सब्जी का बिज़नेस कैसे शुरू करे | Vegetable Business Plan In Hindi

Vegetable Business Plan In Hindi-जैसा की हम जानते है भारत के अंदर हर घर में सब्जियों का इस्तेमाल किया जाता है, सब्जियां हमारी रोज की जरूरतों में आती है। कोरोना के बाद अधिक से जायदा चीज़े ऑनलाइन हो चुकी है, और कोरोना वायरस के दौरान सब्जियां खरीदने में बहुत ही परेशानी का भी सामना करना पड़ा। कोरोना के बाद ऑनलाइन बिज़नेस बहुत ही
बढ़ा है।

यह एक बहुत ही अच्छा समय है एक ऑनलाइन बिज़नेस शुरू करने का, अगर आप भी सब्जियों का बिज़नेस शुरू करना चाहते हो तो आज हम आपको बताएंगे की आप सब्जियों का बिज़नेस कैसे शुरू करे

फलों और सब्जियों की मार्किट कितनी बड़ी है?

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, चीन के बाद 94 मिलियन टन वार्षिक उत्पादन के साथ भारत दुनिया में फलों और सब्जियों का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है, तो आप अंदाज़ा लगा सकते है की भारत के अंदर इस मार्किट में बिज़नेस करना कितना फायदेमंद हो सकता है।

सब्जी का बिज़नेस कैसे शुरू करे | Vegetable Business Plan In Hindi

1. मार्किट रिसर्च करे (Market Research)

किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले मार्किट के बारे में रिसर्च करना बहुत ही आवश्यक होता है, इसीलिए मार्किट के बारे में रिसर्च करे। देखे की इस मार्किट में अंदर पहले से ही कितने लोग काम कर रहे है और आपके कंपेटिट्र्स कौन कौन है।

मार्किट रिसर्च के अंदर यह चीज़े देखे।

  • मार्किट डिमांड
  • मार्किट साइज
  • मार्किट एनालिसिस
  • मार्किट ग्रोथ
  • मार्किट ट्रेंड्स

2. बिज़नेस प्लान बनाए (Business plan)

एक बिज़नेस प्लान एक रास्ते की तरह होता है जो आपकी चीज़ों को करने में मदद करता है। बिज़नेस को शुरू करने से पहले एक बिज़नेस प्लान बनाए।

बिज़नेस प्लान के अंदर ये सभी चीज़े लिखे।

  • प्रोडक्ट प्राइस
  • मार्केटिंग तकनीक
  • मार्केटिंग खर्च

3. जगह का चुनाव करे (Choose Location)

इस बिज़नेस के अंदर जगह का बहुत बड़ा रोल है, इस बिज़नेस के अंदर आपको सही जगह का चुनाव करना पड़ेगा, आपको ऐसी जगह इस बिज़नेस की शुरुआत करनी होगी जहा पर लोगो का आना जाना लगा रहता हो या फिर जहा आस पास कोई मार्किट को।

4. डीलर और ब्रांड्स से जुड़े (Connect With Dealers And Brands)

डीलर्स और ब्रांड्स के साथ जुड़े, इस बिज़नेस के अंदर आपको डीलर्स और ब्रांड्स के साथ जुड़ना होगा ताकि आप अपनी सब्जियां काफी जगह पर बेच सको।

5. वेयरहाउस मैनेज करे (Maintain A Proper Warehouse)

जैसा कि हम जानते है हर सब्जियों का खराब होने का एक समय होता है कुछ समय मे बाद सब्जियां खाने के लायक नही होती है। इसीलिए एक प्रॉपर वेयरहाउस को मैनेज करे ताकि आप सब्जियों को खराब होने से बचा सको और उन्हें खराब होने से पहले बेच सको।

6. वेबसाइट बनाए (Plan And Design Your Application)

जैसा कि हम जानते है आजकल चीज़े ऑनलाइन हो चुकी है, इसीलिए आप अपने बिज़नेस को ऑनलाइन भी शुरू करे। अपने बिज़नेस को ऑनलाइन लेके जाने के लिए आपको सबसे पहले एक मोबाइल एप्लीकेशन त्यार करनी होगी जिससे के आपका ग्राहक मोबाइल से ही सब्जियां आर्डर कर सके।

7. रेट लिस्ट त्यार करे (Make A Price List)

जैसा की हम जानते है लोग सब्जिया लेते वक़्त कितना मोल भाव करते है, हर सब्जिया का रेट दिन पर दिन बदलता रहता है इसीलिए एक प्राइस लिस्ट त्यार करे और रोज के रेट के हिसाब से उसे चनगे करे ताकि आपके ग्राहकों को सब्जिया लेने से पहले रेट का पता लग सके।

8. पेमेंट मेथड्स जोड़े (Add Multiple Payment Methods)

जैसा की हम जानते है टेक्नोलॉजी ने बहुत साड़ी चीज़े बदल दी है, आज हम टेक्नोलॉजी की मदद सेओंलिने पेमेंट कर सकते है, इसीलिए अपने ग्राहक को पेमेंट करने के लिए कई ऑप्शन उपलब्ध कराए ताकि आपका ग्राहकों को अच्छी सुविधा मिल सके।

9. ऑनलाइन स्टोर खोले (Launch Your Online Vegetable Store)

अगर आप इस बिज़नेस को ऑनलाइन लेके जाना चाहते हो तो आपका अपना ऑनलाइन स्टोर बनाना होगा ताकि आप आपका ग्राहक पहले सब्जिया ख़रीदने से पहले ऑनलाइन देखे सके।

10. मार्केटिंग (Marketing)

अब बात आती है मार्केटिंग की, जैसा की हम जानते है किसी भी बिज़नेस के लिए मार्केटिंग बहुत ही जरूरी होती है, आप इस बिज़नेस की मार्केटिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से कर सकते हो। ऑफलाइन के अंदर आप पोस्टर छपवा सकते हो और छोटे दुकानदारों से जुड़ सकते हो। अब बात है ऑनलाइन मार्केटिंग की तो ऑनलाइन मार्केटिंग के अंदर आप पेड एडवरटाइजिंग का इस्तेमाल कर सकते हो।

Leave a Reply