दोस्तों आपने शेयर मार्किट में IPO के बारे में तो सुना ही होगा आज मै आपको बताऊंगा की आखिर IPO होता क्या है, और हम Groww App या वेबसाइट का इस्तेमाल करके IPO में Bid किस तरह से कर सकते है, (Apply and Place a bid for IPO using Groww)
दोस्तों मैं आपको step by step पूरा Process बताऊँगा बिलकुल same वैसा ही Process किसी भी IPO में Bid करते समय आपको भी Follow करना है। फिर चाहे आप का Demat account किसी भी Broker के साथ हो, आज यहाँ पर मै आपको Groww के माध्यम से IPO में Bid लगा कर बताऊंगा।
What actually is IPO In Stock Market
दोस्तों अगर हम IPO की बात करे तो IPO की Full Form ( Initial public offering ) है। ये एक Process होता है जिसके द्वारा निजी रूप से आयोजित कंपनी पहली बार सार्वजनिक रूप से अपने शेयरों की पेशकश करके सार्वजनिक रूप से कारोबार करने वाली कंपनी बन जाती है।
एक निजी कंपनी जिसके पास मुट्ठी भर Shareholder है वह IPO के माध्यम से अपने Shares का व्यापार करके Ownership को Publicly साझा करती है।(Apply and Place a bid for IPO using Groww)
IPO के माध्यम से ही कोई भी कंपनी अपने आप की स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टिंग करवाती है ताकि छोटे बड़े investors और traders उस कंपनी में इन्वेस्टमेंट और ट्रेडिंग कर सके।
How To Place a Online Bid For IPO
दोस्तों IPO में Bid करने के लिए आपके पास Demat Account होना चाहिए, फिर चाहे वो किसी भी ब्रोकर के साथ हो और आपके बैंक अकाउंट में Sufficient बैलेंस होना चाहिए, आप जितने रूपये का Bid कर रहे है कम से कम उतने तो होने ही चाहिए।
क्यूंकि जिस समय आप Bid करते है Biding Amount आपके बैंक अकाउंट से लॉक हो जाता है, और अगर आपको IPO Allot होता है तो आपके अकाउंट से उतना Amount कट जायेगा जितना Bid करते टाइम लॉक हुआ था, और अगर आपको IPO Allot नहीं होता है तो आपका वो अमाउंट जो लॉक हुआ था वो अनलॉक हो जायेगा।
दोस्तों शेयर मार्किट में IPO से पैसे कमाना बहुत आसान है इसमें आपको रेगुलर अपडेट रहने की जरूरत नहीं है, आपको बस Bid करना होता है और आपको IPO Allot होता है और उसके बाद जब कंपनी स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट हो जाती है तो कंपनी के शेयर्स में ट्रेडिंग शुरू होती है और 2-3 महीने के अंदर आपका पैसा डबल होने की संभावना होती है।
आप चाहे तो पहले के आईपीओ का Analysis करके देख सकते है आपको Clear हो जायेगा कि IPO में इन्वेस्टमेंट बहुत easy और profitable होता है।
How to Apply for IPO using Groww Step By Step
Step 1 :- सबसे पहले तो आपके पास डीमैट अकाउंट होना चाहिए, अगर आपके पास डीमैट अकाउंट नहीं है तो आप अपना अकाउंट Groww के साथ खुलवा सकते है मै आपको नीचे लिंक भी दे दूंगा।
Step 2 :- फिर उसके बाद आपको Groww अकाउंट में अपना अकाउंट लॉगिन करके Stocks सेक्शन में जाना है और फिर थोड़ा scroll करना है तो आपको IPO का सेक्शन मिल जायेगा और फिर आपको IPO के सेक्शन में जाना है।
Step 3 :- उसके बाद आपको Currently ओपन IPO दिखेंगे और साथ ही नीचे आपको Closed IPO और Up coming IPO भी दिखेंगे।(Apply and Place a bid for IPO using Groww)
Step 4 :- फिर आपको उस IPO पर क्लिक करना है जिस IPO में आप Bid करना चाहते है और वो Currently ओपन है, आप उस IPO में क्लिक करके उस IPO की सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है, जैसे- उसका Issue साइज कितना है, लॉट साइज, उसका बिडिंग प्राइस, उसकी listing कब होगी और वो IPO कब तक ओपन रहेगा इत्यादि…
Step 5 :- फिर जब आप उस IPO की सभी detail पढ़ और समझ ले और फिर अगर आप उस IPO में Bid करना चाहते है तो आपको Apply बटन पर क्लिक करना है।
Step 6 :- फिर आपको Bid Details भरनी है जैसे Bid Quantity, Bid प्राइस, ये सब वहां पहले से सेलेक्ट भी रहते है, आप चाहे तो उसे बढ़ा भी सकते है लेकिन कम नहीं कर सकते क्यूंकि वो पहले से Minimum ही सेलेक्ट रहता है, आप चाहो तो add Bid पर क्लिक करके Multiple Bid भी लगा सकते है।
Step 7 :- और वही पर नीचे आपको Total अमाउंट भी दिखेगा और उतना ही अमाउंट Bid लगने के बाद आपके अकाउंट से लॉक हो जायेगा या होल्ड हो जायेगा। अगर आपको IPO Allot होता है तो उतना ही अमाउंट automatically आपके अकाउंट से deduct हो जायेगा और अगर आपको IPO Allot नहीं होता है तो वो अमाउंट अनलॉक हो जायेगा, सभी डिटेल भरने के बाद फिर Continue पर क्लिक करे।
Step 8 :- फिर आपको अपनी UPI Detail देनी होगी जिस भी बैंक से आप Biding अमाउंट को लॉक करवाना चाहते है उस बैंक की UPI I’d को आपने UPI डिटेल में डालना है, आप चाहो तो PhonePe और Google pay की UPI I’d भी दे सकते है, आप जो भी UPI I’d डालोगे Bid place होने के बाद आपको उस UPI I’d में जाकर Mandate Approve भी करना होगा। ताकि आपकी Bid successfully लग सके जब तक आप Mandate Approve नहीं करेंगे आपका अमाउंट लॉक नहीं होगा और Bid successfully place नहीं होगी।
Step 9 :- फिर आपको Terms and conditions वाले बॉक्स पे Tick करके Continue कर देना है।
Step 10 :- फिर आपको आपके द्वारा दी गयी सारी डिटेल कन्फर्म करवायी जायेगी और फिर डिटेल कन्फर्म करने के बाद Submit Bid पर क्लिक कर दे।
Step 11 :- और फिर आपका आर्डर place हो जायेगा लेकिन अभी भी Bid successfully place नहीं हुई है।
Step 12 :- Bid successfully place करने के लिए जैसा की मैंने आपको उपर भी बताया कि आपको उस UPI I’d में जाना है जो आपने पहले UPI डिटेल में दी थी और Mandate Approve करना है, आपके द्वारा Mandate Approve करने के 24 घंटे के अंदर आपकी Bid successfully लग जाएगी, और अगर आपको IPO का Allotment होगा तो जितना अमाउंट आपको लॉक हुआ था वो Deduct हो जायेगा और अगर आपको IPO का Allotment नहीं होता है तो आपका लॉक हुआ अमाउंट अनलॉक हो जायेगा।
Conclusion
तो दोस्तों आज मैंने आपको IPO में Bid place करना बताया है। आशा करता हूँ आपको अच्छे से समझ आया होगा। बहुत ही आसन से steps है किसी भी IPO में किसी भी ब्रोकर का इस्तेमाल करके आप Bid कर सकते है।
अगर आप Beginner है तो मै आपको Groww App ही suggest करूँगा क्यूंकि इसका इस्तेमाल करके आप easily स्टॉक मार्किट में इन्वेस्टमेंट कर सकते है और इसके charges भी बहुत कम है और App को समझना भी Beginner के लिए बहुत आसन है।
दोस्तों IPO में Bid करके आपको IPO का allotment मिलने के बाद आप जब तक चाहे उस कंपनी के शेयर को होल्ड कर सकते है और जब आपको लगे की अब कंपनी के शेयर्स काफी अच्छा return रहे है तो आप उन्हें sell कर सकते है और काफी अच्छा पैसा कमा सकते है।
अगर आपको कोई doubt है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है हम आपकी हेल्प जरूर करेंगे।