किसी कंपनी की एजेंसी कैसे ले | How To Take Agency In Hindi

किसी कंपनी की एजेंसी कैसे ले | How To Take Agency In Hindi-जैसा कि हम जानते है बहुत सारे लोग ऐसे होते है जो खुद का प्रोडक्ट ओर सर्विस नही बना सकते या बनाना नही चाहते है, लेकिन वो बिज़नेस करना चाहते है, तो उन लोगो के पास एक बहुत ही बढ़िया अवसर होता है वो होता है एजेंसी का।

जो लोग खुद का प्रोडक्ट या सर्विस नही बनाना चाहते वे लोग किसी भी कंपनी की एजेंसी ले लेते है और अपने बिज़नेस की शुरुआत करते है।

आज भारत के अंदर बहुत सारी कंपनियां उपलब्ध है जो एजेंसी की सुविधा प्रदान करती है, आज हर सेक्टर के अंदर आप किसी ना किसी कंपनी की एजेंसी ले सकते है।

किसी भी कंपनी की एजेंसी लेना इतना भी आसान नही है, हर कंपनी के एजेंसी देने के कुछ नियम और कानून होते है जिन्हें आपको निमभाना होता है।

अगर आप भी एजेंसी लेना चाहते हो और नही जानते कि किसी भी कंपनी की एजेंसी कैसे ले, तो आज हम आपको बताएंगे कि किसी भी कंपनी की एजेंसी कैसे ले।

एजेंसी क्या है?

किसी भी दूसरे बिज़नेस या ब्रांड के प्रोडक्ट को दुकान या शोरूम के तहत बेचना ही एजेंसी कहलाता है।

कंपनी एजेंसी क्यों देती है?

  • कंपनी बिज़नेस को बढ़ाने के लिए एजेंसी देती है, ताकि उनका बिज़नेस अलग अलग जगह पर भी बढ़ सके।
  • कंपनी को एजेंसी देने से कस्टमर बढ़ते है जिनका उन्हें बहुत फायदा मिलता है।

एजेंसी बिज़नेस से क्या फायदा?

  • आपको बनाना बनाया कस्टमर बेस मिलता है, आपको कोई भी कस्टमर बनाने की आवश्यकता नही होती।
  • एजेंसी लेने के बाद आप पहले दिन से ही कमाई शुरू कर सकते हो।
  • एजेंसी लेने के बाद आपको ज्यादा रिस्क नही होता है।
  • एजेंसी लेने के बाद आपको कंपनी की तरफ से ट्रेनिंग भी प्रदान की जाती है।
  • एजेंसी बिज़नेस के अंदर आपको हर प्रोडक्ट पर एक फिक्स्ड मार्जिन मिलता है।

भारत में किसी कंपनी की एजेंसी कैसे ले | How To Take Agency In Hindi

1. अपनी रुचि चुने (Choose Your Interest)

आज भारत के अंदर लगभग हर सेक्टर में कंपनी एजेंसी प्रदान करती है, एजेंसी लेने से पहले अपनी रुचि देखे की आपको किस सेक्टर के अंदर रुचि है और आपको किस चीज़ में अच्छी जानकारी है।

किसी भी काम मे सफलता पाने के लिए हमे उस काम मे हमारी रुचि होना बहुत आवश्यक है, इसीलिए अपनी रुचि को पहचाने देखे की आपको क्या अच्छा लगता है और किस सेक्टर में आप जाना चाहते हो।

2. सही एजेंसी ढूंढे (Find Right Franchise)

अगर आपने अपनी रुचि का चुनाव कर लिया है, और आपने सोच लिया है कि आपको किस सेक्टर के अंदर काम करना है उसके बाद आपको सही एजेंसी का चुनाव करना है

आप एक लिस्ट तैयार करे, सभी एजेंसी के बारे में पूरी रिसर्च करे, जैसे प्रोडक्ट क्या है, एजेंसी कैसे काम करती है, कितनी जगह चाहिए, कितना निवेश चाहिए ये सभी चीज़े आप रिसर्च कर सकते हो।

3. प्रवेश रणनीति चुने (Choose Entry Strategies)

भारत के अंदर 4 तरह की एजेंसी उपलब्ध है जिनसे आप अपने बिज़नेस की शुरआत कर सकते हो।

  • डायरेक्ट एजेंसी (Direct Franchise)
  • मास्टर एजेंसी (Master Franchise)
  • रीजनल एजेंसी (Regional Franchise)
  • लोकल इनकारपोरेशन (Local Incorporation)

एजेंसी लेने के लिए किन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ती है।

  • कंपनी रजिस्ट्रेशन

एजेंसी को एक कंपनी या फर्म के रूप में रजिस्ट्रेशन कराने के आवश्यकता होती है।

  • जीएसटी

आपको एक जीएसटी नंबर भी लेना पड़ेगा।

  • बिज़नेस प्रोफाइल

बिज़नेस प्रोफाइल के अंदर आपका एक्सपीरियंस, इन्वेस्टमेंट, और इंफ्रास्ट्रक्चर आ जाता है। एजेंसी लेने से पहले आपको कंपनी को यह सब चीज़े दिखनी होती है।

एजेंसी के लिए बहुत सारे लोग आवेदन करते है लेकिन एजेंसी उनको ही मिलती है जिनका बिज़नेस प्रोफाइल अच्छा होता है।

एजेंसी लेने के लिए कंपनी को कैसे संपर्क करे?

  • कंपनी ऑफिस

अगर आप किसी शहर में रहते हो और आपके पास कंपनी का आफिस है जिसकी आप एजेंसी लेना चाहते हो तो आप कंपनी के ऑफिस में जाके बात कर सकते हो।

  • मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव से कांटेक्ट करे

आप कंपनी के मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव से बात कर सकते हो और उन्हें ऐजेंसी लेने के बारे में बता सकते हो।

  • कंपनी की वेबसाइट पर जाए

आप कंपनी की वेबसाइट पर जाके वहा से उनके कांटेक्ट डिटेल्स ले सकते है जैसे ईमेल और फ़ोन नंबर।

आजकल बहुत सारी कंपनियों की वेबसाइट पर (Become A Partner) का ऑप्शन होता है, तो आप वहां से भी अप्लाई कर सकते हो।

एजेंसी बिज़नेस में प्रॉफिट कितना होता है?

एजेंसी बिज़नेस के अंदर हर कंपनी का अलग अलग मार्जिन होता है, यह आप पर निर्भर करता है कि आप किस कंपनी की एजेंसी ले रहे हों।

लेकिन अगर हम बात करे एक नार्मल प्रॉफिट की तो 10 प्रतिशत से लेकर 30 प्रतिशत तक प्रॉफिट रहता है।

भारत के अंदर टॉप 10 एजेंसी।

कंपनी नामइंडस्ट्रीनिवेश
SubwayFood and Beverages54-90 Lakhs
Giani’sFood and Beverages10-20 Lakhs
Jawed Habib Hair and Beauty Ltd.Beauty and Wellness20-30 Lakhs
Affinity SalonBeauty and Wellness30-50 Lakhs
InXpressCourier and Delivery5 Lakhs
DTDC Courier and Cargo Ltd.Courier and Delivery50k – 2 Lakhs
 LenskartEyewear30-35 Lakhs
FabIndiaRetail (Fashion)40-50 Lakhs
Kake di HattiFood and Beverage20-30 Lakhs
EuroKidsPre-school Education10-20 Lakhs

Leave a Reply