Mobikwik loan EMI kaise pay kare : आज के दौर भाग जिंदगी में बिना पैसा का कोई भी काम करना काफी मुश्किल है जैसा हम सभी जानते भी हैं कि पैसा हमारे लिए इतना इंपॉर्टेंट है जितना मछली के लिए पानी, हालांकि बहुत ऐसे व्यक्ति हैं जो मोबिक्विक से लोन अप्लाई किए थे और लोन मिल चुका है. तो आज हम इस पोस्ट में जानेंगे, मोबिक्विक ईएमआई भुगतान कैसे करें, इसके अलावा नहीं भुगतान करते हैं तो क्या होगा।
मोबिक्विक एक ऑनलाइन लोन देने वाली एप्लीकेशन या साइट हैं आज तक यह लाखों व्यक्तियों को ऋृण दे चुका हैं, मग़र आज भी कोई व्यक्ति इससे अंजान है, हालांकि मोबिक्विक से ऋृण लेना उतना आसान नहीं है फिर भी हमें प्राप्त हो चुका है।
लेकिन हम कोई दिनों से यह सोच रहे हैं कि हमने तो लोन प्राप्त कर लिये, लेकिन इसे भुगतान कैसे करें। यह भी सोचते हैं ना तो इसका कोई दुकान है ना ही कोई सेंटर है तो फिर पेमेंट कैसे लेता है तो मैं आपको बता दूं कि जब कोई लोन कंपनी ऑनलाइन ऋृण देता है तो वह कंपनी ऑनलाइन ही लोन लेता है।
MobiKwik loan Repayment date?
मोबिक्विक ग्राहक अपने एमआई को हर महीने 2 तारीख से 5 तारीख के अंदर पेमेंट भुगतान कर सकता है आपको बता दूं कि यदि आप लोन प्राप्त करते हैं तो आपको हर एक महीने 2 से लेकर 5 तारीख के अंदर repayment कर सकते हैं।
इसे भी देखे :-
मोबिक्विक लोन ईएमआई का भुगतान कैसे करें । Mobikwik loan EMI pay kaise kare?
जब हम ऑनलाइन लोन प्राप्त करते हैं तो हमें पता ही नहीं होता है कि आखिर हम इनका पेमेंट कैसे भुगतान करें, ऐसे व्यक्ति हैं जो यह सोच लेते हैं कि हम पेमेंट नहीं करेंगे तो क्या होगा, तो इस स्टेप के द्वारा आज हम emi भुगतान करने वाले हैं।
- सबसे पहले Mobikwik अकाउंट खोले।
- इसके बाद Finance services टैब पर जाये।
- अब Loans विकल्प पर क्लिक करे।
- Repayment of loan amount ऑप्शन पर क्लिक करे।
- Pay बटन पर क्लिक करे।
- अब debit/credit card या netbankig तथा UPI ID विकल्प सिलेक्ट करे।
- इसके बाद भुगतान करे।
अब आपके मोबाइल स्क्रीन पर पेमेंट सक्सेसफुली का एक पोप देखाई देगा, यानि आपका emi भुगतान हो चुका है। अब आप अगले महीने दूसरा ड्यूज प्रदान कर सकते हैं।
Mobikwik का loan history कैसे देखे?
अक्सर हमसे पूछे जाते हैं कि हमे लोन withdrawal और Repayment history देखना है तथा emi भी देखना है. हालांकि यह देख बहुत ही आसान है और आप अपने Mobikwik अकाउंट के माध्यम से लेन-देन हिस्ट्री चेक कर सकते हैं।
- सबसे पहले Mobikwik अप्प खोले।
- इसके बाद Financel services टैब पर जाये।
- अब Loans विकल्प पर क्लिक करे।
- Repayment history विकल्प पर क्लिक करे।
अब आपके सामने जितने भी लोन अमाउंट भुगतान किए हैं वह सारे लोन अमाउंट डेट शो करेगे, इसके साथ कुल emi देख सकते हैं। यदि आप withdrawal चेक करना चाहते हैं तो withdraw विकल्प पर क्लिक करे।
Mobikwik loan not paid?
आपके मन में कभी ना कभी ऐसी बिचार आये होगे, यदि हम लोन अमाउंट जमा नहीं करते हैं तो क्या होगा, तो आपको बता दूँ कि इसमें आपका ही नुकसान है, जब लोन अमाउंट ड्यू में चला जाता है तो उस वक्त आपके रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर पर कॉल मैसेज आना शुरू हो जाता है इसके बाद CIBIL Score डाउन हो जायेगा, कई बार तो लोन ग्राहक के एड्रेस पर नोटिस आ जाता है.
इन सभी समस्याओं को दूर करने के लिए हमरे पास एक ही ऑप्शन है कि लोन अमाउंट भुगतान कर दें, यदि हम लोन अमाउंट नहीं जमा करते हैं तो हमारा लोन अकाउंट क्लोज नहीं होगा और फिर प्रतिदिन ब्याज पर ब्याज चलते रहेगा, फिर एक वक्त ऐसा आयेगा कि हम उस amount को चुका नहीं पायेगे, क्योंकि छोटी सी रकम अब बड़ी लोन अमाउंट मे तब्दील हो जायेगा, इसके बाद आपके एड्रेस पर नोटिस पर नोटिस आना शुरू हो जाएगा।
मैं मोबिक्विक को पैसे कैसे चुकाऊं?
इसके लिए मोबिक्विक ऐप खोले, इसके बाद पैसा जोड़ें विकल्प पर क्लिक करें, वह amount डाले और continue पर क्लिक करें। अब डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI माध्यम से पैसा चुका दे।
इसे भी देखे :-
Mobikwik loan amount pending problem?
क्या आपने भी लोन अमाउंट जमा कर दिए हैं और अभी भी आपके अकाउंट में पेंडिंग शो कर रहा है तो इसका मतलब है कि आपने जो अमाउंट भुगतान किए हैं वह सर्वर पर अपलोड नहीं हुआ है इसके लिए हमे कुछ समय में wait करना चाहिए, इसके बाद दोबारा अकाउंट ओपन करना है और वहा सक्सेसफुली का ऑप्शन देख देगा, यदि काफी समय तक पेंडिंग दिखाई दे रहा है तो आप कांटेक्ट भी कर सकते हैं।
Mobikwik loan customer care number?
आप से काफी ऐसे ऋृण ग्राहक हैं जिन्हें ऋृण से संबंधित शिकायत है इस प्रॉब्लम का निष्कर्ष लेना चाहते हैं किन्तु ऐसे भी व्यक्ति हैं जो ईएमआई जमा कर दिये है लेकिन पेंडिंग शो कर रहा है तो ऐसी सिचुएशन में मोबिक्विक से कांटेक्ट कर सकते हैं. इनके ईमेल आईडी [email protected] और कांटेक्ट 080-69808686 नंबर यह हूं।
अंतिम बात :- आज हमने इस लेख से सीखा Mobikwik loan EMI pay kaise kare इन दोनों के बारे में हमने सरल भाषा में जानकारी प्राप्त किये, उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा।
यदि आपके मन में Mobikwik App से संबंधित कोई सवाल है तब आप नीचे कमेंट बॉक्स के द्वारा पूछ सकते हैं। और अगर आपको लगे कि यह आर्टिकल आप सभी के लिए महत्वपूर्ण है तो दोस्तों के साथ शेयर कर दे. और हाँ, star जरूर दे।