You are currently viewing PF Withdrawal Process: PF से निकाले अपना पैसा, 7 दिनों में आपके खाते में, देखें सबसे आसान तरीका

PF Withdrawal Process: PF से निकाले अपना पैसा, 7 दिनों में आपके खाते में, देखें सबसे आसान तरीका

PF Withdrawal Process: नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे इस लेख में, आज का हमारा आर्टिकल उन लोगों के लिए है जिनका पीएफ अकाउंट अर्थात प्रोविडेंट फंड अकाउंट है। जैसा कि इस बारे में सभी जानते हैं कि लोगों के द्वारा पीएफ अकाउंट में पैसे रखे जाते हैं जिसमें लोगों के पैसों में  interest rate वृद्धि होती है। आप भी उन लोगों में शामिल है जो नौकरी पेशे से जुड़े हुए हैं और नौकरी पेशे से जुड़ने के साथ-साथ पीएफ अकाउंट होल्डर भी है|

तो आपको इस बात की जानकारी होनी अति आवश्यक है कि आप किस प्रकार से अपने पीएफ अकाउंट के पैसों को निकाल सकते हैं।इस आर्टिकल की सहायता से हमने आपसे ही पाठकों के साथ पीएफ अकाउंट से पैसे निकालने तथा उसकी स्थिति के विषय में आप को संपूर्ण विवरण विस्तारपूर्वक प्रदान किया है। यदि आप उस विवरण को प्राप्त करना चाहते हैं तो उसके लिए आप हमारे आर्टिकल पढ़ना होगा। 

पीएफ विड्रोल प्रोसेस पीएफ से निकाले अपना पैसा केवल 7 दिनों में पैसे आपके खाते में सबसे ज्यादा सरल तरीका

ईपीएफओ के अंतर्गत पंजीकृत प्रत्येक कर्मचारियों के वास्ते एक पीएफ अकाउंट होना अति आवश्यक है। यह उनकी अनिवार्य सुविधाओं में से एक है। इपीएफ अकाउंट या फिर पीएफ अकाउंट भारतीय कर्मचारियों के वास्ते एक महत्वपूर्ण बचत सेवानिवृत्त योजना है। 

कर्मचारियों के सेवानिवृत्त हो जाने के पश्चात योजना का लाभ लेने के हेतु निजी और सार्वजनिक कंपनियां अपने कर्मचारियों का पंजीकरण करा सकती है। वैसे तो इस योजना में उपयोगकर्ता को सेवानिवृत्ति की आयु से पूर्व ही अपना पीएफ निकालने की अनुमति प्रदान कर दी जाती है। 

केवल चिकित्सा उद्देश्यकेवल चिकित्सा उद्देश्य विवाह शिक्षा ग्रहण एवं घर के नवीनीकरण जैसी महत्वपूर्ण घटनाओं में ही संभव हो सकता है। पीएफ निकासी का प्राथमिक कारण होता है कि कर्मचारी लंबे समय से बेरोजगार है अथवा 1 महीने और उससे अधिक बेरोजगार होता है तब वह इसका प्रयोग कर सकता है। आपको बता दें कि सिस्टम 1 महीने के पश्चात काम नहीं करने वाले कर्मचारियों के बाद से 75% वही 2 महीने के पश्चात 25% प्रदान करती है।

स्टेप बाय स्टेप पीएफ निकासी प्रक्रिया

यदि आप भीयदि आप भी पीएफ विड्रोल प्रोसेस जाने के इच्छुक हैं तो हमारे आर्टिकल को आखिरी तक अवश्य पढ़ें। क्योंकि हमने यहां पर सारी विधि चरणबद्ध तरीके से बताई है। 

  • यूएएन नंबर तथा पासवर्ड का प्रयोग करके यूएएन सदस्य पोर्टल www.epfindia.gov.in पर विजिट कर सकते हैं। 
  • यहां पर विजिट करने के पश्चात मैन्यू पर “ऑनलाइन सेवाएं” टैब पर क्लिक करना होगा तत्पश्चात सूची से “क्लेम फॉर्म-31, 19 और 10सी” पर चयन करना होगा। 
  • सदस्य का विवरण स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा। अपने बैंक खाते के अंतिम चार अंक यहां पर दर्ज करें तत्पश्चात सत्यापित करने का विकल्प चयन करें। 
  • इसके पश्चात उपक्रम के प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर करने के वास्ते “हां” के विकल्प का चयन करना होगा। 
  • अब “ऑनलाइन दावे के लिए आगे बढ़ें” विकल्प चुने तत्पश्चात ऑनलाइन धनराशि प्राप्त करने हेतु “पीएफ अग्रिम फॉर्म 31” का चयन करें। 
  • पोर्टल फॉर्म का दूसरा भाग खुल जाएगा। इपीएफ निकालने का उद्देश्य आपके वास्ता आवश्यक राशि एवं कर्मचारी का पता का चयन करें। 
  • अब सर्टिफिकेशन पर टिक करें फिर अपना रिक्वेस्ट सबमिट कर दे। 
  • यदि उद्देश्य के वास्ते प्रमाण दस्तावेजों की आवश्यकता है तो आपको स्कैन किए गए दस्तावेज यहां पर अपलोड करने पड़ेंगे। 
  • नियोक्ताओं को अनुरोध की जांच तथा अनुमोदन करना पड़ेगा। अप्रूवल के पश्चात आपके बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। 
  • दवा प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात पोर्टल आपके मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस सेंड कर देगा। आवेदन के दिन से धर्म प्रक्रिया में 15 20 दिन लग सकते हैं ।

ई पीएफ निकासी नियम तथा शर्तें

कर्मचारियों को ईपीएफ निकासी प्राप्त करने के वास्ते कुछ शर्तों को पूर्ण करना होगा। जो कुछ इस प्रकार से हैं। 

  • सेवानिवृत्ति के पश्चात ईपीएफ बचत वापस ले ली जाती है। ईपीएफओ केवल तभी जल्दी सेवानिवृत्ति की अनुमति देती है जब सदस्य की उम्र 55 वर्ष से अधिक हो जाती है। 
  • ईपीएफ की आंशिक निकासी के वास्ते तब होता है जब सदस्य चिकित्सा मुद्दे घर की खरीदारी निर्माण शादियां शिक्षा से गुजरता है। 
  • रिटायरमेंट से 1 वर्ष पूर्व आप केवल 90% राशि निकाल सकते हैं। 
  • कर्मचारी कई कारणों से सेवा निधि से पूर्व नियोजित नहीं है। 
  • एक कर्मचारी 1 महीने के पश्चात के काम नहीं करने पर अपनी बचत का 75% निकाल सकता है। बाकी की शेष रकम रोजगार प्राप्ति के पश्चात ईपीएफ खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी। 
  • ऑनलाइन अप्रूवल पाने के पश्चात कर्मचारियों को अपना यूएएन तथा आधार लिंक करना पड़ेगा। 
  • आप केवल तभी ईपीएफ का दावा कर सकते हैं जब आपके पास एक सक्रिय यूएएन नंबर उपस्थित हो। भारत खाता यूएएन तथा पेन कार्ड से जुड़ा है तथा आधार कार्ड इपीएफ डाटा से जुड़ा है।

ऑनलाइन पीएफ निकासी के वास्ते आवश्यक दस्तावेज कुछ इस प्रकार से है। 

  • एक दावा पत्र
  • दो राजस्व टिकट
  • एक बैंक खाता विवरण जोकि पीएफ खाते से जुड़ना अति आवश्यक है। 
  • पहचान प्रमाण
  • पते का सबूत
  • IFSC code तथा खाते संख्या के साथ एक खाली एवं रद्द किया गया चेक
  • व्यक्तिगत विवरण जैसे कि पिता का नाम जन्म तिथि पुरा नाम इत्यादि। 

यदि कर्मचारी लगातार 5 वर्षों की सेवा से पहले ही पीएफ राशि का अनुरोध है फिर निकासी करते हैं तो उन्हें इस दावे का अनुरोध करने से पूर्व अपनी शर्तों की जांच करनी पढ़ती है। उन्हें अपने स्वयं के आइटीआर फॉर्म दो तथा तीन की सुविधा नहीं होती है। इससे प्रत्येक वर्ष पीएफ खाते में जमा की गई पूरी राशि के बारे में जानकारी प्रदान करने में सहायता मिलती है। हमारे द्वारा उल्लेखित इन सभी स्टेप्स को सावधानीपूर्वक फॉलो करने के पश्चात आप आसानी से अपने इपीएफ अकाउंट से अपने पैसों का सफलतापूर्वक कर सकते हैं। 

निष्कर्ष:-

आज के इस आर्टिकल की सहायता से हमने आप सभी पाठकों के साथ पीपीएफ अकाउंट से पैसों के withdrawal के विषय में सभी आवश्यक जानकारियां साझा की है। हम आशा करते हैं कि हमारे द्वारा प्रदान की गई है सभी जानकारियां आपको बहुत ही ज्यादा पसंद आई होगी। यदि आप हमसे कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं अथवा हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं तो यह कार्य आप कमेंट के जरिए आसानी से कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त हम आप सभी पाठकों से सादर अनुरोध करते हैं कि हमारे इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ जरूर शेयर करें, धन्यवाद। 

Leave a Reply