You are currently viewing Agriculture Business Ideas | गाँव में खेती पर आधारित इस बिज़नेस से होती है लाखो रूपये की कमाई, जाने कैसे
Agriculture Business Ideas

Agriculture Business Ideas | गाँव में खेती पर आधारित इस बिज़नेस से होती है लाखो रूपये की कमाई, जाने कैसे

Agriculture Business Ideas 2022: हमारा भारत गाँव का देश है। और इसमें 70% आबादी गाँव में ही रहती है। और इनके जीवन यापन का मुख्य साधन कृषि (Agriculture) ही है। कोरोना काल में जहाँ सारे बिज़नेस और नौकरी बंद पड़ गया था, वही कृषि में तीन गुना उत्पादन हुआ था। इस चीज़ को देखते हुए अब बहुत सारे कंपनी कृषि के छेत्र में आगे बढ़ने लगे है, और नए नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो चूका है। 

बाजार में जो भी प्रोडक्ट दीखते है जैसे की खाद्य पदार्थ, सौँदर्य, औषधि इत्यादि इन सबके लिए कच्चे माल कृषि से ही मिलते है। आपके लिए सबसे बड़ा उदाहरण है रामदेव बाबा की पतंजलि। इसके सारे प्रोडक्ट्स के लिए जो भी कच्चा माल चाहिए वो कृषि से ही मिलता है। तो आप सोच सकते है की कृषि के छेत्र में कितना ज्यादा सुनहरा मौका है बिज़नेस करने का। 

तो अगर आप भी गाँव में रहते है या फिर कृषि छेत्र में बिज़नेस करना चाहते है। तो इस पोस्ट में मैं आपको कुछ ऐसे खेती पर आधारित बिज़नेस आइडियाज (Agriculture Business Ideas) के बारे में बताऊंगा, जिसे आप कर के महीने का लाख रूपये आसानी से कमा सकते है।  

Agriculture Business Ideas 2022: कृषि पर आधारित ये बिज़नेस आज ही शुरू करे 

अगर आपने मन बना लिया है, की कृषि के छेत्र में आपको बिज़नेस शुरू करना है। तो कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। इसमें सबसे पहली जरूरत होती है, की आपके पास कुछ जमीन हो। और शुरुआत करने के लिए निवेश की पूंजी। क्युकी कोई भी बिज़नेस शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी पूंजी लगनी पड़ती है। और जब मुनाफा होने लगता है फिर आप आसानी से अपने बिज़नेस को बड़े स्तर पर ले जा सकते है। 

इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपके लिए कुछ ऐसे खेती वाले बिज़नेस आइडियाज (Farming Business Ideas) लेकर आया हूँ, जो काफी कम कीमत पर शुरू हो सकते है। और मुनाफा लाखों में दे सकता है। तो चलिए देखते है की वो कौन से बिज़नेस आइडियाज (Business Ideas) है। 

मशरूम की खेती (Mushroom Farming Business)

मशरुम खाना बहुत लोगो को पसंद होता है, और ये काफी स्वास्थ्यवर्धक भी है। बड़े बड़े रेस्टुरेंट, होटल, ढाबा, या हमारे घरों में भी मशरुम के अनेको प्रकार के व्यंजन बनते है। और ये काफी महंगा भी मिलता है। इसकी मांग काफी ज्यादा रहती है बाजार में। 

तो आप मशरूम की खेती कर के इसका व्यापार कर सकते है और काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते है। मशरुम एक तरह का फफूंद होता है, जिसे उगाने के लिए किसी जमीन की जरूरत नहीं है। आप इसे छोटे से कमरे से भी शुरू कर सकते है। बस ध्यान रखना है की कमरा पूरी तरह से अँधेरा हो और इसका तापमान भी सामान्य से कम रहे। एक छोटे से कमरे और कम लागत में आप मशरुम का व्यापार शुरू कर सकते है। 

इसकी मांग की वजह से इसकी कीमत बाजार में काफी ज्यादा रहती है। ये 300 से 500 रूपये किलो बिकता है। ये आपके लिए सबसे अच्छा बिज़नेस आईडिया (Best Business Idea) है। 

एलोवेरा की खेती (Aloe Vera Farming Business)

एलोवेरा को चमत्कारी पौधा कहा जाता है। इसमें बहुत सारे औषधीय तत्व मौजूद रहते है। जिसकी वजह से इसकी मांग दिन प्रति दिन बाजार में बढ़ते ही जा रही है। इसका सबसे ज्यादा उपयोग सौँदर्य था स्किन (Skin) की बिमारियों को दूर करने के लिए किया जाता है। इसके अंदर के पल्प (Pulp) को निकल कर Direct चेहरे पर भी लगाया जाता है। हमारे घरों में औरते इसका ज्यादा उपयोग करती है। हर घर में एलोवेरा का पौधा मिलना आम बात है। 

इसीलिए एलोवेरा की खेती (Aloe Vera Farming) कर के आप काफी ज्यादा मुनाफा कमा सकते है। इसके लिए आपके बस एक बीघा जमीन होना चाहिए। बाकि इसमें सिर्फ 5000 की लागत से आप 2500 पौधे ऊगा सकते है। और इसमें 5 से 6 बार पानी की जरूरत होती है। इससे कमाने के अनेकों तरीके है। आप इसका पौधा डायरेक्ट बेच सकते है एक नर्सरी खोल कर। आप इसका पल्प निकाल कर इसका एलोवेरा जेल बना कर बेच सकते है। और एलोवेरा जूस (Aloe Vera Juice) भी बना सकते है। जेल और जूस के लिए आपको एक प्रोसेसिंग यूनिट (Processing Unit) बनानी पड़ेगी जिसमे 5 लाख तक का खर्च आ सकता है। 

या फिर आप दूसरे कम्पनीज जो जेल या जूस का व्यापार करती है उन्हें आप अपना एलोवेरा का पौधा ऊँचे कीमत पर बेच सकते है। इससे आप महीने का लाखो रूपये कमा सकते है। ये सबसे ज्यादा और अच्छा बिज़नेस आईडिया (Good Business Idea) है। 

टमाटर की खेती (Tomato Farming Business)

टमाटर के बिना तो सब्जी का स्वाद ही नहीं पता चलता है। हर एक भारतीय व्यंजन में टमाटर का होना अति आवश्यक है। इसके अलावा टमाटर  खाना हम सभी को पसंद होता है। और इसका उपयोग इतने बड़े लेवल पर होता है की इसकी मांग बाजार में बानी रहती है। कभी कभी तो इसके कमी के कारण बाजार में टमाटर 100 रूपये किलो तक बिकना शुरू हो जाता है। 

तो अगर आप गाँव में टमाटर की खेती कर के उसका बिज़नेस शुरू करते है, तो आप महीने का लाखों रूपये आसानी से कमा सकते है। टमाटर को बाजार में बेचने के बहुत से तरीके है। आप इसे सब्जी मंडी में सीधा बेच सकते है। या फिर बड़ी बड़ी कम्पनिया जो की टोमेटो सॉस बनाती है, उन्हें ऊँचे कीमत पर बेच सकते है। या फिर खुद का प्रोसेसिंग यूनिट बनाकर आप खुद का टोमेटो सॉस (Tomato Sauce) का ब्रांड बना सकते है, या फिर टोमेटो प्यूरी (Tomato Puree) भी बना सकते है , 

टोमेटो जूस का भी व्यापार कर सकते है। इससे आप बहुत जल्दी ही इतना ज्यादा मुनाफा कमा सकते है की आप सोच भी नहीं सकते है। ये आपके लिए एक सफल बिज़नेस आइडियाज (Successful Business Ideas) साबित हो सकता है। 

आलू की खेती (Potato Farming Business)

आलू के बारे में क्या कहना, इन्हे तो सब्जियों का राजा कहा जाता है। और इसके बिना खाना तो जैसे नामुंकिन सा है। तो इसका महत्व तो आप खूब समझ सकते है। और इसके इतने सारे व्यंजन बनते है की हर एक खाने में आलू का होना तो जैसे जरूरी सा हो गया है। 

तो अगर आप आलू की खेती कर के इसका बिज़नेस करते है, तो आप बहुत जल्दी ही महीने का लाख रूपये तो आसानी से कमा सकते है। इसको आप सीधे सब्जी मंडी में बेच सकते है। बड़े बड़े होटल, रेस्टुरेंट, ढाबा में भी बेच सकते है। बड़ी बड़ी चिप्स और बिस्कुट की कंपनी को बेच सकते है।

अगर आप चाहे तो खुद का चिप्स बनाने का बिज़नेस (Potato Chips Making Business) भी खोल सकते है। जिससे आप एक एक आलू को 10 रूपये में बेच सकते है। एक चिप्स के पैकेट के सिर्फ एक ही आलू होता है बाकि तो हवा ही होता है और कीमत 10 रूपये। तो आप खुद ही सोच लीजिये की आप इससे कितना ज्यादा मुनाफा कमा सकते है। खेती के बिज़नेस में सबसे ज्यादा मांग आलू की रहती है।   

रजनीगंधा की खेती (Rajnigandha Farming Business)

रजनीगंधा एक तरह का फूल है, जिसकी सुगंध काफी मनमोहक होती है। और ये ज्यादातर फरवरी, मार्च के महीने में होता है। इसका उपयोग सबसे ज्यादा शादी में सजावट, गिफ्ट में बुके के लिए,और परफ्यूम बनाने में होता है। किया जाता है। ये बाजार में काफी महंगा बिकता है। और इसे काफी लोग पसंद करते है। तो अगर आप सबसे जायदा मुनाफा वाला बिज़नेस (Most Profitable Business) करना चाहते है तो रजनीगंधा का बिज़नेस आपके लिए सबसे अच्छा बिज़नेस है। 

इसके फूल को आप बाजार में सीधा बेच सकते है। ये 45 से 60 दिनों के भीतर तैयार हो जाता है। और सरकार भी रजनीगंधा की खेती करने वाले किसान को 50% सब्सिडी भी देती है। तो अगर आपके पास थोड़ा सा जमीन है, और उसमे आप काम समय में अच्छा मुनाफा कामना चाहते है, तो रजनीगंधा का खेती करना आपके लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद है। इस बिज़नेस को आप बड़े लेवल पर कर के महीने का लाखों रूपये कमा सकते है। 

तो दोस्तों अगर आप भी कृषि में रूचि रखते है और खेती पर आधारित बिज़नेस आइडियाज (Agriculture Business Ideas) खोज रहे है तो इनसभी खेती वाले बिज़नेस आइडियाज को आप जरूर करे। इससे आपको काफी अच्छा मुनाफा होगा। और आप जल्दी ही महीने का लाख रूपये तक कमा सकते है। बाकि इसमें सफलता आपके मेहनत और बिज़नेस की समझ पर निर्भर करती है। 

आशा करता हूँ की आपको ये बिज़नेस आइडियाज (Business Ideas) पसंद आये होंगे। आप इस बिज़नेस आइडियाज को शेयर जरूर करना। 

Leave a Reply