You are currently viewing पीपीएफ में निवेश क्यों है फायदेमंद ? जाने इसके फायदे
पीपीएफ में निवेश

पीपीएफ में निवेश क्यों है फायदेमंद ? जाने इसके फायदे

PPF Investment Scheme 2022 : 

अगर आपको भी अमीर धनवान व्यक्ति बनना है ! और आप भी  धनवान बनने के  बड़े बड़े सपने देख रहे है तो आपके सपने साकार होने का समय आ चुका है ! आएये हम सब मिल कर इस सपने को सच बनाते है ! एक बढ़िया निवेश जो बदल दे आपकी जिन्दगी ! यदि आप कोई बड़ा इन्स्तुमेंट  या बड़ा कारखाना लगाना चाहते है ! तो आज से ही इस योजना में निवेश चालू कर दें !

PPF me nivesh ke phayade यह योजना सरकार के द्वारा चलाई गयी योजना है ! इसलिए इसमे पैसा डूबने के भी चांसेस नहीं रहते है ! इस योजना का लाभ केवल पैसों पर ब्याज मिलना ही नहीं है ! साथ साथ और कई फायदे  हैं जैसे टैक्स में छूट मिलती है !लोन लेने में  आसानी होती है ! इसी सब फायदों की वजह से लोग इस खाते को खुलवाना पसंद करते हैं !

यह एक सरकारी बचत योजना है इसलिए इसके खाते का विवरण , ब्याज दर , संचालन आदि  सरकार तय करती है !तो आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से पीपीएफ निवेश के फायदे बतायेंगे ! PPF अकाउंट का होम पेज कुछ इस तरह खुल कर आता है

पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड एक छोटी से छोटी बचत योजना है ! इसलिए यह योजना अन्य योजनाओं से अधिक पापुलर है ! इस खाते को आप अपने नजदीकी बैंकों में या डाकघर में खुलवा सकते हैं ! इस योजना में अच्छा ब्याज तो मिलता है !और टैक्स में छूट भी मिलती है !

पीपीएफ अकाउंट के फायदे :

आप PPF Acount अपने नजदीकी बैंक या फिर नजदीकी पोस्ट ऑफिस में खुलवा सकते हैं !यह एक सरकारी भविष्य निधि योजना है पीपीएफ अकाउंट के कई फायदे हैं !

  सूचना : PPF Account की विस्तृत जानकारी के लिए  इस लिंक  www.nsiindia.gov.in पर क्लिक करें

  • बचत खाते से तथा एफडी से अधिक ब्याज दर मिलती है !
  • यदि आपके पास केवल 500 रुपये है,तो भी आप इस खाते को खोल सकते हैं !
  • आप इस योजना के तहत खाते में सिर्फ 500 रुपये सालाना डालकर इसे चालू रख सकते हैं !
  • और प्रत्येक वर्ष  राशी 1 .50 लाख रुपये तक इस खाते में  डाल सकते हैं !
  • साल में जितनी बार चाहे उतनी बार इसमे रकम डाल सकते हैं !
  • 40 लाख तक की रकम वापस पा सकते हैं !
  • मेचुयूरटी ख़त्म  के 5 साल बाद होने तक भी इस खाते को चालू रख सकतें हैं !
  • पीपीएफ की जमा ,ब्याज , टैक्स तीनो पर छूट मिलती है !
  • इस अकाउंट को कोई भी भारतीय नागरिक खुलवा सकता है !
  • किसी भी समय इस खाते को बंद करके इससे पूरा पैसा निकाल सकते हैं !
  • खाता धारक की अचानक मृत्यु हो जाने पर नॉमिनी कोपु पूरा पैसा वापस मिल जायेगा !
  • सरकारी तथा कानूनी आदेशों पर भी इस खाते की राशी को जब्त नहीं किया जा सकता !
  • खातो को  किसी भी अन्य बैंक के खातो या पोस्ट ऑफिस में बदलवा  भी सकते हैं !
  • खाते को बच्चे तथा मानसिक रूप से कमजोर लोग भी खोल सकते हैं !
  • सभी आसान  चीजो की वजह से आप भी इस स्कीम का लाभ ले सकते हैं ! यह स्कीम अन्य बैंको से अधिक ब्याज दर देती है ! इसके और भी कई से फायदे हैं !

एक साल में कितना निवेश ?(PPF m nivesh ke phayade)

इस  निवेश सभी निवेशो से अच्छा माना गया है ! यह सबसे अच्छी ब्याज दर देता है ! यह 7.1प्रतिशत की ब्याज दर देता है  ! इस योजना को उच्कोटी की योजना बताया गया है !कम से कम  निवेश करे और अधिक से अधिक लाभ कमायें !

इस योजना में आप सालाना कम से कम 500 रुपये और अधिक से अधिक 1 .50 लाख रुपये डाल सकतें हैं !तथा इसकी ब्याज दर 7 .1 % प्रतिवर्ष होती है ! इसमे जमा तथा ब्याज पर कोई टैक्स नहीं लगता है यह बिलकुल टैक्स फ्री योजना है !

कितने साल तक निवेश करें ?

इस योजना पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड में आप 15 साल तक निवेश कर सकते हैं ! निवेशको  को 15 साल तक 500 रुपये  से 1.50 लाख रुपये तक का  निवेश करना पड़ेगा ! 15 साल ख़त्म होने के बाद भी आप इस खाते को और 5 साल तक आगे चालू रख सकते हैं !

PPF से पैसे निकालने के नियम 

यदि आप एक ppf के खाताधारक  हैं !और आप इस खाता को चालू रखते है तो इस खाते के जमा/निकासी के कुछ  नियम हैं ! जिस दिन आपका खाता खोला जाता है उस दिन से 15 साल पूरे होने पर आपका अकाउंट मेच्युर होता है लेकिन 6 साल की अवधि पूरी होने के बाद आपकी कोई जरुरत पड़ने पर आप कुछ पैसा निकाल सकते हैं !

POST CONCLUSION : (PPF m nivesh ke phayade)

आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताया गया है !पीपीएफ अकाउंट आपके लिए किस प्रकार फायदेमंद है ! इस अकाउंट को खोलवाने के लिए किन किन दस्तावेजों की जरुरत पड़ती है !कौन कौन इस अकाउंट को खोल सकता है !की विस्तृत जानकारी दी गयी है ! उम्मीद करता हूँ की दी गयी जानकारी आपको समझ आई होगी !यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं

अगर आप हमें कुछ सुझाव देना चाहते हैं तो बेझिझक अपनी राय कमेंट बॉक्स में लिखें। इसी प्रकार के blogging, affiliate marketing तथा digital marketing से जुड़ी जानकारियों के लिए हमारे वेबसाइट को सब्सक्राइब कर लें।

Leave a Reply