How To Start A Business in Hindi | बिजनेस कैसे शुरू करे?

How To Start A Business in Hindi-एक समय था जब भारत दुनिया का सबसे आमिर देश हुआ था लेकिन विदेशी आक्रांताओ ने भारत को काफी लूटा जिसकी वजह से भारत आजादी तक काफी गरीब हो गया। लेकिन अब समय बदल रहा है और भारत की इकोनामी तेजी से विरोध कर रही है जिसका मुख्य कारण भारत के व्यवसाय है। वर्तमान समय में भारतीय कम्पनिया विदेशी कम्पनियो को तेजी से टक्कर दे रही हैं।

लोगो को अब यह समझ आ रहा हैं की केवल नौकरी ही रोजगार प्राप्त करने का जरिया नहीं है बल्कि बिजनेस से भी अच्छा पैसा कमाया जा सकता है। अगर आप भी बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हो तो यह लेख पूरा पढ़े क्युकी इस लेख में हम आपको ‘बिजनेस कैसे शुरू करे’ (How To Start A Business in Hindi) के विषय की पूरी जानकारी देने वाले हैं।

एक बेहतरीन नौकरी प्राप्त करने से कही ज्यादा मेहनत लगती हैं एक बिजनेस को शुरू करने और उसे सफल बनाने में। अक्सर आपने लोगो को कहते हुए सुना होगा की बिजनेस उन्हें 9 से 5 की जॉब से छुटकारा देता हैं लेकिन असलियत यह हैं की बिजनेस में आपको केवल 9 से 5 नहीं बल्कि इससे कही अधिक समय देना होता है जब तक की अपना बिजनेस सफल होकर ऑटोमेशन मोड पर नहीं चला जाता।

लेकिन यह बात भी पूरी तरह सत्य हैं की जो शानदार और प्रतिभाशाली जीवन आपको एक बिजनेस दे सकता है उसकी उम्मीद नौकरी से नहीं की जा सकती हैं। किसी बड़ी कम्पनी में काम करके भी लोग उतना नहीं कमा पाते जितना की एक सामान्य सफ बिजनेस करने वाला कमा लेता हैं। यह बात लोगो को समझ आने लगी हैं और यही कारण हैं की भारत में वर्तमान समय में बिजनेस की एक लहर सी चल रही हैं।

हर कोई बिजनेस शुरू करना चाहता हैं। लेकिन इस बात की जानकारी कम ही लोगो को होती हैं की आखिर ‘बिजनेस कैसे शुरू करे’? अगर आप भी बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं तो इसके लिए आपको Step-by-Step काम करना होगा। इस लेख में हम आपको How To Start A Business in Hindi की Step by Step पूरी जानकारी दे रहे हैं, जो कुछ इस प्रकार हैं:

How To Start A Business in Hindi | बिजनेस कैसे शुरू करे?

1. सबसे पहले एक बिजनेस आईडिया ढूंढे

बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे ज्यादा कुछ जरुरी हैं तो वह है एक बिजनेस आईडिया! एक बेह्तरीनं बिजनेस आईडिया बिजनेस शुरू करने के लिए जरूरी होता हैं। मार्केट में हर क्षेत्र में काफी कॉम्पिटिशन हैं तो ऐसे में अगर आप मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आपको कोई ऐसा आईडिया खोजना होता जिसमे आप अच्छी सेल भी कर सको और आपको अच्छा मार्जिन भी मिले। इस तरह से आप बिजनेस में अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हो।

2. बिजनेस आईडिया से जुड़ी पूरी रिसर्च करे

कई बार बिजनेस आईडिया मिलने पर उस पर तुरंत काम करना शुरू कर देते है और बाद में उन्हें केवल घाटा सहन करना पड़ता हैं। ऐसे में अगर आप भी किसी बिजनेस आईडिया में रूचि रखते हो तो जरुरी हैं की आप उस आईडिया से जुडी हुई पूरी रिसर्च करे। आपको हर चीज का सटीक रूप से आकलन करना होगा क्युकी जोश में शुरू किया गया काम अक्सर घाटा देता हैं। ऐसे में अपने बिजनेस आईडिया से जुडी पूरी रिसर्च करे।

3. बिजनेस प्लान तैयार करे

बिजनेस Idea ढूंढने और उस पर Market Research करने से ही काम नहीं चलता। इसके बाद ‘बिजनेस कैसे शुरू करे’ का एक महत्वपूर्ण स्टेप आता हैं जो हैं Business Plan तैयार करना। Business Plan तैयार करने से तात्पर्य है की आप अपने Business के लिए एक मॉडल तैयार करना जो साफ कर की अपका बिजनेस कैसा होगा, कितनी इन्वेस्टमेंट पर कितना प्रॉफिट देगा और आप इसे कैसे बड़ा बनाओगे आदि।

4. व्यवसायिक इकाई का चुनाव करे

बिजनेस कैसे शुरू करने की प्रक्रिया में एक महत्वपूर्ण कदम होता हैं व्यवसायिक इकाई का चुनाव करना। व्यवसाई इकाई कई तरह की होती है जैसे की अगर आप अकेले कोई कम्पनी या बिजनेस शुरू करना चाहते हो तो Sole Proprietorship व्यवसायिक इकाई का चयन कर सकते हो और अगर आप पार्टर्नशिप में बिजनेस शुरू कर रहे हो तो आप Partnership Firm इकाई का चयन कर सकते हो।

जानकारी के लिए बता दे की सामान्य तौर पर व्यवसाई इकाई 6 तरह की होती हैं, जो इस प्रकार हैं:

  • Sole Proprietorship
  • One-Person Company
  • Partnership
  • Private Limited Company
  • Limited Liability Partnership
  • Public Limited Company

अगर आप बिजनेस शुरू करना चाहते हो तो आपको उसके लिए इनमे से कोई व्यवसायिक इकाई चुननी होगी। इनकी पूरी जानकारी आपको इंटरनेट पर आसानी से मिल जाएगी।

5. सभी जरूरी रजिस्ट्रेशन करे और लाइसेंस ले

आप जिस भी बिजनेस आईडिया पर बिजनेस शुरू करने वाले हो, आपको पता करना होगा की उस पर काम शुरू करने से पहले आपको कौन-कौन से लाइसेंस लेने होंगे। इसकी पूरी जानकारी लेने के बाद आपको अपने बिजनेस को जरुरी सरकारी ऑथोरिटीज से लाइसेंस लेना होगा और अपने बिजनेस को रजिस्टर करना होगा। अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपको बाद में विभिन्न समस्याए झेलनी पड़ सकती हैं।

6. अपने ब्रांड को ट्रेडमार्क करे

‘बिजनेस कैसे शुरू करे करने की प्रक्रिया में एक महत्वपूर्ण कदम होता हैं अपने ब्रांड को ट्रेडमार्क करना। अगर आप अपने ब्रांड या फिर कहा जाये तो बिजनेस को ट्रेडमार्क नहीं करते और आपका बिजनेस लोकप्रिय होने लगता हैं तो कई छोटी बड़ी कम्पनिया आपकी तरफ आकर्षित होकर आपके जैसा ही अपना बिजनेस शुरू कर सकती हैं। आपका नाम चोरी हो सकता हैं और लोगो भी। ऐसे में अपने बिजनेस को ट्रेडमार्क करना जरूरी होता हैं।

7. इन्वेस्टमेंट इकट्ठा करे

जैसा की हम सभी भली भांति जानते हैं की कोई भी बिजनेस बिना पैसो के ना तो शुरू होता हैं और ना ही चल पाता हैं। ऐसे कई इंटरनेट से संबंधित बिजनेस हैं जिनमे सेवाए देकर पैसा कमाया जाता है और उनमे ना के बराबर निवेश लगता हैं लेकिन अगर आप एक ब्रांड बनाना चाह रहे हैं तो आपको पैसा इन्वेस्ट करना ही होगा। ऐसे में या तो आपके पास इन्वेस्टमेंट होनी चाहिए या फिर आपको लोन और फंडिंग आदि के द्वारा इन्वेस्टमेंट इकट्ठा करनी होगी।

बिजनेस शुरू करे

एक बार जब आप अपने बिजनेस आईडिया को बिजनेस में बदलकर रजिस्टर और ट्रेडमार्क कर दे और उसके बाद उसे बिजनेस के लिए इन्वेस्टमेंट भी इकट्ठा कर ले तो उसके बाद आपका काम केवल अपने बिजनेस आइडिया को एग्जीक्यूट करना अर्थात उसे बिजनेस में बदलकर प्रॉफिट कमाना होता है। इन्वेस्टमेंट मिलने के बाद अगला कदम बिजनेस शुरू करके प्रोफिट कमाना होता है।

किसी भी बिजनेस में शुरुआत में आपको कमाने के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ेगी लेकिन धीरे-धीरे जब आपका बिजनेस लोकप्रिय होता है और लोग आपके बिजनेस के बारे में जानने लगते हैं तो आपकी सेल्स और आपका प्रॉफिट दोनों ही बढ़ने लगता है। इसके अलावा जब आपको बिजनेस की नॉलेज होने लगती है तो आपको यह भी पता चलने लगता है कि आप कैसे अपने प्रोडक्ट की कॉस्ट को कम कर सकते हैं और मार्जिन बढ़ा सकते हैं जिससे आप अधिक मुनाफा कमा पाते हैं।

निष्कर्ष

वर्तमान समय में भारत में जैसे बिजनेस शुरू करने की एक लहर चल रही है। हर दूसरा व्यक्ति बिजनेस शुरू करना चाहता है लेकिन लोगों को इस बात की जानकारी नहीं रहती कि आखिर वह बिजनेस कैसे शुरू करें (How To Start A Business in Hindi) और यही कारण हैं की अधिकतर लोग केवल सोचकर ही रह जाते हैं। यही कारण है कि हमने यह लेख तैयार किया है जिसमें हमने ‘बिजनेस कैसे शुरू करें’ के विषय पर पूरी जानकारी आसान भाषा में देने की कोशिश की हैं।

Leave a Reply