You are currently viewing Drop Shipping Business Idea | बिना लागत के घर बैठे लाखों कमाने वाला बिज़नेस, आज ही शुरू करें
Drop Shipping Business Idea

Drop Shipping Business Idea | बिना लागत के घर बैठे लाखों कमाने वाला बिज़नेस, आज ही शुरू करें

Drop Shipping Business Idea: अगर आप घर बैठे लाखों कमाने वाला बिज़नेस खोज रहे है तो आज मैं आपको ऐसे ही एक बिज़नेस के बारे में बताने वाला हूँ। बिज़नेस का नाम लेते ही सबसे पहली चीज़ दिमाग में आती है की कितना निवेश लगेगा। तो मैं आपको ये बता दूँ की इस बिज़नेस में कोई भी निवेश की जरूरत नहीं है। और इस बिज़नेस को आप आसानी से घर बैठे अपने खली समय में आसानी से कर सकते है। 

Drop Shipping Business Idea घर बैठे कमाए लाखों रूपये 

अगर आप ऑनलाइन बिज़नेस (Online Business) करना चाहते है तो ड्रॉपशिप्पिंग बिज़नेस (Drop Shipping Business Idea) आपके लिए सबसे बेस्ट है। क्युकी इस बिज़नेस को आप बिना लागत के शुरू कर सकते है और बहुत ही कम निवेश और बहुत कम समय में आप लाखों करोड़ो का व्यापार खड़ा कर सकते है। इसके उदाहरण आप यूट्यूब पर देख सकते है। बहुत से वीडियोस आपको मिल जाएंगे। तो अगर आप भी इस बिज़नेस के बारे में जानना चाहते है तो इस पोस्ट को ध्यान से अंत तक पढ़े। 

Drop Shipping Business क्या है?

ड्रॉपशिप्पिंग बिज़नेस को आसान भाषा में समझे तो ये एक ऐसा बिज़नेस है, जिसमे आप दुसरो के प्रोडक्ट्स को अपना खुद का एक ईकॉमर्स वेबसाइट(E-Commerce Website) या स्टोर बनाकर उसमें निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर हर एक सामान को लिस्ट कर के ऑनलाइन बेच सकते है और अच्छा मुनाफा कमा सकते है। सबसे अच्छी बात ये है की आप खुद से हर सामान की कीमत निर्धारित करते है जिसमे आप खुद का मुनाफा तय करते है। 

बाकि सामान की डिलीवरी का पूरा जिम्मेदारी उस कंपनी या वेबसाइट की होती है जिसकी प्रोडक्ट को आपने लिस्ट किया है ये फिर जिस प्लेटफार्म पर आपने वो स्टोर बनाया है। आपको सिर्फ घर बैठे सामान को लिस्ट करना होता है। और प्रमोशन कर के उसपर ट्रैफिक लाना होता है, या फिर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर के भी आप फ्री में ट्रैफिक ला सकते है। इस बिज़नेस में अनलिमिटेड मुनाफा है। 

इस बिज़नेस को आप इस तरह से समझ सकते है, जैसे की यहाँ आपका अपना कोई भी प्रोडक्ट नहीं होता है। आप दूसरों की सामन को कमिशन जोड़ कर अपने वेबसाइट पर लिस्ट करते है। और जब उसका आर्डर आता है तो उसके सप्लायर्स, शिपिंग कम्पनीज के द्वारा उन सामान की डिलीवरी करते है और उसपर आपने जो भी कमीशन निर्धारित किया होता है वो आपको मिल जाता है। 

तो है ना ये घर बैठे लाखों कमाने का सबसे अच्छा उपाय। और सच बताऊ तो आज के समय में ऑनलाइन बिज़नेस की लिस्ट में ये सबसे ऊपर है और सबसे ज्यादा मुनाफा भी देता है। 

Drop Shipping Business के लिए उचित Platform

ड्रॉपशिप्पिंग बिज़नेस (Drop Shipping Business) के लिए सबसे उचित प्लेटफार्म Shopify है। इसके अलावा और बहुत से निम्नलिखित प्लेटफार्म है। जिसे आप फ्री में उपयोग कर सकते है।  

Dropshipping Platform & Suppliers के लिस्ट 

  • Shopify
  • Aliexpress
  • WooCommerce
  • Magento
  • BigCommerce
  • OpenCart
  • Spocket
  • Modalyst
  • Doba
  • Wholesale2B

इसके अलावा अन्य बहुत से सप्लायर्स है। पर इनसभी में Shopify सबसे बेस्ट ड्रॉपशिप्पिंग प्लेटफार्म और AliExpress सबसे बेस्ट सप्लायर है। 

Drop Shipping Business के फायदे (Benefits)

ड्रॉपशिप्पिंग बिज़नेस में सिर्फ फायदा ही फायदा है। 

  • यह एक सबसे आसान ऑनलाइन बिज़नेस है जो आप अकेले आसानी से कर सकते है।  
  • इसमें आपको किसी प्रकार के प्रोडक्ट की चिंता नहीं है सब दुसरो के प्रोडक्ट्स होते है। 
  • न ही आपको पैकेजिंग, डिलीवरी, रिटर्न इत्यादि की टेंशन लेना है क्युकी ये सारा काम प्रोडक्ट की कंपनी और ड्रॉपशिप्पिंग कंपनी देखती है। 
  • सबसे अच्छी बात की इस बिज़नेस को आप बिना किसी निवेश के शुरू कर सकते है। 

Drop Shipping से आप कितना कमा सकते है?

ड्रॉपशिप्पिंग बिज़नेस (Drop Shipping Business) से वैसे तो आप अनलिमिटेड कमा सकते है, फिर भी अगर मैं एक लिमिटेड नंबर बताऊ तो आप रोजाना 5000 रूपये से 50,000 रूपये तक कमा सकते है। बहुत से लोग घर बैठे ये काम कर के लाखो रूपये कमाते है और कितने लोगो ने तो अपना ब्रांड तक बना लिया है। भारत में काफी लोग इस बिज़नेस को घर बैठे कर रहे है। 

लेकिन साथ ही मैं आपको ये भी बता दूँ की इसकी कमाई पूरी तरह से आपके स्टोर के ट्रैफिक पर निर्भर करता है। जितनी अच्छी तरह से आप इसका प्रमोशन कर के अपने स्टोर पर ट्रैफिक लाएंगे, उतना ज्यादा आपकी कमाई होगी। इसमें आपको थोड़ा बहुत शुरू में निवेश करना पड़ सकता है। और अगर आप चाहे तो फ्री सोशल मीडिया ट्रैफिक पर भी काम कर सकते है। 

Drop Shipping Business कैसे शुरू करें? 

ड्रॉपशिप्पिंग बिज़नेस शुरू करना बहुत ही आसान है। बस आपको अपने स्टोर का एक प्रोफेशनल नाम रखना होता है और उसी नाम का एक डोमेन लेना होता है। जिसपर आपकी पूरी वेबसाइट बनती है और स्टोर तैयार होता है। फिर आपको उसमें सप्लायर्स की वेबसाइट से प्रोडक्ट चुन कर उसपर अपना कमिशन रख कर अपने स्टोर में लिस्ट करना होता है। आपको अपना पेमेंट मेथड ऐड करना होता है और फॉर उस प्रोडक्ट का प्रमोशन कर के उसपर ट्रैफिक लाना होता है जिससे की आपकी सेल हो सके और आपकी कमाई हो सके। 

ये सारा प्रोसेस आप नीस दिए गए वीडियो से आसानी से सिख सकते है। और खुद का ड्रॉपशिप्पिंग बिज़नेस शुरू कर के महीने का लाखो और करोड़ो में कमाई कर सकते है। ये आज के आधुनिक युग का सबसे अच्छा ऑनलाइन बिज़नेस है जो की एक छोटे लेवल से शुरू कर के आप खुद का एक ब्रांड भी बना सकते है। उम्मीद करता हूँ की आपको ये ऑनलाइन बिज़नेस आईडिया (Online Business Idea) पसंद आया होगा। 

Leave a Reply