सोशल मीडिया मार्केटिंग कैसे करे? | Social Media Marketing In Hindi

Social Media Marketing In Hindi-किसी भी बिज़नेस के अंदर मार्केटिंग का बहुत बड़ा रोल है, कोई भी बिज़नेस बिना मार्केटिंग के नही चल सकता। आज के समय में मार्केटिंग करने के लिए सोशल मीडिया का बहुत बड़ा रोल है, आज बहुत सारे बिज़नेस सोशल मीडिया पर ही अपने बिज़नेस की मार्केटिंग कर रहे है।

आज बहुत सारे बिज़नेस सोशल मीडिया के माध्यम से ही चल रहे है, आज आप सोशल मीडिया के माध्यम से अपने बिज़नेस को लोगो तक आसानी से पोहचा सकते हो।

सोशल मीडिया मार्केटिंग क्या है?

सोशल मीडिया आपके ब्रांड बनाने, बिक्री बढ़ाने और वेबसाइट ट्रैफ़िक को बढ़ाने में आपकी मदत करता है।

स्टार्टअप्स के लिए सोशल मीडिया चैनल कौन से हैं?

फेसबुक
ट्विटर
लिंक्डइन
इंस्टाग्राम
यूट्यूब

एक स्टार्टअप के लिए यह सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म बहुत ही उपयोगी है।

स्टार्टअप्स के लिए सोशल मीडिया मार्केटिंग क्यों महत्वपूर्ण है?

इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपका स्टार्टअप फिनटेक, ब्लॉकचेन, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स या किसी अन्य क्षेत्र में है, सोशल मीडिया हर प्रकार के बिज़नेस के लिए उपयोगी है।

  • ब्रांड जागरूकता (Brand Awareness)

सोशल मीडिया के जरिये आप अपने ब्रांड की जागरूकता बड़ा सकते हो, सोशल मीडिया की मदत से आप लोगो को अपने ब्रांड के बारे में बता सकते हो।

  • ग्राहकों/अपने दर्शकों के साथ जुड़ना (Connect With Customer)

एक स्टार्टअप के लिए अपने ग्राहकों से जुड़ना थोड़ा कठिन होता है, लेकिन कोई भी स्टार्टअप सोशल मीडिया की मदत से अपने ग्राहकों से जुड़ सकता है।

  • वेबसाइट ट्रैफ़िक (Increase Website Traffic)

सोशल मीडिया की मदत से आप अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक बड़ा सकते हो।

सोशल मीडिया मार्केटिंग कैसे करे? | Social Media Marketing In Hindi

1. मार्किट को समझे (Understand The Market)

किसी भी बिज़नेस को बढ़ाने के लिए या फिर उसकी मार्केटिंग करने के लिए मार्किट को समझना बहुत जरूरी होता है, इसीलिए सबसे पहले मार्किट को समझे देखे की आप किस मार्किट के अंदर बिज़नेस कर रहे हो और वह मार्किट कैसी है।

मार्किट को समझने के लिए क्या क्या चीज़े देखे?

  • मार्किट साइज (Market Size)

सबसे पहले आप मार्किट साइज देखे, देखे की मार्किट कितनी बड़ी है और किस तेजी से आगे बढ़ रही है और आने वाले समय मे इस मार्किट का साइज क्या होगा।

  • मार्किट कीमत (Market Wealth)

मार्किट की कीमत को समझे, देखे की जो आप बिज़नेस कर रहे हो क्या वह मार्किट लाभ है या नही। देखे की आने वाले समय मे मार्किट की कीमत क्या होगी और हर साल मार्किट कीमत कितनी बढ़ती है।

  • वैल्यू को समझे (Value Proposition)

अपनी कंपनी की वैल्यू को समझे और अपने ग्राहक की वैल्यू को समझे।

  • टारगेट मार्किट (Target Market)

किसी भी बिज़नेस के अंदर टारगेट मार्किट का बहुत बड़ा रोल होता है, इसीलिए अपने यूजर को समजे देखे की आपका यूजर कौन है।

  • अपना गोल सेट करे (Define Your Goal)

सोशल मीडिया मार्केटिंग करने से पहले अपना गोल निर्धारित करे, देखे की आप सोशल मीडिया मार्केटिंग क्यों करना चाहते हो और आपको सोशल मीडिया मार्केटिंग से क्या चाहिए।

2. सही प्लेटफार्म का चुनाव करे (Choose Right Platform)

सोशल मीडिया पर मार्केटिंग करने के लिए सबसे पहले आपको सही प्लेटफार्म का चुनाव करना पड़ेगा, हर सोशल मीडिया प्लेटफार्म की एक अलग पहचान होती है, और हर सोशल मीडिया एक अलग प्रकार से काम करता है।

पहले अपने बिज़नेस को समझे और उसके हिसाब से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का चुनाव करे।

3. सही समय चुने (Define Time)

सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए सही समय का होना बहुत जरूरी है, आपको सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए सही समय का चुनाव करना पड़ेगा, आप हर रोज एक ही समय पर पोस्ट करनी होगी।

4. वीडियो का उपयोग करे (Use Video)

आज के समय वीडियो की बहुत डिमांड है और लोग भी वीडियो को बहुत पसंद करते है। सोशल मीडिया पर मार्केटिंग करने के लिए वीडियो का इस्तेमाल करे, सोशल मीडिया पर मार्केटिंग करने के लिए वीडियो का इस्तेमाल करे।

5. ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर काम करे (Work On Trending Topics)

सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग चीज़े बहुत चलती है और उनकी डिमांड भी बहुत होती है। लोग ट्रेन्डिंग चीज़ों को ही पसंद करते है, इसीलिए हमेशा ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर ही काम करे और ट्रेंडिंग टॉपिक्स को ही सोशल मीडिया पर डाले।

6. गिवअवे और कांटेस्ट ओर्गनइजे करे (Organize Giveaway And Contest)

सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए कुछ ऑफर प्रदान करे, लोगो को ऑफर्स बहुत पसंद आते है, ऑफर या कोई कांटेस्ट का इस्तेमाल करे ताकि सोशल मीडिया पर लोग आपके साथ जुड़े रहे।

7. मेमेस का इस्तेमाल करे (Use Memes For Marketing)

आज के समय मे मेमेस का बहुत ही ट्रेंड है, लोगो को मेमेस बहुत पसंद आते है और लोग आपके साथ जुड़े रहते है। अपने बिज़नेस के हिसाब से मेमेस बनाए और उन्हें सोशल पर डाले।

8. एनालिटिक्स का इस्तेमाल करे (Use Analytics)

सोशल मीडिया पर मार्केटिंग करने के लिए एनालिटिक्स का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी होता है, इसीलिए एनालिटिक्स का इस्तेमाल करे और अपनी ऑडियंस को समझे और अपने बिज़नेस को और बेहतर बनाए।

Leave a Reply