Upstox se paise kaise kamaye, आज के दुनिया में पैसा ही सबकुछ है। और आजकल तो लोग आपको इज्जत और सम्मान भी पैसा देख के देते है। इसीलिए इस दुनिया में अगर आपको सुख चैन से अपनी ज़िंदगी जीना है तो पैसा कमाना अतिआवश्यक है। तो अगर आप पैसा कमाना चाहते है, तो आपको इस पोस्ट में सबसे अच्छी जानकारी मिलेगी।
आजकल ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत से साधन हो गए है। और जल्दी से जल्दी आपको ढेर सारा पैसा कमाना है तब तो Trading और Share Marketing सबसे बेस्ट प्लेटफार्म है। तो इस पोस्ट में मैं आपको ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफार्म(Online Trading Platform) के सबसे अच्छे से सफल Apps Upstox के बारे में बताऊंगा। की किस तरह से आप Upstox से घर बैठे लाखों रूपये कमा सकते है। और सबसे अच्छी बात की यहाँ आप पैसे निवेश कर के, बिना एक पैसे निवेश किये भी अच्छी कमाई कर सकते है।
तो चलिए इस पोस्ट में Upstox से पैसा कैसे कमाए, इसके बारे में पूरी जानकारी लेते है।
Upstox क्या है | Upstox से पैसे कैसे कमाए
Upstox भारत का सबसे बेस्ट और विश्वशनीय ट्रेडिंग प्लेटफार्म है। जो आपको ऑनलाइन ट्रेडिंग, म्यूच्यूअल फंड्स, आईपीओ, शेयर निवेश और अन्य प्रकार से स्टॉक निवेश (Stock) की सुविधा प्रदान करता है, वो भी बिलकुल शून्य ब्रोकरेज (Zero Brokeredge) शुल्क पर। तो अगर आप ऑनलाइन ट्रेडिंग(Online Trading), इन्वेस्टमेंट(Invstment), शेयर मार्केट(Share Market) में रूचि रखते है तो ये आपके लिए सबसे अच्छा और आसान प्लेटफार्म है, जिससे आप कम समय में सबसे ज्यादा पैसा कमा सकते है।
ये प्लेटफार्म आपको फ्री में Demat Account खोलने का सुविधा देता है। जहाँ आप अपने पैसे तरह तरह के शेयर(Share), म्यूच्यूअल फंड्स(Mutual Funds), इक्विटी(Equity) इत्यादि में लगा सकते है और ट्रेडिंग(Trading) भी कर सकते है। अगर आप बिज़नेस करते होंगे तो आपको पता होगा ट्रेडिंग के कितने फायदे है।
इसके साथ साथ अगर आप निवेश करने में कोई रूचि नहीं रखते है तो भी आप इसके Application को Download कर के पैसे कमा सकते है।
Upstox Refer and Earn Program क्या है?
अगर आप निवेश करने या ट्रेडिंग में कोई रूचि नहीं रखते है। तब भी आप इस प्लेटफार्म से फ्री में पैसे कमा सकते है। इसके लिए Upstox का Refer and Earn Program सबसे बेस्ट है। इसमें बस आपको अपना Upstox Account खोल के Activate करना होता है, फिर आपको Refer and Earn का एक Option मिलता है। जिसे आप अपने फ्रेंड्स, व्हाट्सप्प ग्रुप्स, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, सगे सम्बन्धी को ये अपना रेफरल लिंक(Referral Link) सेंड कर के उन्हें join करवा सकते है।
जब भी कोई इंसान आपके लिंक से Upstox प्लेटफार्म पर रजिस्टर करता है, तो आपको 300 रूपये बोनस मिलते है। और जब वो अपना पहला निवेश करता है इस प्लेटफार्म पर तो आपको और 300 रूपये Extra मिलते है। मतलब कुल 600 रूपये मिलते है। अगर अगर कोई निवेश नहीं भी करे सिर्फ अकाउंट बना ले तो भी 300 रूपये तो मिलना तय है।
तो इस प्लान से आप सिर्फ इस Refer and Earn कर के आप महीने के अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो। और ये सबसे बढ़िया और आसान तरीका है इस Application से कमाने का।
Upstox पर Account कैसे बनाये?
Upstox से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको एक Demat Account और Trading Account खोलना होगा। जिसके लिए आपका मोबाइल नंबर आपके आधार नंबर से लिंक होना चाहिए। बाकि आगे की प्रक्रिया निचे दिया गया है। आपको सभी Steps ध्यान से पढ़ कर Follow करना है।
- सबसे पहले आपको Upstox की Official website खोलना है।
- फिर आपको Open Account वाले Section पर Click करना है।
- अब आपको अपना E-Mail और Mobile number डालकर Sign Up कर लेना है।
- अब आपको एक OTP मोबाइल पर आएगा। जिसको आपको यहां डालना है, और फिर आगे की प्रिक्रिया पूरी करनी होगी।
- अब आपको अपना Pan Card Details और आधार नंबर डालना है। इसके डालते ही Upstox आपका नाम, पता, और अन्य सभी जानकारी वो खुद ही भर देगा। क्युकी वो सारा डाटा आपके आधार कार्ड से ले लेता है।
- इसके अलावा कुछ जरूरी दस्तावेज की जरूरत होती है। जिसका Scan Copy आपको Upstox पर Upload करना होता है। जिसकी जानकारी आपको निचे दस्तावेज में दी गयी है।
- अब आपको एक हस्ताक्षर करना होगा जिससे की Upstox Broker को आपके अकाउंट से Share Debit करने का Permission मिल जाएगा।
Upstox Account खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज की सूचि
अगर आप भी Upstox Account खोलना चाहते है, तो निचे दिए गए सारे दस्तावेज आपके पास होना जरूरी है। तभी आप आसानी से अकाउंट खोल पाएंगे।
- पहचान प्रमाण पत्र के लिए आपके पास पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर ID इत्यादि होना अति आवश्यक है।
- पता प्रमाण पत्र के लिए आपके पास आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, पासपोर्ट, बिजली बिल होना जरूरी है।
- बैंक प्रमाण के लिए आप कोई भी एक दस्तवेज जमा कर सकते है, जैसे की नई पासबुक, एक चेक जिसमे अकाउंट सम्बंधित सारी जानकारी जैसे की अकाउंट नंबर, IFSC कोड, MICR कोड, आपका नाम होना चाहिए, या फिर अकाउंट का लेटेस्ट स्टेटमेंट।
- उसके अलावा आपको अपने फोटो की डिजिटल कॉपी तथा हस्ताक्षर की फोटो भी अपलोड करना होगा।
- आप अपना आय प्रमाण पत्र भी दे सकते है अगर आपको भविष्य में ट्रेडिंग करना चाहते है तो।
इन सभी दस्तावेज की स्कैन कॉपी आप ऑनलाइन सबमिट करके Signup कर सकते है।
Upstox से पैसे कैसे कमाए ?
Upstox से पैसे कमाने के तीन तरीके है।
- ट्रेडिंग कर के
- Refer and Earn प्रोग्राम से
- Upstox partner Program
Upstox से Trading कैसे करे?
Upstox से Trading करने के लिए सबसे पहले तो आपको अपने मोबाइल में Upstox Application Playstore से Download करना होगा। फिर उसमे अकाउंट बनाना होगा। जिसकी पूरी प्रक्रिया ऊपर दिया गया है। उसके बाद आपको निचे दिए गए तरीको से ट्रेडिंग करना है। ये काफी आसान है।
लेकिन Upstox के ट्रेडिंग प्लेटफार्म से पैसा कमाने के लिए आपको Share Market की काफी अच्छी जानकारी होनी चाहिए। नहीं तो आपको नुकसान भी काफी बड़ा हो सकता है।
Upstox में Watchlist कैसे Create करे?
Upstox में Trading करने के लिए सबसे पहले आपको एक Watchlist Create करना होता है। जिसमे आपको कंपनी के शेयर में होने वाले उतार और चढ़ाव की जानकारी मिलती है। इससे आपको ये पता चल जाता है की कब कंपनी के शेयर गिरते है, ताकि उसी टाइम आप शेयर खरीद सके और जब उनके रेट चढ़े तो उसे बेचकर मुनाफा कमा सकते है।
इसके अलावा आप अन्य बहुत से कंपनी को भी Watchlist में Add कर के सबके Share rates और उनके Up और Down होने की Timing पर नजर रख सकते है। ताकि आपको शेयर खरीदने और बेचने के सही टाइमिंग का पता चल सके। एक साथ बहुत से कंपनी के Watchlist बनाने के लिए सिर्फ आपको Menu Options पर जाकर New Watchlist Create कर के Company Add कर देना है।
Upstox से Stock कैसे खरीद सकते है?
अगर आप कंपनी की Stocks या Shares खरीदना चाहते है Upstox के द्वारा, तो आपको होमपेज के portfolio ऑप्शन पर जाना है, वह क्लिक कर के fund add करना है, और फिर आप किसी भी कंपनी के Shares, उस Fund से खरीद सकते है।
Fund Add करने के लिए आपको Add Fund पर Click कर के दिए गए Payment Method के द्वारा भुगतान कर कर Fund Add कर सकते है।
Upstox से Stocks कैसे और कब बेचे?
किसी भी Stock को बेचने का सही समय तब होता है, जब उसके दर में तेजी आये। जैसे ही Companies के शेयर के भाव शेयर बाजार में बढ़ने लगे आप उसे आसानी से Upstox के माध्यम से बेचकर काफी बड़ा मुनाफा कमा सकते है।
Stocks के भाव की जानकारी आपको Watchlist से मिल जाती है। बाकि बेचने के लिए आप Portfolio के Square Off Option में जाकर Sells Option को Click कर के अपने Stock को Sell कर सकते है।
Upstox से पैसा अपने Account में कैसे ट्रांसफर करे?
Stocks बेचने के बाद जो पैसा आपको मिलता है, उसे आप अपने Bank Account में Withdraw कर सकते है। लेकिन पैसे एक बार में पूरा नहीं आता है। 80% राशि आपको तुरंत मिलता है, और बाकि के 20 % राशि आपको एक दिन बाद मिलता है। बस आपको अपने कमाई हुई राशि के निचे Withdraw का ऑप्शन मिलता है, वहां से आप Withdraw लगा सकते है। 2 दिन के अंदर आपका पैसा आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगा।
नोट: Upstox पर ट्रेडिंग से पैसे कमाने के लिए आपको Share Market की पूरी जानकारी होनी जरूरी है। अन्यथा आपको काफी ज्यादा नुकसान का भी सामना करना पड़ सकता है। और अगर Share और Stocks की जानकारी न हो, तो मैं यही कहूंगा की आप शेयर में पैसे न लगाए। यहां पर सारी जानकारी सिर्फ सुचना के उद्देश्य से दी गयी है।
ट्रेडिंग से पैसे कमाने का तरीका तो आपको समझ में आ गया होगा। अब ये देखते है की किस तरह से आप अन्य तरीके से भी पैसे कमा सकते है।
Upstox Refer and Earn प्रोग्राम से पैसे कैसे कमाए?
Upstox refer and earn Program सबसे अच्छा ऑप्शन है फ्री में पैसे कमाने का। इससे कोई भी इंसान आसानी से बिना एक रूपये लगाए अच्छा पैसा कमा सकता है। इसमें आपको सिर्फ इतना करना है की आपको अकाउंट बना कर अपना Referral Link निकल लेना है। और फिर उसे अपने दोस्तों में, सोशल मीडिया, वेब्सीटेस, और अन्य सभी प्लेटफार्म पर शेयर कर के पैसे कमा सकते है।
हर एक Referral के जो की आपके लिंक से Join करेगा, 600 रूपये मिलेंगे। लेकिन इसमें एक Condition ये है की आपको 300 रूपये तुरंत मिल जाएगा, और बाकि के 300 रूपये जब वो अपना पहला कोई भी ट्रेडिंग करेगा तब। मतलब 300 रूपये Fix मिलना ही है। बाकि ये Referral Amount बढ़ता घटता रहता है।
ये एक सबसे आसान तरीका है Upstox से पैसा कमाने का, बस आपको लोगो को अपने रेफेरल लिंक से ज्वाइन करवाना है।
Upstox Partner Program से पैसे कैसे कमाए?
Upstox Partner Program भी कुछ Refer and Earn की तरह ही काम करता है। लेकिन यहाँ पर आपको Partner Program Join करने के लिए एक 499 रूपये का शुल्क देना पड़ता है। यहाँ पर भी आपको एक रेफेरल लिंक मिलता है। लेकिन इस रेफेरल लिंक से जो भी ज्वाइन करता है उसकी जो भी Earning होगी उसका कुछ हिस्सा आपको Lifetime के लिए मिलेगा।
अगर आपके लिंक से ज्वाइन किया हुआ इंसान यहाँ ट्रेडिंग करेगा और जितना मुनाफा कमायेगा उसका कुछ हिस्सा आपको मिलता रहेगा। और जितने ज्यादा लोग ज्वाइन करेंगे और ट्रेडिंग करेंगे उतना जायदा आपको मुनाफा होगा।
मतलब बिना कुछ किये पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है। और इसमें काफी अच्छा मुनाफा भी होता है।
इस में ज्वाइन करने के लिए आप पार्टनर प्रोग्राम (Upstox Partner Program) ऑप्शन पर क्लिक कर के अपना एक अकाउंट बनाओगे, जिसमे वो सभी दस्तवेजों की जरूरत पड़ेगी जो मैंने ऊपर बताया है। उसके बाद आपका अकाउंट Verify 3 से 5 दिनों में हो जाएगा और आपको उपस्टेक्स पार्टनर प्रोग्राम का Dashboard मिल जाएगा। वहां पर आपको एक रेफेरल लिंक(Referral Link) मिलेगा जिससे आप दूसरों को ज्वाइन करवा कर पैसे कमा सकते है।
Upstox Account खोलने का शुल्क
वैसे तो Upstox Demat Account खोलने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होता है ये बिलकुल फ्री है। लेकिन अलग अलग तरह से Trading Segment के लिए कुछ शुल्क निर्धारित किया गया है। क्युकी बिज़नेस में हर चीज़ फ्री में तो नहीं दिया जा सकता है।
अलग अलग तरह के अकाउंट जैसे की Equity, Derivatives, Trading, IPO, Currency इत्यादि खाता को मैनेज करने के लिए पहले साल आपको कोई भी शुल्क नहीं देना होता है। लेकिन उसके बाद आपको पहली बार 300 रूपये और उसके बाद 150 रूपये का वार्षिक शुल्क लगेगा वो भी GST के साथ।
कमोडिटीज के लिए खता खोलने के लिए आपको 200 रूपये देना होता है। बाकि जितने भी शुल्क है वो रिफंडेबल (Refundable) नहीं होते है। Click to Know All Charges Here.
Upstox के मालिक कौन है?
Upstox 2009 में श्री रवि कुमार और श्री रघु कुमार के द्वारा स्थापित किया गया था। और ये दोनों ही इस कंपनी के मालिक है। आज इस कंपनी में रत्न टाटा और टाइगर ग्लोबल जैसे बड़े बड़े इन्वेस्टर्स है। जिसकी वजह से ये कंपनी भारत का सबसे नंबर 1 ट्रेडिंग कम्पनी बन चुकी है।
Upstox Customer Support
Upstox से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए या अकाउंट से सम्बंधित जानकारी के लिए आप Upstox Customer Care को निचे दिए गए नंबर पर Contact कर सकते है।
91-22-6130-9999
आप चाहे तो उनके Mail भी कर सकते है।
या फिर उनके Upstox App के Chat Support System से उनसे Direct Chat भी कर सकते है।
Upstox App के Alternative कौन कौन से है?
उपस्टेक्स अप्प के बहुत सरे Alternative Google Play Store में मौजूद है। जैसे की Zerodha, Sharekhan, 5paisa Capital इत्यादि | बाकि और भी Application आपको मिल जाएंगे। लेकिन इन सबमें सबसे बेस्ट मुझे Upstox ही लगता है।
Upstox se Paise Kaise Kamaye Conclusion
तो लिखे गए पोस्ट से आपको समझ आ गया होगा की Upstox से पैसे कैसे कमाए। इन तीन तरीको में से आप किसी एक से भी पैसे कमा सकते है। बाकि आपकी मर्ज़ी। इसमें लिखे सभी जानकरी से आपको एक आईडिया मिल जाएगा। और कोई भी जानकारी अगर छूट गयी हो तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में बता सकते है।
अगर घर बैठे आप पैसे कमाना चाहते है तो आपके लिए Upstox se paise kaise kamaye एक बेस्ट ऑप्शन है। बिना किसी निवेश के भी आप आसनी से कमा सकते है। बाकि जानकारी ऊपर दे दी गयी है। आशा करता हूँ की ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा। तो इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूलें।