Play Store Download Kaise Kare | प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें

Play Store यह एक ऐसा App है, जो हर किसी के एंड्राइड मोबाइल में होता ही है। इस App को हर एंड्राइड मोबाइल में होना इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह App किसी दूसरे App, आदि को डाउनलोड करने या खरीदने का विकल देता है। यदि आपके पास भी एंड्राइड मोबाइल है, और आपके मोबाइल में Play Store नहीं है, या किसी प्रकार से Play Store डिलीट हो गया है, तो हमने इस लेख में यह बताया है, कि प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें? इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आप यह जान जाएंगे कि, मोबाइल में प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें।

Play Store या Google Play दोनों एक ही है, अतीत में Play Store यानी Google Play का नाम Android Market था। Play Store गूगल के ही द्वारा विकसित किया गया एक App है, जो कि एंड्राइड मोबाइल में Work करता है, आप इस App की मदद से, अपने एंड्राइड मोबाइल फोन में कोई दूसरा App डाउनलोड कर सकते हैं। इस App से केवल आप दूसरे App ही नहीं बल्कि और भी कई चीजों को डाउनलोड कर सकते हैं। जैसे फ़िल्म, किताबे, आदि भी आप खरीद लिया डाउनलोड कर सकते हैं। आप हो या बता दें कि Android Market जिसका नाम अब Play Store है, इसलिए आज से करीब 12 वर्ष पूर्व 22 अक्टूबर 2008 को Launch किया गया था।

प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें?

दोस्तों प्ले स्टोर डाउनलोड करने से पहले आप इस बात से अवगत हो जाए कि, आप केवल एंड्राइड मोबाइल में ही प्ले स्टोर को डाउनलोड कर सकते हैं।

यदि आपके पास एंड्रॉयड के अलावा कोई और मोबाइल है, जैसे — आईफोन, तो आप इस मोबाइल में प्ले स्टोर को डाउनलोड नहीं कर सकते हैं। आईफोन में पहले से ही App Store होता है, जिसका इस्तेमाल करके आप अपने आईफोन में Apps को डाउनलोड कर सकते हैं।

चलिए अब हम जानते हैं, प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें?प्ले स्टोर को डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे गए Steps को फॉलो करना होगा।

Way1 (Pahla Tarika)

Step1. आप अपने मोबाइल में Chrome ब्राउजर को खोलें, यदि आपके पास Chrome ब्राउज़र नहीं है तो आप किसी और ब्रदर से भी प्ले स्टोर को डाउनलोड कर सकते हैं।

Step2. क्रोम ब्राउज़र या कोई और ब्राउज़र खोलने के बाद, आप उसके Search Bar पर Touch करें।

Step3. Search Bar में आप, Download PlayStore APK सर्च करें।

Step4. Search Bar में Download PlayStore APK सर्च करने के बाद, आपके सामने कुछ रिजल्ट दिखाए जाएंगे, उन Search Results में से, आप पहले रिजल्ट पर क्लिक करें।‌ पहला रिजल्ट apkpure.com का होगा, आप इस पर ही क्लिक करें।

Step5. पहले Search Result पर क्लिक करने के बाद, आपके सामने एक दूसरा पेज खुलेगा, आपको उस पेज पर Download APK का बटन दिखेगा, आप उस पर क्लिक करें।

Step6. Download APK पर क्लिक करने के बाद, आपके सामने एक और पेज Open होगा, आप इस पेज के थोड़ा नीचे जाएं, आपको फिर से Download APK का बटन मिलेगा, आप इस पर क्लिक करें।

Step7. आप जैसे ही दोबारा Download APK पर क्लिक करेंगे, तो तुरंत ही एक और दूसरा पेज खुलेगा, और प्ले स्टोर डाउनलोड करने का एक Pop-up दिखेगा, जिसमें Cancle और Download का Option होगा, आप डाउनलोड वाले बटन पर क्लिक करें, प्ले स्टोर डाउनलोड हो जाएगा।

यदि आपको ऊपर दिए गए #Way1 से प्ले स्टोर डाउनलोड करने में परेशानी हो रही है, ‌ तो आप #Way2 का इस्तेमाल करके प्ले स्टोर डाउनलोड कर सकते हैं।

#Way2

मोबाइल में प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें?

Step1. डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

https://m.apkpure.com/google-play-store/com.android.vending/download?from=details

Step2. ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद, आप Directly प्ले स्टोर डाउनलोड वाले पेज पर पहुंच जाएंगे।

Step3. प्ले स्टोर डाउनलोड पेज पर पहुंचने के बाद, आप #Way1 का #Step7 को Follow करें।

ऊपर दिए गए सारे Steps को अच्छे से Follow करने के बाद प्ले स्टोर डाउनलोड हो जाएगा। दोस्तों प्ले स्टोर डाउनलोड करने के बाद प्ले स्टोर को इंस्टॉल भी करना होता है, तो चलिए हम जानते हैं, प्ले स्टोर को कैसे इनस्टॉल करें?

प्ले स्टोर को कैसे इनस्टॉल करें?

दोस्तों प्ले स्टोर डाउनलोड होने के बाद आपके File Manager के Download वाले फोल्डर में जाता है।

Step1. आप अपने फाइल मैनेजर के डाउनलोड वाले फोल्डर में जाएं, और Play Store ऐप पर क्लिक करें।

Step2. प्ले स्टोर एप पर क्लिक करने के बाद, तुरंत ही इंस्टॉल करने का ऑप्शन दिखेगा, आप इंस्टॉल वाले बटन पर क्लिक करें, वाले बटन पर क्लिक करने के बाद आपका प्ले स्टोर इंस्टॉल हो जाएगा।

दोस्तों कुछ Condition में ऐसा भी होता है, जब आप Play Store पर क्लिक करेंगे तो, क्या आपको Unknown Source वाले ऑप्शन को Enable करने को कहेगा, जैसे ही आप Unknown Source वाले ऑप्शन को Enable करेंगे, आपका प्ले स्टोर इंस्टॉल हो जाएगा।

जियो फोन में प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें?

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जियो फोन में प्ले स्टोर डाउनलोड नहीं होता है, यदि आप जियो फोन में किसी ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं। तो जियो फोन में पहले से ही एक आप मौजूद होता है, जिसका नाम JioStore है, आप यहां से अपने जियो फोन में किसी भी ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं, और उसे इस्तेमाल करके लाभ उठा सकते हैं।

प्ले स्टोर कैसे अपडेट करें?

दोस्तों प्लेस्टोर अपडेट करने का कोई खास तरीका नहीं, प्लेस्टोर एक ऐसा ऐप है जो खुद ही अपडेट हो जाता है। यदि आप प्ले स्टोर को अपडेट करना चाहते हैं, तो आप एक काम जरूर कर सकते हैं। आप अपने प्ले स्टोर की Settings में जाकर, Auto-update apps पर क्लिक कर, Over any network वाला ऑप्शन चुन‌ कर Done पर क्लिक कर दें।

दोस्तों पर आप यह बात अपने ध्यान में रखें कि, Over any network वाले ऑप्शन को चुनने के बाद, आपका केवल प्लेस्टोर ही नहीं, बल्कि आपके मोबाइल में जितने भी आप इंस्टॉल है, सारे के सारे खुद ब खुद ही अपडेट होते रहेंगे, जिससे आपका ज्यादा डाटा खर्च हो सकता है। तो आप यह सोच समझकर ही Over any network वाले ऑप्शन को चुने।

दोस्तों इन पूरी बातों से यह तथ्य निकलता है, जब आप Over any network वाले ऑप्शन को को चुनकर रखेंगे, तो आपको प्ले स्टोर को अपडेट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, या खुद ही अपडेट हो जाएगा या फिर यूं कह लें कि हर बार खुद ही अपडेट होता रहेगा।

आशा है, आप को इस लेख को पढ़ने के बाद, प्ले स्टोर डाउनलोड करने का तरीका आपको समझ आ गया होगा। यदि आपको हमारी यह लेख पसंद आई तो आप इसे अपने मित्रों के साथ फेसबुक, व्हाट्सएप, आदि पर शेयर करके MyBagicha को आपके जैसे हिंदी पाठकों तक पहुंचने में सहायता कर सकते हैं।

MyBagicha अपने पाठकों का विशेष ध्यान रखता है, हम अपने पाठकों के लिए उच्च से उच्च श्रेणी का लेख प्रदान करने की कोशिश करते हैं, जो हमारे रिसर्च के अनुसार पूर्ण रूप से तथ्यात्मक एवं सत्य होती है, यदि आपको हमारी लेखनी कहीं पर भी कोई गलती मिले तो आप हमसे संपर्क करके अपनी शिकायत अवश्य ही दर्ज करें।

दोस्तों यदि आप और भी ऐसे ज्ञानवर्धक लेख पढ़ना चाहते हैं, तो आप हमारे वेबसाइट MyBagicha को बुकमार्क करें, जिससे आप हमारी वेबसाइट पर बार-बार आते रहेंगे और अपनी जान को बढ़ाते रहेंगे, धन्यवाद! ♥

Leave a Reply