दोस्तों अगर आप भी स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करते है या ट्रेडिंग करना चाहते है तो आपको कुछ जरुरी Charges के बारे में जरूर पता होना चाहिए, क्यूंकि अगर आपको इन Charges के बारे में नहीं पता होगा और आप बिना जानकारी के स्टॉक मार्किट में इन्वेस्टमेंट या ट्रेडिंग करने लगेंगे तो आपको बहुत नुकसान भी हो सकता है। (Groww Demat Account Intraday Charges)
जो नए investors या traders होते है उनको starting में शेयर मार्किट का ज्यादा ज्ञान नहीं होता है, और छोटी छोटी गलतियां करके वो अपना बहुत बड़ा नुकसान करवा लेते है।
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मै आपको स्टॉक मार्किट के कुछ जरुरी Charges के बारे में बताऊंगा, जो की Groww इन्वेस्टमेंट app या वेबसाइट द्वारा लिए जाते है। दोस्तों आज सारे Charges मै इस पोस्ट में क्लियर कर दूंगा, लेकिन एक बात मैं आपको और बता दूं कि मै यहाँ आज केवल Groww इन्वेस्टमेंट प्लेटफार्म के ही Charges बता रहा हूँ, आगे आने वाली पोस्ट में एक एक करके मै आपको हर बड़े इन्वेस्टमेंट प्लेटफार्म के Charges क्लियर करुँगा।
What are Intraday square off charges in Groww
अगर आप Intraday ट्रेडिंग करना चाहते है तो इस चार्ज के बारे में आपको पता होना जरुरी है, जैसा की आपको पता होगा कि Traders Intraday ट्रेडिंग केवल 3:10 PM तक ही कर सकते है। वैसे तो आप अगर शेयर खरीदना चाहते है तो 3:30 तक मार्किट ओपन रहता है, लेकिन इंट्राडे ट्रेडिंग 3:10 तक ही है, और अगर आपने कोई शेयर खरीदा है इंट्राडे ट्रेडिंग में यानि position जो आपने बनाई है किसी स्टॉक को खरीद कर उसे आपको 3:10 तक बेचना ही है।
अगर आप ऐसा नहीं करते है या भूल जाते है और अगर आप नए ट्रेडर तो आपको इसके बारे में नहीं पता होगा अगर आप 3:10 तक अपनी ओपन position को close नहीं करते है, तो आपके द्वारा खरीदे हुए इंट्राडे शेयर को 3:10 के बाद आपका ब्रोकर या यहाँ पर Groww की बात कर रहे है तो , तो Groww आपकी position को sell कर देगा या कहें की close कर देगा।
और अगर आपकी position को आपका ब्रोकर close कर रहा है तो इस स्थिति में आपके Groww अकाउंट से 50 रुपए per position + GST आपको भरनी पड़ेगी, यानि लगभग 59 रुपए per position के आपको देने होंगे, यानि अगर मान लीजिये आपने 50 शेयर SBI के खरीदे और 50 शेयर HDFC बैंक के खरीदे और अगर आपने इन शेयर को 3:10 से पहले ही बेच दिया और अपने Profit को safe कर लिया तब तो ठीक है।
और अगर आपने ऐसा नहीं किया तो आपका ब्रोकर यानि Groww आपके दोनों शेयर को खुद बेच देगा 3:10 के बाद और आपको per position पेनल्टी चार्ज देना होगा, यानि हर खरीदी गयी इंट्राडे position पर 50 रुपए + GST देनी पड़ेगी इसलिए आप जब भी इंट्राडे ट्रेडिंग करे तो इस बात का ध्यान रखे की आपको सभी positions को 3:10 से पहले exit करना है।
What are DP Charges in Groww
दोस्तों DP Charges यानि की Depository participant charges वो Charges है जो आपके Depository द्वारा आपके उपर लगाये जाते है। यानि अगर आपका Depository CDSL है तो आपको उसे DP Charges देने पड़ेंगे।
दोस्तों यहाँ पर मै आपको बता दूं की DP Charges आपको तभी देने पड़ते है जब आपने स्टॉक खरीदा और आपको उसकी डिलीवरी मिल गयी, यानि उस स्टॉक की आपके एकाउंट में डिलीवरी हो गई है, और आप उस स्टॉक को डिलीवरी के बाद बेचते है तब आपको DP Charges देने पड़ेंगे।
और अगर आपने किसी स्टॉक को same day खरीदा और same day बेच दिया तो ऐसे में आपको DP Charges नहीं देने पड़ते है क्यूंकि आपके द्वारा खरीदे गए शेयर की डिलीवरी आपको खरीदने के बाद Next day मिलती है।
और यहाँ मै आपको एक बात और बता दूं की आपको केवल स्टॉक sell पर ही DP Charges देना है वो भी अगर same day sell है तो कोई चार्ज नहीं देना पड़ता है, और अगर आप किसी शेयर को buy कर रहे है तो आपको कोई DP Charges नहीं देना है। केवल बेचते समय 13.5 Rs + GST प्रति ISIN प्रति दिन, बिना बिकने वाली मात्रा पर देने है।
For Example जैसे आपने 50 शेयर SBI के लिए थे और next day आपको उनकी डिलीवरी मिल गयी है और अब आप उन शेयर में से 25 शेयर को बेचते है तो आपको 13.5 Rs GST देना होगा और next 25 शेयर बेचने पर भी आपको 13.5 Rs GST देना होगा। (Groww Demat Account Intraday Charges)
Brokerage Charges in Groww
Brokerage charges वो charges है जो आपको अपने ब्रोकर को उसकी सर्विस के बदले में देने होते है। दोस्तों Groww पर अगर आप इंट्राडे ट्रेडिंग कर रहे है तो मार्किट close होने के बाद आपको चाहे loss हुआ हो या profit हुआ हो आपको ये चार्ज देने पड़ते है, अगर आपने मार्किट में एंट्री करी है तो।
20Rs + GST या 0.05% आपको पर executed आर्डर पर देना पड़ता है, अगर आप इंट्राडे ट्रेडिंग कर रहे है या आप किसी भी शेयर को Buy और sell करते है तो ये चार्ज आपको तब भी देने पड़ते है। ये चार्ज मार्किट में Buyers और sellers और traders सभी पर लगते है। (Groww Demat Account Intraday Charges)
आपको यहाँ पर मै एक बात और बता दूं कि आपको 20Rs से ज्यादा चार्ज किसी भी आर्डर पर नहीं देना है, यहाँ पर 20Rs चार्ज maximum चार्ज है, अगर आपका शेयर वैल्यू और quantity कम है तो ये चार्ज भी आपको कम देना है यानि आपके per executed आर्डर का 0.05% ही देना है।
इंट्राडे ट्रेडिंग में आपको ब्रोकरेज चार्ज के साथ कुछ और चार्ज भी देने होते है, वो सारे charges आप नीचे फोटो में देख सकते है। आशा करता हूं आपको सब क्लियर हो गया होगा अगर नहीं हुआ है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है, हम आपके सभी doubts जरूर क्लियर करेंगे।