मार्केटिंग कैसे करे | मार्केट रिसर्च कैसे करे

किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले उसके बारे में जानना बहुत जरूरी होता है, हर बिज़नेस की मार्किट अलग होती है, किसी भी बिज़नेस को करने से पहले आपको उसकी मार्किट को समझना पड़ेग।

आइये जानते है मार्केटिंग कैसे करे, और मार्केट रिसर्च कैसे करे।

Table of Contents

मार्केटिंग कैसे करे | मार्केट रिसर्च कैसे करे

1. बिज़नेस की इंडस्ट्री को समझे (Understand Your Business Industry)

किसी भी बिज़नेस को करने से पहले उसकी इंडस्ट्री को समझना बहुत जरूरी होता है, आप जिस भी इंडस्ट्री मे मे बिज़नेस कर रहे है या करना चाहते है सबसे पहले उस इंडस्ट्री को समझे।

आइये जानते है आप अपने बिज़नेस की इंडस्ट्री को कैसे समझ सकते है।

  • सबसे पहले इंडस्ट्री का ट्रेंड देखे
  • इंडस्ट्री की मार्केट वैल्यू को देखे
  • कंपीटिशन को देखे
  • इंडस्ट्री मे पिछले 5 सालो मे क्या बदला ये देखे

आप उपर दिए गए पॉइंट की मदद से अपनी इंडस्ट्री को समझ सकते है।

2. कंपीटिशन को देखे (Competitor Analysis)

अगर किसी भी काम के बारे मे अच्छे से जानना है तो उन लोगों को देखे जो उस काम को पहले से ही कर रहे है। अगर आप अपने बिज़नेस को अच्छे से समझना चाहते है तो अपने कंपीटिशन को देखे, देखे की वे क्या कुछ नया कर रहे है और क्या उनकी रणनीति है।

3. गूगल एड (Use Google Ads)

अगर आपको कुछ भी जानना है तो बस गूगल पर सर्च कर वो आपको मिल जायेगा। गूगल का एक प्रोडक्ट है गूगल एडवर्ड जिस पर आप अपने बिज़नेस के लिए एड चला सकते है।

अगर आप अपने बिज़नेस के बारे मे रिसर्च करना चाहते है तो गूगल एडवर्ड एक बहुत अच्छा माध्यम हो सकता है, गूगल एडवर्ड्स के तहत आप एड चला रहा अपने ग्राहक की जरूरत को समझ सकते है।

4. अपनी ताकत को पहचाने (Know Your Strength)

अगर आप किसी काम को अच्छे से करना चाहते है तो सबसे पहले आपको अपनी ताकत और कमजोरी का पता होना चाहिए। बिज़नेस शुरू करने से पहले अपनी ताकत को पहचाने, देखे की आप क्या चीज़ अच्छे से कर सकते हो।

5. बिज़नेस के रिस्क को कैलकुलेट करे (Calculate Risk)

हर किसी काम मे अलग अलग रिस्क होता है, किसी काम मे काम रिस्क होता है तो किसी काम मे ज्यादा। अपने बिज़नेस के रिस्क को कैलकुलेट करे, जाने की इस बिज़नेस को करने मे कितना रिस्क है।

अगर आप यह नही जानते कि इस बिज़नेस को करने मे कितना रिस्क है तो आप उस बिज़नेस मे आने वाली समस्या का सामना नही कर सकते। इसीलिए सबसे पहले अपने बिज़नेस के रिस्क को कैलकुलेट करे।

6. मार्केट में कमियों को पहचानें (Identify Gaps In The Market)

हर किसी मार्केट के अंदर कुछ ना कुछ गैप जरूर होता है, आप जिस भी मार्केट में हो उस मार्केट मे गैप पहचानने की कोशिश करे। देखे की इस मार्केट मे ऐसी कोनसी चीज़े है जिसमे गैप है और आप कर सकते है।

7. वित्तीय जानकारी प्राप्त करें (Get Financial Information)

पैसा कमाना और उसको संभालना दोनों अलग अलग बाते है, सबसे पहले पैसे की प्रकिर्या को समझे। जब तक आपको पैसे की समझ नही होगी आप अपने बिज़नेस को भी अच्छे से नही चला सकते, देखे की आपको पैसा कहा, कैसे, और कब लगाना चाहिए। हमेशा पैसे को सही जगह लगाए।

8. अपने ग्राहक को ढूंढे (Identify Your Customer)

किसी भी बिज़नेस के लिए उनके ग्राहक बहुत मायने रखते है, अगर आप यह ही नही जानते की आपका ग्राहक कोन है तो आप बिज़नेस कैसे कर सकते है।

सबसे पहले अपने ग्राहक को ढूंढे, देखे की आपके बिज़नेस के लिए कोनसा ग्राहक सही है, कहा वो मिलेंगे, क्या वो पसंद करते है, ये सभी चीज़े आपको देखनी होगी।

9. गोल्स सेट करे (Set Your Goals)

अगर हमे ये ही नही पता की जाना कहा है तो हम ऐसे ही भटकते रहेंगे। अगर आपको पता है कि जाना कहा है और आपके पास रास्ता भी है तो आप उस जगह आसानी से पहोच सकते है।

इसी तरह बिज़नेस के अंदर गोल्स होते है, आपके अपने बिज़नेस के अंदर कुछ गोल्स सेट करने होगे ताकि आपको एक रास्ता मिल सके और आपको पता हो कि आपको जाना कहा है।

10. आवश्यक सामग्री प्राप्त करें (Obtain Necessary Material)

हर किसी बिज़नेस के अंदर कुछ ना कुछ मटेरियल की जरूरत होती है, हमेशा वोही मटेरियल अपने बिज़नेस के लिए ले जिसकी जरूरत आपको सबसे ज्यादा होती है।

11. प्रोडक्ट और सर्विसेज को अच्छे से समझे (Understand Your Product And Service)

किसी भी बिज़नेस के लिए उसके प्रोडक्ट और सर्विसेज बहुत मायने रखते है, सबसे पहले अपने प्रोडूक्स और सर्विसेस को अच्छे से समझे, अपने प्रोडक्ट और सर्विस की ताकत और कमजोरी को जाने।

12. किस तरह से अपने बिज़नेस को प्रमोट करोगे (Promotional Material To Use)

किसी भी बिज़नेस का प्रोमोशन करना बहुत जरूरी होता है, इसिलिये लिए आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी है की आप किस तरह से अपने बिज़नेस को प्रमोट करोगे।

13. देखे की कौनसी रणनीति काम कर रही है कोनसी नही (Check What May And May Not Work)

जरूरी नही है कि जो हम करे वो चीज़ चलेंगी, देखे की क्या चीज़ काम कर रही है क्या नही। बिज़नेस के अंदर सिर्फ रणनीति काम करती है, देखे की कौनसी रणनीति काम कर रही है कोनसी नही।

14. स्थान जांचें (Check Location)

किसी भी बिज़नेस के लिए जगह बहुत महत्वपूर्ण होती है, देखे की जिस जगह आपका बिज़नेस है क्या वहा अच्छी मार्केट है, क्या उस जगह आपका ग्राहक है। जिस भी जगह आपका बिज़नेस उपस्थित है अगर वहां पर आपके बिज़नेस की मार्केट नही है तो आप को कुछ भी फायदा नही मिलेगा, हमेशा अपने बिज़नेस की जगह वहा रखे जहा आपके बिज़नेस की मार्केट हो।

15. बिज़नेस के लिए एक ग्राफ बनाये (Develop A Chart Or Graph)

अपने बिज़नेस के लिए एक ग्राफ बनाये, अगर आपका बिज़नेस पुराण हैतो शुरू से लेके अब तक की ग्रोथ का एक ग्राफ बनाय और देखे की आपने अब तक कितनी ग्रोथ की है और क्या क्या परेशानी आयी है।

16. अनुसंधान कीमत (Research The Price)

जो भी आपके प्रोडक्ट्स और सर्विस है उनकी कीमत के बारे मे रिसर्च करे, देखे की मार्केट मे पहले से ही उन प्रोडक्ट और सर्विसेज की कितनी कीमत है, और बाकी लोग उन्हें कितनी कीमत मे बेच रहे है।

अगर आपको अपने प्रोडक्ट और सर्विस की सही कीमत का नही पता होगा, तो आप उन उन्हें अच्छी तरह से नही बेच सकते।

17. वितरण के चैनल को समझें (Understand Channel Of Distribution)

अगर आपके बिज़नेस के लिए माल बाहर से आता है तो आपको समझना होगा कि आपका माल कैसे सप्लाई होता है।

18. समझे कि क्या चल रहा है (Know What Is Happening)

अपने आस पास की मार्केट को देखे और समझे कि क्या चल रहा है। मार्केट हर दिन बदलती रहती है तो आपके लिए ये जानना आवश्यक है कि मार्केट मे क्या चल रहा है।

19. अपने कंपेटिट्र्स को ढूंढे (Identify Your Competitors)

अपने कंपेटिट्र्स को ढूंढे, देखे की मार्केट में पहले से ही ये बिज़नेस कोन कर रहे है। अपने कंपेटिट्र्स को समझे कि वह इस बिज़नेस को कैसे कर रहे है क्या रणनीति वह अपना रहे है कोनसी ऐसी चीज़ है जो आप उनसे अलग कर सकते है।

20. ग्राहक की जरूरत को समझे (Understand Customer Needs)

अपने ग्राहक की जरूरत को समझे, देखे की आपके ग्राहक को किस चीज़ की अधिक आवश्यकता है। किसी भी बिज़नेस के लिए ग्राहक को समझना बहुत आवश्यक होता है, आप अपने ग्राहक की जरूरत को समझने के लिए सर्वे कर सकते है, या फिर आप अपने कंपटीटर को भी देखे सकते है।

Leave a Reply