You are currently viewing NCB Full Form In Hindi | NCB का Full-Form हिंदी में

NCB Full Form In Hindi | NCB का Full-Form हिंदी में

आपने हाल की खबरों में देखा होगा, NCB कैसे उन लोगों का पता लगा रही है।, जो गैर कानूनी पदार्थों (Drugs, आदि) का सेवन करते हैं। पर क्या आपके मन में यह प्रश्न कभी आया है, NCB का Full Form क्या होता है? और इसके कार्य क्या है, यह भारत सरकार के अंतर्गत आने वाली एक एजेंसी है, यह उन लोगों का पता लगाती है, जो गलत तरीके से गलत पदार्थ का सेवन करते हैं, दोस्तों यदि आप इस बात से अवगत नहीं हैं, की NCB Full Form In Hindi क्या है? तो आप इस लेख के अंत तक हमारे साथ बने रहे, हमने इस लेख में NCB से जुड़ी तमाम महत्वपूर्ण जानकारियां आपके सामने रखने की कोशिश की है।

मित्रों यह पूरा लेख पढ़ने के बाद आपको NCB के बारे में हर बात का ज्ञान हो जाएगा, और यदि फिर आपसे कोई इसके बारे में प्रश्न करेंगे, चाहे वह आपके दोस्त हो या घर वाले तो, आप उन प्रश्नों का उत्तर आसानी से दे पाएंगे।

NCB Full Form In Hindi

NCB का फुल फॉर्म Narcotics Control Bureau होता है, Narcotics Control Bureau का हिंदी अर्थ “नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो” ही होता है।

NCB यानी Narcotics Control Bureau क्या है?

Narcotics Control Bureau भारत की एक Fedaral Law Enforcement और Intelligence एजेंसी है, जो भारत सरकार के गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) के अंतर्गत कार्य करती है।

NCB यानी Narcotics Control Bureau मादक पदार्थ की तस्करी और गैरकानूनी पदार्थों के उपयोग को “Narcotics Drug and Psychotropic Substance Act” के तहत रोकने का काम करती है, NCB और भी बहुत सारे कार्यों को अंजाम देती है, पर उन सारे कार्यों में से सबसे महत्वपूर्ण कार्य “गैरकानूनी पदार्थों का उपयोग को रोकना” है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें, NCB मैं वर्तमान में 1001 लोग काम करते हैं, इस एजेंसी को आज से करीब 35 वर्ष पूर्व 17 मार्च 1986 को बनाया गया था। इसका मुख्यालय वर्तमान में भारत के शहर न्यू दिल्ली के R.K. Puram में है। NCB की पूरी Responsibility भारत सरकार के गृह मंत्रालय यानी गृह मंत्री के पास होती है। वर्तमान में भारत के गृह मंत्री अमित शाह है, और उनके पास ही NCB की पूरी Responsibility है। मौजूदा वक्त में NCB के Executive, Director General “Rakesh Asthana (IPS) है।

NCB यानी Narcotics Control Bureau का इतिहास।

NCB यानी Narcotics Control Bureau को 17 मार्च 1986 को “Narcotics Drug and Psychotropic Substance Act, 1985” को सक्षम करने और गैर कानूनी तस्करी को रोकथाम करने के लिए बनाया गया था। क्योंकि जब “Narcotics Drug and Psychotropic Substance Act, 1995” को बनाया गया था, तब इसे अच्छे से Implement नहीं किया गया था, किससे गैरकानूनी तस्करी करने वालों को आसानी हो रही थी। पर 1986 में NCB यानी Narcotics Control Bureau के गठन के बाद भारत में अवैध पदार्थों की गैर कानूनी तस्करी में भारी गिरावट आई।

NCB यानी Narcotics Control Bureau का मुख्यालय तो दिल्ली में है, पर इसके अलावा NCB के और भी Offices पूरे भारत में उपस्थित हैं। जो — मुंबई, इंदौर, कोलकाता, पटना, आदि में है।

NCB का फुल फॉर्म Narcotics Control Bureau के अलावा और भी है, जिनमें हमने नीचे लिखा है। आप उन्हें भी अवश्य पढ़ें और अपनी ज्ञान में वृद्धि करें।

  • National Codification Bureau
  • National Cooperative Bank
  • North Central Branch
  • No Claim Bonus
  • Naval Construction Brigade
  • National Commercial Bank

आशा है, आप को इस लेख से NCB यानी Narcotics Control Bureau के बारे में बहुत सारी जानकारियां प्राप्त करने को मिली होगी, और यह भी पता चला होगा NCB Full Form In Hindi में क्या होता है? यदि आपको हमारी यह लेख पसंद आई तो आप इसे अपने मित्रों के साथ फेसबुक, व्हाट्सएप, आदि पर शेयर करके MyBagicha को आपके जैसे और हिंदी पाठकों तक पहुंचने में सहायता कर सकते हैं।

MyBagicha अपने पाठकों का विशेष ध्यान रखता है, हम अपने पाठकों के लिए उच्च से उच्च श्रेणी का लेख प्रदान करने की कोशिश करते हैं, जो हमारे रिसर्च के अनुसार पूर्ण रूप से तथ्यात्मक एवं सत्य होती है। यदि आपको हमारे लेख में कुछ भी आ सकते लगे तो, आप हमसे संपर्क करके अपनी शिकायत जरूर दर्ज करें।

यदि आप और भी ऐसे ज्ञानवर्धक लेख पढ़ना चाहते हैं, तो आप हमारी वेबसाइट MyBagicha फॉर बुकमार्क कर सकते हैं, जिससे आप हमारी वेबसाइट पर बार-बार आते रहेंगे और अपनी जान को बढ़ाते रहेंगे।

Leave a Reply