूरत होती है। बाकि आप आसपास के लोगो को बता सकते है की आपके यहाँ कपड़े धोने की सुविधा उपलब्ध है। बस आपको लोगो के घर जाकर उनके कपड़े ले लेना है और उसे धोकर और स्त्री कर के पहुंचा देना है। और जो भी आप उसकी कीमत लेना चाहे वो आप अपने हसाब से तय कर सकते है। इस बिज़नेस से आप घर से ही महीने का 30,000 रूपये से ऊपर कमाई कर सकते है।  

किराये पर कमरा देने का बिज़नेस (Room Rent Business Ideas)

अगर आपके पास अपना घर है और उसे आप 2 मजिल या 3 मंजिल का बना रखा है, जिसने 5 या 10 कमरे हो। तो आप कमरे को किराये पर देकर महीने का आराम से घर बैठे अच्छा पैसा कमा सकते है। आपको पता ही है की शहर में लोग हमेसा किराये पर कमरा खोजते रहते है। और अगर आपने उनको ये सुविधा दे दिया तो घर बैठे महीने का अच्छा पैसा कमा सकते है। 

और इस बिज़नेस की सबसे खास बात ये है की आपको कुछ करना ही नहीं है। बस किराया पर कमरा देना है। और हर महीने रेंट आता रहेगा। आप अपना दूसरा बिज़नेस, नौकरी या कुछ भी कर सकते है। 

साथ ही आप चाहे तो इसे गेस्ट हाउस भी बना सकते है जहाँ लोग आपको घंटे के हिसाब से पैसे देने को तैयार है। एक रात रुकने का आप 1000 रूपये तक ले सकते है। इस तरह से आप आसानी से महीने का अच्छा पैसा कमा सकते है वो भी बिना कुछ किये।  

बच्चों के खेलने का स्कूल बिज़नेस (Play School Business Ideas)

आजकल प्रतिस्पर्धा की दुनिया में हर इंसान चाहता है की उसका बच्चा सबसे आगे निकल जाए। जिसकी वजह से लोग 2 से 3 साल की आयु में ही स्कूल भेजना शुरू कर देते है। और दूसरी तरफ पेरेंट्स के ऊपर नौकरी और पैसा कमाने का इतना दबाव होता है की बच्चों को भी समय दे पाना मुश्किल हो जाता है। इसी चीज़ की वजह से प्ले स्कूल का बिज़नेस बढ़ते जा रहे है। हर मोहल्ले में आजकल प्ले स्कूल (Play School) खुलना शुरू हो चूका है। 

तो आप भी अगर प्ले स्कूल खोलते है, और उसमे बच्चों के पढ़ने, खेलने, सिखने और उनकी देख भाल का अच्छा व्यवस्था रखते है तो आप भी महीने का अच्छा पैसा कमा सकते है। बस आपको प्ले स्कूल खोलना है, और अपने आसपास के छेत्र में उसकी मार्केटिंग करनी है लोगो को बताना है। लोग अपने बच्चों का एडमिशन (Admission) आपके प्ले स्कूल में करा देंगे और फिर आप उनसे महीने के फी के तौर पर 500 रूपये ले सकते है। इस तरह से आप आसानी से महीने का अच्छा पैसा घर बैठे कमा सकते है। और जैसे जैसे आपके स्कूल में बच्चे बढ़ते जाएंगे वैसे वैसे आपकी कमाई भी दोगुना होती जाएगी।

डिजिटल मार्केटिंग बिज़नेस (Digital Marketing Business Ideas)

डिजिटल मार्केटिंग का बिज़नेस (Digital Marketing Business) सबसे आसान है। खासकर उनके लिए जो थोड़े बहुत पढ़े लिखे है, और उन्हें कंप्यूटर चलाने आता है। डिजिटल मार्केटिंग में बहुत सारी चीज़े आ जाती है। जैसे की ब्लॉग लिखना, वीडियो बनाना, सोशल मीडिया पर पोस्ट करना, एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing) करना और भी बहुत कुछ। आप एक से शुरू कर के बाकि सभी चीज़ो को आपस में जोड़ सकते है। 

जैसे की ये पोस्ट जो मैंने लिखा है ये डिजिटल मार्केटिंग का ही एक हिस्सा है। इससे आप महीने का लाखो रूपये कमा सकते है। और इसे आप बिना किसी लागत के शुरू भी कर सकते है। और इसका भविष्य तो हमेसा ही रहेगा। इसीलिए ये एक सबसे आसान काम है, जिसे आप घर बैठे सिर्फ 2 घंटे काम कर के भी आसानी से पैसे कमा सकते है। और मैं तो हर किसी को ये सलाह जरूर देता हूँ, की नौकरी या बिज़नेस के साथ साथ आप सभी को डिजिटल मार्केटिंग जरूर करना चाहिए।  

ऊपर बताये गए सभी बिज़नेस आइडियाज (Home Business Ideas) आप अपने घर से ही शुरू कर सकते है और काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते है। ये बिज़नेस शुरू करने में भी लागत बिलकुल ना के बराबर है, और मुनाफा तो इतना है की आप सोच भी नहीं सकते है। इसीलिए आपको इनमे से जो भी बिज़नेस आइडियाज (Business Ideas) पसंद आये आप जरूर शुरू करे। आशा करता हूँ की ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा। तो कृपया इसे शेयर करना न भूलें। 

Leave a Reply