Aadhar Card se Loan kaise le | How to Get Loan From Aadhar card | आधार कार्ड से लोन कैसे ले, जाने पूरा तरीका

Aadhar Card se loan kaise le, आधार कार्ड से लोन कैसे मिलता है, आधार से लोन कैसे ले, Aadhar card loan apply online

आजकल महंगाई इतनी बढ़ गयी है। ऊपर से कोरोना जैसे हालात में नौकरी से निकाले जाने का खतरा। माध्यम वर्ग और निम्न वर्ग का जीना काफी ज्यादा मुश्किल हो गया है। ऐसे में अगर कभी आपको एकसाथ ज्यादा पैसों की जरूरत पड़ जाए तो फिर मनो जैसे पहाड़ ही टूट पड़ा हो। 

तो दोस्तों आपकी इसी समस्या से निपटने के लिए आज मैं आपके लिए एक ऐसी जानकारी लेकर आया हूँ। जिससे आप अपने आधार कार्ड (Aadhar Card loan) से घर बैठे ऑनलाइन 1 लाख रूपये तक का लोन (Online Loan) ले सकते है। और सबसे ख़ुशी की बात ये है की, आपको किसी भी ग्रांटर की कोई भी जरूरत नहीं पड़ने वाली है। 

भारत सरकार उनसभी लोगो को जिनके पास आधार कार्ड है। अगर वो बिज़नेस करना चाहते है, घर बनवाना चाहते है, दवा करवाना चाहते है या फिर ऐसी कोई भी जरूरत हो जिसमे उन्हें पैसों की जरूरत है तो सरकार उन्हें उनके आधार कार्ड पर ही 1 लाख तक का लोन मुहैया करा देगी। 

आधार कार्ड पर लोन कैसे मिलेगा, क्या दस्तावेज लगेंगे, कितना लोन मिलेगा ये सभी जानकारी आगे इस पोस्ट में अच्छे से दी जायेगी। इसीलिए आप इस पोस्ट को एकदम अंत तक पढ़े।     

Aadhar Card se Loan kaise Le

आधार कार्ड आजकल हर एक दस्तावेज में सबसे अहम् हो चूका है। चाहे आपको बैंक अकाउंट खुलवाना हो, पैन कार्ड बनवाना हो, सरकारी योजनाओं का लाभ लेना हो, नया सिम कार्ड लेना हो या फिर कोई भी काम जिसमे आपको किसी जरूरी दस्तावेज की जरूरत हो वह आधार कार्ड ही सबसे अहम् है। 

भारत सरकार ने सभी चीज़ो को आधार कार्ड (Aadhar Card) से जोड़ दिया है। अब आपको चाहे पर्सनल लोन (Personal Loan) लेना हो, या फिर व्यापार के लिए लोन (Business Loan) लेना हो आपको आधार कार्ड दिखाना और जमा करना अनिवार्य हो चूका है। तो ऐसे में अगर आपको कभी पैसो की जरूरत होती है, और आप लोन लेना चाहते है, तो सरकार आपको 1 लाख तक का लोन बिना किसी सिक्योरिटी (Security) के दे देती है। 

लेकिन दोस्तों आप कभी भी लोन बिना किसी जरूरी काम के ना ले। और लोन ले भी तो आपके पास इतनी छमता होनी चाहिए की आप लोन आसानी से चूका सके। नहीं तो फिर बाद में आपको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। क्युकी जाहिर सी बात है की फ्री में कोई भी पैसा नहीं देगा, जब तक उसे कोई ब्याज नहीं मिलेगा और कोई फायदा नहीं होगा। इसीलिए आपको जब तक जरूरी ना हो, लोन ना ले।      

Aadhar Card se Loan लेने के लिए पात्रता (Eligibility)

किसी भी लोन लेने के लिए आपको उनसभी शर्तो को पूरा करना होता है, जो उस लोन को देने के लिए बनायी गयी है। तो अगर आप भी आधार कार्ड से लोन (Aadhar card Loan) लेना चाहते है तो आपको भी निम्नलिखित सभी शर्तों का पालन करना होगा।  

  • लोन के लिए आवदेन करने वाला व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए। 
  • आधार कार्ड से लोन लेने ले लिए आवेदनकर्ता की उम्र 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए। 
  • आधार से लोन अप्लाई (Aadhar Loan Apply) करने के लिए आपके पास ईमेल और मोबाइल नंबर का होना अनिवार्य है। 
  • किसी भी अन्य प्राइवेट या सरकारी बैंक से आपके ऊपर लोन नहीं होना चाहिए। 
  • सभी बैंको से आपको नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) पर हस्ताक्षर होना अनिवार्य है। 
  • लोन लेने के लिए आपके पास एक बैंक अकाउंट (Bank Account), पैन कार्ड (Pan Card) और आधार कार्ड (Aadhar Card) का होना अति आवश्यक है। 
  • लोन लेने के बाद उसे समय पर चुकाने की छमता भी अनिवार्य है।

Aadhar Card se Loan के लिए जरूरी दस्तावेज 

आधार कार्ड से लोन (Aadhar Card Loan) लेने के लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होना चाहिए। जिसमे की सबसे अहम् है, आपके पास एक बैंक अकाउंट का होना। सेविंग अकाउंट (Saving Account), करंट अकाउंट (Current Account) किसी भी बैंक में हो चलेगा। लेकिन पोस्ट ऑफिस का अकाउंट (Post Office Account) नहीं चलेगा। लोन में मिलने वाली धनराशि आपके बैंक अकाउंट में सीधे ट्रांसफर (Amount Transfer) कर दिया जाता है। 

  • बैंक अकाउंट (Bank Account Passbook)
  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • पैन कार्ड (Pan Card)

Aadhar Card se Loan कितने प्रकार के मिलते है?

लोन के बहुत सारे प्रकार होते है। आप किस प्रकार का लोन लेना चाहते है वो आपके ऊपर निर्भर करता है। वैसे इस पोस्ट में जो मैं बता रहा हूँ, वो आपके घर के लिए लोन है। बाकि आप इससे पर्सनल लोन (Personal Loan), व्यापार के लिए लोन (Business Loan), मेडिकल लोन (Medical Loan), एजुकेशन लोन (Education Loan) बाकि अन्य प्रकार के लोन भी ले सकते है। बाकि निम्नलिखित लोन आपको आधार कार्ड पर मिलते है।    

  • होम लोन (Home Loan)
  • लोन सम्पति के हिसाब से (Loan Against Property)
  • प्लाट लोन (Plot Loan)
  • माकन का नवीनीकरण के लिए लोन (Home Improvement Loan)
  • माकन के वृद्धि के लिए लोन  (Home Extension loan)

Aadhar Card Loan Apply Online (आधार कार्ड से लोन के लिए अप्लाई कैसे करे?) 

आधार कार्ड से आप अपने घर के लिए आराम से 1 लाख तक के लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई (Aadhar Card Loan Online Apply) कर सकते है। इसके लिए आपको आधारहॉउसिंग नाम के वेबसाइट पर जाना होगा। जहाँ पर होम लोन आसनी से घर बैठे मिल जाता है। बाकि निम्नलिखित स्टेप्स (Steps) को आप फॉलो करे। 

  • सबसे पहले आपको वेबसाइट पर जाकर I Want Apply के निचे Select Any Option को क्लिक करना है। 
  • उसमे आपको सभी तरह के होम लोन (Home Loan) के प्रकार दिखेगा, कोई एक Select कर लीजिये। 
  • अब आपके सामने एक दूसरा विंडो खुलेगा जिसमे एक फॉर्म दिया होगा। 
  • उस फॉर्म में अपना नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि, राज्य, जिला, पिनकोड डालना है। 
  • जो भी नाम पता आप डालेंगे वो सब आधार कार्ड से मिलता हुआ होना चाहिए। 
  • उसके बाद आपको अपना रोजगार स्तिथि भरना है, जिसमे आप अपने हिसाब से चुन लेंगे। 
  • फिर आपको लोन लेने का उद्देश्य भरना है, जिसमे आपको बहुत सारे Option मिलेंगे, जो भी आपका लोन लेने का उद्देश्य होगा आप चुन लेना। 
  • उसके बाद आपको लोन की राशि डालना होगा, जितने की जरूरत हो उतना ही अमाउंट डालना। 
  • फिर आपको खुद की मासिक आय (Monthly Income) भी बताना होगा। 
  • सबसे अंत में आपको अपने कॉल करने का समय बताना है। वैसा समय डालना जिस टाइम पर आप बुल्कुल फ्री रहते है। ताकि आपको वेबसाइट की तरह से फ़ोन आएगा और आपसे सरे डिटेल्स का वेरिफिकेशन (Verification) फ़ोन पर किया जाएगा। 
  • अब लास्ट में आपको दिए गए Box पर tick कर के Submit कर दो। 
  • हो गया आपका लोन अप्लाई (Loan Apply)। 

Aadhar Card Se Loan कितने दिनों में मिल जाता है?

कोई भी लोन तभी मिलता है, जब लोन देने वाली कंपनी आपके दस्तावेजों का और दिए गए डिटेल्स का पूरी तरह से निरिक्षण ना कर ले। और जब सब कुछ सही रहा और वो आपके दस्तावेज और दिए गए जानकरी से संतुष्ट हो गए तो आपको आसानी से लोन दे देते है। यहाँ भी कुछ ऐसा ही होगा। 

सबसे पहले आधारहॉउसिंग कंपनी की तरफ से आपको फ़ोन आएगा। फिर आपके सभी डिटेल का वेरिफिकेशन होगा। उसके बाद कंपनी का एक बाँदा आपके घर आएगा वो सबकुछ चेक करेगा, आपका घर, दुकान, जमीन , आपकी आय, आप चुकाने में सक्षम है या नहीं, इस सभी चीज़ो का पूरी तरह से पुष्टि हो जाने के बाद कंपनी आपको आसानी से लोन दे देगी, जो सीधे आपके बैंक अकाउंट में आ जाता है।      

Aadhar se Loan लेने पर कितना Interest लगता है?

आधार से जब आप होम लोन लेते है, तो आपको साल भर में 11% से 14.50% तक का ब्याज चुकाना पड़ता है। साथ हो लोन को पास करने का यानि की रजिस्ट्रेशन और प्रोसेसिंग फी 1.2% आपको देना पड़ता है। 

आधार कार्ड से होम लोन लेने के लिए आधिकारिक वेबसाइट:-  www.aadharhousing.com/

तो दोस्तों अगर आप भी अपने घर के लिए 1 लाख का लोन अप्लाई करना चाहते है तो आराम से आधार कार्ड (Aadhar Card se Loan) से ले सकते है। बाकि लोन देना या न देना ये उस वेबसाइट पर निर्भर करता है। अगर आपके दस्तावेज में कोई कमी होगी तो वो आपके लोन कैंसिल कर सकते है। लोन पास होने की प्रक्रिया पूरी तरह से कंपनी की जिम्मेवारी है। बाकि अधिक जानकारी के लिए आप कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है। 

Disclaimer:- इस पोस्ट के माधयम से आधार कार्ड से ऑनलाइन 1 लाख तक का लोन (Aadhar Card Loan Apply) आप कैसे ले सकते है, उसके बारे में सिर्फ एक तरीका बताया गया है। बाकि कंपनी अपनी जांच पड़ताल पूरी करने और पूरी तरह से संतुष्ट होने के बाद ही आपको लोन देगी। और बिना किसी आवश्यकता के आप लोन न ले।

और अगर आपको लोन लेना है तो आप सिर्फ अपने खुद की जिम्मेदारी और चूका पाने की छमता को देखते हुए लोन ले। हमारी वेबसाइट का काम सिर्फ आपको तरीका बताना है। आपके लोन का मिलना न मिलना ये सब कंपनी पर निर्भर करता है। और अपने लोन लेने की पूरी जिम्मेदारी सिर्फ और सिर्फ आपकी है। इस वेबसाइट का  काम सिर्फ तरीका से अवगत कराना है।  

Leave a Reply