घर बैठे शुरू करें ये ऑनलाइन बिज़नेस, कमाएं लाखों हर महीने | Online Business Ideas

Online Business Ideas: अगर आप घर बैठे ऑनलाइन बिज़नेस (Online Business) करना चाहते हो तो मैं आपके लिए कुछ बहुत ही बेहतरीन ऑनलाइन बिज़नेस आइडियाज (Best Online Business Ideas) इस पोस्ट में बताने वाला हूँ। जो मैं खुद करता हूँ और काफी अच्छी कमाई हर महीने करता हूँ। और ऑनलाइन बिज़नेस की सबसे अच्छी बात है की इसमें आपको कोई भी पैसे इन्वेस्ट (Invest) नहीं करने होते है और समय भी बहुत कम देना होता है और आप लाखों में कमाई कर सकते है। 

आपने यूट्यूब YouTube पर काफी लोगो के इंटरव्यू Interview देखा होगा। 

ऑनलाइन बिज़नेस सभी लोगों को करना चाहिए और अपने लिए एक अलग आय के स्रोत तैयार Source of Income करनी चाहिए। कोरोना काल में जिस तरह से कंपनियां, फैक्ट्री अपने यहाँ काम करने वालों को निकाल दी, कितने सारे लोग बेरोजगार हो गए। इससे हमे ये सिख मिलती है की हमे कभी भी किसी एक चीज़ पर निर्भर नहीं रहना चाहिए। और ऑनलाइन बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है जिसको अपने खाली टाइम में कभी भी कर सकते हो। और इसमें पैसा बिलकुल भी नहीं लगाना होता है। 

ऑनलाइन काम (Online work)करने के लिए कुछ चीज़ों का होना जरूरी है। जैसे की, मोबाइल या लैपटॉप Mobile/Laptop, इंटरनेट कनेक्शन (Internet Connection) और एक शांत जगह।  

Best Online Business Ideas: घर बैठे शुरू करें और कमाएं लाखों रुपये 

ऑनलाइन बिज़नेस शुरू (Start a Online Business) करना बहुत ही आसान है। अगर आप जिस काम में निपुण है आप उसी काम को ऑनलाइन बिज़नेस में कन्वर्ट कर सकते है। इसमें कोई सिमा नहीं है। ऑनलाइन किसी भी चीज़ का व्यापार बनाया जा सकता है। लेकिन उसके लिए आपके पास सही जानकरी होना आवश्यक है। 

अगर आप ऐसा सोच रहे है की ऑनलाइन बिज़नेस कुछ दिनों में आपको अमीर बना देगा, तो आप गलत सोच रहे है। यहाँ आपको सफलता पाने के लिए इंतज़ार करना होता है। और आप सफल तभी हो सकते है जब आप रोजाना अपना काम करते जाए। यहाँ आपको सफलता मिलने में कुछ दिन, कुछ महीने और कुछ साल भी लग सकते है। जरूरी है की सबसे पहले आप बिज़नेस को सीखे, अच्छे से काम करे, सही तरीका अपनाये और रिजल्ट का इंतज़ार करे। 

बहुत से लोगो को ऑनलाइन कौन सा बिज़नेस करे ये पता ही नहीं होता है। तो इस पोस्ट में मैं आपको कुछ ऐसे ऑनलाइन बिज़नेस आइडियाज (Online Business Ideas) के बारे में बताने वाला हूँ, जिसको कोई भी कर सकता है और आराम से घर बैठे पैसे कमा सकता है। 

तो चलिए देखते है, वो कौन कौन से ऑनलाइन बिज़नेस Online Business है?

ब्लॉगिंग बिज़नेस (Blogging Online Business Ideas)

ब्लॉग्गिंग एक ऐसा ऑनलाइन बिज़नेस आईडिया है जिसको कोई भी कर सकता है। इसमें सिर्फ आपको आर्टिकल Article लिखना होता है। अगर आपको किसी भी छेत्र में जानकारी है, चाहे वो शिक्षा, खेल, खाना, न्यूज़, कला, फैशन, व्यापार इत्यादि हो, इन सभी टॉपिक पर आप ब्लॉग Blog लिख सकते है और अपने ब्लॉग के माध्यम से दुसरो को जानकारी दे सकते है या उसे सीखा सकते है।

ब्लॉग्गिंग Blogging करने के लिए आपको एक वेबसाइट Website बनाना होता है और फिर आप आसानी से रोजाना एक आर्टिकल लिख कर पोस्ट कर सकते है। ब्लॉग से आप कई तरह से पैसे कमा सकते है। जैसे की AdSense की Ads दिखा कर, Sponsored Post से, डिजिटल प्रोडक्ट Digital Products, एफिलिएट मार्केटिंग Affiliate Marketing और भी बहुत तरीके है। अगर आपका वेबसाइट गूगल के पहले पेज पर रैंक होने लगा तो आप महीने के लाखों रूपये आसानी से कमा सकते है। ये एक बहुत ही आसान ऑनलाइन बिज़नेस आईडिया है। आप अपनी वेबसाइट ब्लॉगर Blogger जैसे फ्री प्लेटफार्म से शुरू कर सकते है।     

यूट्यूब बिज़नेस (Youtube Online Business Ideas)

यूट्यूब Youtube के बारे में तो आजकल शायद ही कोई होगा जिसे पता ना हो। हम सभी इस पर रोजाना वीडियो देखते है। लेकिन आपको पता है की यूट्यूब पर हम अपनी वीडियो अपलोड Video Upload कर के लाखों रूपये महीने का कमा सकते है। आजकल तो लोग यूट्यूब पर काम कर के करोड़पति बन चुके है। जैसे की Bhuwan Bam, CarryMinati, Amit Badana, Ashish Chanchlani, Flying Beast और भी बहुत लोग। और आजकल तो लगभग सभी लोग यूट्यूब पर अपना एक चैनल बना कर बैठे है। 

तो अगर आप भी घर बैठे पैसे कामना चाहते है तो यूट्यूब पर जरूर एक चैनल बनाकर उसपर वीडियो डालिये। जो भी चीज़ आपको आता है चाहे वो किसी भी केटेगरी से सम्बंधित हो, उसके बारे में आप वीडियो बनाकर यूट्यूब पर डाल सकते हो। फिर जब आपके चैनल पर 4000 घंटा वाच ऑवर और 1000 सब्सक्राइबर हो जाएंगे तो आप यूट्यूब का पार्टनर प्रोग्राम ज्वाइन कर लेंगे।  और फिर आपके वीडियो पर Ads आने लगेगा। फिर आपकी कमाई शुरू हो जाएगी। बाकि जो मैंने ब्लॉग्गिंग में बताया उसी तरह से आप यूट्यूब पर भी स्पोंसर्ड वीडियो, एफिलिएट मार्केटिंग कर के काफी ज्यादा पैसे कमा सकते हो।

यूट्यूब बिज़नेस सबसे आसान और बिना पैसे के शुरू होने वाला बेस्ट ऑनलाइन बिज़नेस आईडिया Best Online Business Ideas है। और ये तो सभी को करना चाहिए।      

फ्रीलांसर बिज़नेस (Freelancer business ideas)

फ्रीलांसर बिज़नेस Freelance Business एक ऐसा बिज़नेस होता है जिसमे अगर आपके पास कोई भी कौशल Skill हो, तो आप दूसरे के लिए काम कर के ऑनलाइन पैसे कमा सकते हो। इसमें आपको घर बैठे ही ऑनलाइन काम मिल जाता है जिसको आप कभी भी कर सकते हो और पूरा कर के अपने क्लाइंट Client को जब आप काम दे देते हो तो वो आपको पैसे ऑनलाइन दे देता है। 

इसके लिए बहुत सारी साइट्स है जो फ्रीलान्स Freelance का काम देती है जैसे की FiverrUpwork, Freelancer, True lancer, Guru इत्यादि। यहाँ काम करने के लिए कोई एक कला आपके पास होना अनिवार्य है। चाहे वो किसी भी छेत्र में हो। बाकि इसके सरे Category आप इसके Official Website पर चेक कर सकते है। 

अगर आप घर बैठे ऑनलाइन एक या दो घंटे काम कर के कुछ एक्स्ट्रा पैसा कमाना Earn Extra Money चाहते हो, तो ये सबसे अच्छा प्लेटफार्म है। और इसको आप एक बिज़नेस में भी बदल सकते हो जब आपको यहाँ काम करने का पुर अनुभव हो जाए तब।  

एफिलिएट मार्केटिंग बिज़नेस (Affiliate Marketing Online Business Ideas)

एफिलिएट मार्केटिंग बिज़नेस Affiliate Marketing Online Business में हम दूसरों के प्रोडक्ट्स को प्रमोट Promote करते है, और जब कोई हमारे द्वारा प्रमोट Promote किये गए प्रोडक्ट Product को खरीदता है तो उसपे निर्धारित कमीशन हमे मिलता है। आजकल लगभग सभी कंपनी एफिलिएट प्रोग्राम ऑफर Affiliate Program Offer करती है ताकि उनका ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट्स बिक सके। इसका सबसे अच्छा उदाहरण है अमेज़न Amazon। आप अमेज़न का कोई भी प्रोडक्ट ऑनलाइन प्रमोट कर के कमिशन कमा सकते हो। इसके अलावा और भी कम्पनीज और साइट्स आपको ऑनलाइन मिल जाएंगे। 

प्रोडक्ट प्रमोट करने के लिए आपको एक वेबसाइट की जरूरत होती है। उसके बाद जिस प्रोडक्ट को आप प्रमोट करना चाहते हो उसके बारे में आपको आर्टिकल लिखना होता है और उसके बारे में कुछ जानकारी देना होता है जो की उपभोक्ता सामान खरीदने से पहले ऑनलाइन खोजता Search Online है। लगभग सभी लोग जो ऑनलाइन शॉपिंग करते है उन्हें प्रोडक्ट के बारे में कुछ भी पता नहीं होता है तो वो लोग हमेशा गूगल में सर्च Google Search करते है।

अगर आपके वेबसाइट बनाकर वो सारी जानकारी शेयर की हुई है तो काफी ज्यादा चांस होता है की लोग आपके वेबसाइट पर आये और वह से जानकारी मिलने के बाद आपके एफिलिएट लिंक Affiliate Link से ही सामान खरीद लें। जिसका सीधा फायदा आपको होता है। 

एफिलिएट मार्केटिंग Affiliate Marketing से आप महीने का लाखों और करोड़ों में कमा सकते हो। जितने भी बड़े बड़े ऑनलाइन बिज़नेस Online Business करने वाले लोग है वो एफिलिएट मार्केटिंग अवश्य करते है। ये एक सबसे अच्छा ऑनलाइन बिज़नेस आइडियाज Online Business Ideas है, जो सभी को करनी चाहिए। 

टी-शर्ट प्रिंटिंग बिज़नेस (T-shirt Printing Online Business Ideas)

टी-शर्ट प्रिंटिंग ऑनलाइन बिज़नेस आइडियाज T-Shirt Printing Online Business Ideas एक बहुत ही आसान बिज़नेस Easy Business है, जिसको आप बिना पैसे लगाए आसानी से घर बैठे शुरू कर सकते है। इसमें आपको किसी प्रकार के उपकरण Equipment की जरूरत नहीं है। बस आपके पास एक लैपटॉप और इंटरनेट होना अनिवार्य है। 

ये बिज़नेस आप घर बैठे पुरे दुनिया में कर सकते हो। 

सभी लोग टी-शर्ट पहनना काफी पसंद करते है। और आपने देखा होगा की उन टी-शर्ट पर तरह तरह के डिज़ाइन Design बने होते है। तो आपको बस वही डिज़ाइन बनाने सीखना है और उसको Online Etsy, TeeSpring और Printful जैसे वेबसाइट पर Upload कर सकते हो। बाकि टी-शर्ट पर डिज़ाइन प्रिंट करना, डिलीवरी Delivery करना ये सब वो कंपनी खुद ही करती है। आपको सिर्फ डिज़ाइन अपलोड करना है। आप अपना ऑनलाइन दुकान भी सेटअप Online Shop Setup कर सकते हो और इन वेबसाइट के मदद से टी-शर्ट बेच Sell T-shirt सकते है।

 ऐसे बिज़नेस को प्रिंट ऑन डिमांड बिज़नेस Print-On-Demand Business बोलते है। ये काम सिर्फ टी-शर्ट ही नहीं बल्कि कॉफ़ी मग, पैन्ट्स, कैप, hoodiee, और बहुत सारी चीज़ों के लिए भी कर सकते हो। इस बिज़नेस में लगत तो कुछ भी नहीं लगती है बस मुनाफा ही मुनाफा है।  

ड्रॉपशिप्पिंग ऑनलाइन बिज़नेस (Drop shipping Online Business ideas)

ड्रॉपशिप्पिंग ऑनलाइन बिज़नेस Dropshipping Business भी लगभग एफिलिएट मार्केटिंग की तरह ही होता है। लेकिन यहाँ आप खुद प्रोडक्ट पर अपना कमीशन Self Commission जोड़ कर बेचते हो। यहाँ भी आपको कोई प्रोडक्ट की जरूरत नहीं होती है। दूसरे वेबसाइट की प्रोडक्ट अपने वेबसाइट पर लिस्ट List कर के उसपर अपना खुद का कमीशन रख Extra commission के आप उसे प्रमोट कर के बेच कर काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हो। 

ड्रॉपशिप्पिंग DropShipping करने के लिए सबसे अच्छा प्लेटफार्म Shopify है जहाँ पर आप अपनी ऑनलाइन दुकान Setup Online Shop अच्छे से सेटअप कर सकते हो। और ये आपको दूसरे वेबसाइट के ऑप्शन भी देता है जहाँ से आप अपने ऑनलाइन स्टोर Online Store में प्रोडक्ट लिस्ट कर सकते हो। 

ये भी काफी अच्छा बिज़नेस है जिसको आप घर बैठे आसानी से कर सकते हो। इसमें आपको शुरू में थोड़ा पैसा लगाना पद सकता है अपने स्टोर को सेटअप करने के लिए और प्रोडक्ट को लिस्ट और प्रमोट करने में। लेकिन ये बिज़नेस आपको इतना ज्यादा मुनाफा देता है की आप कुछ ही महीने में लाखों रूपये कमा सकते है। 

जितने भी बिज़नेस मैंने ऊपर ऑनलाइन बिज़नेस आइडियाज Online Business Ideas बताया है, इन सभी बिज़नेस के लिए आपको कुछ ज्यादा चीज़ की जरूरत नहीं है। बस इंटरनेट चलने की जानकारी होनी चाहिए। 

Leave a Reply