जाने बिज़नेस बढ़ाने के 20 तरीके | Business Badhane Ke Tarike

जैसा की हम जानते है हर कोई अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाना चाहता है, लेकिन जब बात आती है की बिज़नेस को कैसे आगे बढ़ाये तो बहुत सारे लोग नहीं जानते की बिज़नेस को कैसे बढ़ाये।

आज हम आपको बिज़नेस बढ़ाने के 20तरीके (Business Badhane Ke Tarike) बताएंगे जिन्हे आप अपने बिज़नेस में लागु कर के अपने बिज़नेस को आसानी से बढ़ा सकते हो।

Table of Contents

जाने बिज़नेस बढ़ाने के 20 तरीके | Business Badhane Ke Tarike

1. अपने आईडिया को लिख ले (Put Your Idea Into Writing)

अपने आईडिया को राइटिंग में बदले, जैसा कि हम जानते है, दिमाग मे चीज़े कुछ और होती है और लिखने पर कुछ और, तो इसीलिए अपने आईडिया को लिख ले। देखे की आपको इस बिज़नेस को करने के किन किन चीज़ों की आवश्यकता है, और आप इसे अच्छे से कैसे कर सकते है।

2. लोकल बिज़नेस से मिले (Meet With Local Business)

जैसा की हम जानते है हर बिज़नेस का कोई ना कोई कंपटेटिट्र्स होता है, और हर शहर में लोकल बिज़नेस भी होते है।

आप लोकल बिज़नेस से मिले औऱ उनसे जाने की वे कैसे बिज़नेस को कर रहे है, उनसे जाने और देखो की आप अपने बिज़नेस को कैसे सफल बना सकते है।

3. ग्राहक ढूंढे (Identify Your Customer)

किसी भी बिज़नेस के लिए उसका ग्राहक बहुत जरूरी होता है, अगर आपको नही पता की आपका ग्राहक कोन है, तो सबसे पहले उसे ढूंढे।

सही प्रोडक्ट के लिए सही ग्राहक ढूंढना ये बिज़नेस के लिए सबसे अच्छी सफलता की सीडी होती है।

4. पैसे का हिसाब रखे (Manage Your Finance)

बहुत सारे बिज़नेस ऐसे होते है, जो अपने पैसे को सही से मैनेज नही कर पाते है, जिसकी वजह से वो बिज़नेस के अंदर फैल हो जाते है। बिज़नेस के अंदर पैसे का बहुत बड़ा रोल होता है, इसीलिए अपने पैसे को हमेशा सही जगह ख़र्चे। अपने बिज़नेस के अंदर पैसे का पूरा हिसाब रखे।

5. प्रोजेक्ट ग्रोथ (Project Growth)

हर बिज़नेस के अंदर किसी ना किसी प्रोजेक्ट पर काम होता रहता है, आप जिस भी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हो देखे की उस प्रोजेक्ट में आपने कितनी ग्रोथ की है, और कितनी आपको करनी है।

6. इन्वेस्टमेंट को सिक्योर बनाने (Secure Your Investment)

अपनी इन्वेस्टमेंट को सिक्योर बनाने की कोशिस करे, इन्वेस्टमेंट बिज़नेस के अंदर एक बहुत बड़ा रोल निभाती है।

7. इन्वेंट्री मैनेज करे (Manage Your Inventory Efficiently)

अगर आप कोई ऐसा बिज़नेस कर रहे है, जिसमे आपको इन्वेंट्री मैनेज करने की जरूरत होती है, तो इन्वेंट्री को अच्छे से मैनेज करे, देखे की कोनसा माल कहा से आ रहा है, और कितने माल की जरूरत है।

8. अपनी भर्ती पर ध्यान दें (Focus On Your Hiring)

अगर आपने अपने बिज़नेस के अंदर सही आदमी को नही रखा है, तो आपका बिज़नेस आगे नही बढ़ सकता। किसी भी बिज़नेस को बढ़ाने में जो उस बिज़नेस के अंदर लोग काम करते है उनका बहुत बड़ा योगदान होता है।

अपने बिज़नेस के अंदर उन्ही लोगो को रखे, जो आपके साथ कंधे से कंधा मिला कर चल सके। और जो अपने काम को अच्छे से समझ सके।

9. बिज़नेस लाइसेंस ले (Get Business License)

बहुत सारे बिज़नेस आज भी ऐसे है, जो बिना लाइसेंस के चल रहे है, जो आगे चल कर उनके बिज़नेस के लिए यह चीज़ सही नही है। आप सबसे पहले अपने बिज़नेस के लिए एक लाईसेंस ले ताकी आपको अपना बिज़नेस चलाने में कोई समस्या ना हो।

10. स्टे संगठन (Stay Organization)

अपने काम पर अड़े रहो, बहुत सारे लोग ऐसे होते है, जो अपने बिज़नेस को लंबे समय तक नही चला पाते है, वो अपने बिज़नेस को कुछ समय के बाद बंद कर देते है, क्योंकि वो बिज़नेस में आने वाली समस्याओं का सामना नही कर पाते।

11. जिमेदारियो को बाट दे (Delegate Responsibility)

आप किसी एक व्यक्ति पर जारी जिम्मेदारी नही डाल सकते है, इसीलिए अपने बिज़नेस के अंदर सभी कर्मचारियों की जिमेदारियो को बाट दे, ताकि वे अपने काम को अच्छे से कर सके।

12. कर्मचारी प्रमोशन (Employee Promotion)

हर कर्मचारी चाहता है कि उसकी कंपनी उसे प्रमोशन दे, बहुत सारे बिज़नेस होते है, जो अपने कर्मचारियों को प्रमोट नही करते है जिसकी वजह से बहुत सारे कर्मचारी वह वहा से अपनी नौकरी छोड़ देते है।

अपने कर्मचारियों को नए नए अवसर प्रदान करे, उन्हें समय के साथ प्रमोट करे, ताकि कर्मचारी बिज़नेस के अंदर टिके रहे।

13. नेटवर्क बनाये (Make Network)

अपना नेटवर्क स्ट्रांग करे, हमने अक्सर देखा है कि बिज़नेस के अंदर किसी ना किसी की मदद की जरूरत पड़ती रहती है। इसीलिए अपना एक अच्छा से नेटवर्क बनाये, लोगो के साथ जुड़े और लोगो को अपने साथ जोड़े।

14. प्रस्ताव संदर्भ (Offer Reference)

बिज़नेस के अंदर जो कर्मचारी होते है, उनके जान पहचान वालो को अपने बिज़नेस के अंदर अवसर प्रदान करे, ताकि आपके बिज़नेस की एक ब्रांड वैल्यू बनी रही।

15. क्वालिटी पर फोकस रखे (Focus On Quality)

जैसे कि हम जानते है, हमरा ग्राहक हमे क्वालिटी के लिए ही पैसे देता है, इसीलिए हमेशा क्वालिटी पर फोकस रखे।

क्वालिटी ही एक ऐसी चीज़ है, जिससे आप अपने ग्राहकों की संख्या बड़ा सकते है।

16. योजना बनाए (Make Business Plan)

जैसा की हम जानते है कोई भी बिज़नेस बिना योजना के आगे नहीं बढ़ सकता है, बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए हमे योजना बनानी बहुत ही जरूरी होती है।

अगर आप अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाने की सोच रहे हो तो आपको पहले से ही योजना बनानी पड़ेगी इसीलिए अपने बिज़नेस के अंदर यजना बनाए।

17. फाइनेंस (Finance)

जैसा की हम जानते है हर बिज़नेस के अंदर फाइनेंस कितना आवश्यक होता है, अगर किसी बिज़नेस के अंदर अच्छे से पैसो को मैनेज नहीं किया जायेगा तो वह बिज़नेस जायदा दिन तक नहीं चल पायेगा।

इसीलिए अपने बिज़नेस के अंदर फाइनेंस को अच्छे से मैनेज करे, देखे की कितना पैसे खा खर्च हो रहा हो, और आपके बिज़नेस के अंदर पैसा कहा कहा से आ रहा है।

18. अपने बिज़नेस का विश्लेषण करें (Analyze Your Business)

अपने बिज़नेस के प्रदर्शन की विश्लेषण करने से आपको अपने विकास की गति के बारे में प्रत्यक्ष जानकारी मिलती है, इसीलिए समय के साथ साथ अपने बिज़नेस का विश्लेषण करे।

सबसे पहले अपने बिज़नेस की बिक्री का विश्लेषण करे, देखे की आपका कितना माल बिक रहा है।

रुझानों को देखें, क्या यह स्वस्थ है? आपकी बिक्री कितनी तेजी से बढ़ रही है? आप उस वृद्धि का क्या श्रेय देते हैं?

बिज़नेस के अंदर विश्लेषण करना बहुत ही आवश्यक है, इसलिए अपने बिज़नेस का समय के साथ साथ विश्लेषण करे।

19. प्रौद्योगिकी में निवेश करें (Invest In Technology)

जैसे-जैसे आप बढ़ते हैं, आपको ऐसी तकनीक की आवश्यकता होगी जो आपके बिज़नेस का समर्थन कर सके।

कुछ ब्रांड एक ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म पर शुरू करते हैं जो मूल बातें प्रदान करता है। फिर, वे एक छत तक पहुँचते हैं। यह अक्सर छोटे व्यवसाय मालिकों को इस बात से अभिभूत कर सकता है कि उनके ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के साथ क्या किया जाए।

क्या वे सीमित समर्थन के साथ प्रबंधन करने का प्रयास करते हैं? या क्या वे एक ऐसे मंच पर स्विच करते हैं जो व्यवसाय को बेहतर ढंग से बढ़ा सकता है।

दोनों में से बाद वाला सही विकल्प है। लेकिन, क्या होगा अगर कोई ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म हो जो इस मुद्दे को शुरू से ही खत्म कर सके?

20. सही लोगो को काम पर रखे (Hire Right People)

किसी भी बिज़नेस के अंदर टीम का बहुत बड़ा रोल होता है, एक टीम ही होती है जो बिज़नेस को आगे बढ़ाने में मदद करती है।
बिज़नेस के अंदर हमेशा सही लोगो को रखे, बिज़नेस के अंदर एक गलत आदमी आपके बिज़नेस को आगे बढ़ने से रोक सकता है। इसलिए हमेशा सही लोगो को रखे, जो आपके बिज़नेस में आपकी बिज़नेस को आगे बढ़ने में मदद कर सके।

Leave a Reply