You are currently viewing Mistakes to Avoid every Blogger before Applying Google AdSense
Mistakes to Avoid every Blogger before Applying Google AdSense

Mistakes to Avoid every Blogger before Applying Google AdSense

दोस्तों Blogging स्टार्ट करने के बाद हर ब्लॉगर का एक ही सपना होता है गूगल एडसेंस का अप्रूवल लेना और अपनी earning स्टार्ट करना, लेकिन एडसेंस का अप्रूवल सभी को लोगो नहीं मिल पाता है उसके कई reasons होते है और आज मैं उन्हीं reasons के उपर discuss करूँगा कि आपकी वेबसाइट पर unique कंटेंट होने के बाद भी आपको गूगल एडसेंस का अप्रूवल क्यों नहीं मिलता है। (Mistakes to Avoid before Applying Adsense)

दोस्तों यूट्यूब पे कई लोग आपको टिप्स देंगे की 25 पोस्ट लिख दो एडसेंस का अप्रूवल मिल जायेगा और बहुत अलग अलग टिप्स यूट्यूब पर लोग आपको बांटते है फ्री मै और आप उनकी टिप्स को फॉलो करते भी है, लेकिन तब भी आपको गूगल एडसेंस ने अप्रूवल नहीं दिया है तो आज मै आपको reasons बताऊँगा की क्यूँ गूगल आपकी वेबसाइट को बार बार रिजेक्ट कर रहा है।

What Common Mistakes Every Blogger Makes Before Applying AdSense

दोस्तों जब भी मै गूगल एडसेंस की बात करता हूँ तो मेरा हमेशा यही कहना होता है कि पैसे के पीछे इतनी जल्दी मत भागिए थोड़ा अपने ब्लॉग को टाइम दीजिये, लेकिन लोग क्या करते है कि आज ब्लॉग बनाया उस पे 25 पोस्ट डाली और एडसेंस के लिए अप्लाई कर दिया तो एडसेंस आपको अप्रूवल क्यों देगा यार जब आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक ही नहीं रहेगा तो एडसेंस को क्या फायदा आपको अप्रूवल देकर, इस बात को समझिये सबसे पहला reason तो ट्रैफिक ही है आपकी वेबसाइट पे ट्रैफिक नहीं होने के कारण आपकी वेबसाइट को गूगल एडसेंस रिजेक्ट कर देता क्यूंकि बिना ट्रैफिक के आप क्या earning कर पाओगे और क्या एडसेंस को फायदा हो पायेगा।

आपकी वेबसाइट की Theme भी आपके एडसेंस के अप्रूवल को effect करती है आप लोग क्या करते हो कि Theme को इतना ज्यादा कस्टमाइज करते हो की वो बेकार लगने लगती है या आप बेकार और Heavy Theme का इस्तेमाल करते है जिसकी वजह से आपको अप्रूवल नहीं मिलता है। (Mistakes to Avoid before Applying Adsense)

अगर आपकी वेबसाइट बिलकुल नयी है तो तब भी एडसेंस आपको अप्रूवल नहीं देगा क्यूंकि आपकी वेबसाइट पर बैकलिंक्स नहीं होते है और आपकी वेबसाइट का DA PA कुछ भी नहीं होता है तो इसीलिए मै कहता हूँ कि अपनी वेबसाइट को गूगल पर रैंक होने दो थोड़ा पुरानी होने दो फिर अप्लाई करो।

आपकी वेबसाइट पर कुछ ऐसा कंटेंट हो सकता है जो गूगल की पॉलिसी को वायलेट करता हो ये भी एक बहुत बड़ा reason है एडसेंस का अप्रूवल न मिलने का।

Why Google AdSense Reject Your Application

आपकी वेबसाइट पर Important pages न होना भी एक बहुत ही बड़ा Reason है एडसेंस का अप्रूवल न मिलने का, कई लोग ये गलती करते है बिना सभी pages को बनाये उन्हें एडसेंस अप्लाई करने की ज्यादा जल्दी पड़ी रहती है और कुछ pages रह जाते है इसी वजह से एडसेंस आपकी वेबसाइट को रिजेक्ट कर देता है।

सबसे बड़ा reason होता है पोस्ट का सब लोग यूट्यूब पर आपको बोलेंगे की 25 पोस्ट लिखो एडसेंस का अप्रूवल मिल जायेगा भाई ऐसा कुछ नहीं है आप सबसे बड़ी यही गलती करते है कि 25 पोस्ट एक दिन में लिखते ही एडसेंस से अप्रूवल लेने चले जाते हो और होता क्या है एडसेंस आपकी वेबसाइट को रिजेक्ट कर देता है।

यूनिक कंटेंट न होने की वजह से आपकी वेबसाइट को एडसेंस Approve नहीं करता है, आप 25 पोस्ट लिखने के चक्कर में अपनी वेबसाइट पर इधर उधर से पोस्ट कॉपी करके अपलोड कर देते हो और आपकी वेबसाइट पर डुप्लीकेट कंटेंट आ जाता है जिसकी वजह से एडसेंस आपको अप्रूवल नहीं देता है।

वेबसाइट की स्पीड भी आपके एडसेंस के अप्रूवल को Effect करती आप अपनी वेबसाइट में unwanted plugins इनस्टॉल कर लेते हो और अपनी वेबसाइट के लिए heavy Theme का इस्तेमाल कर लेते हो जिसकी वजह से आपकी वेबसाइट की स्पीड slow हो जाती है और एडसेंस नहीं चाहता कि जिस वेबसाइट को वो approve कर रहा है उसकी स्पीड स्लो हो।

वेबसाइट में AMP का इस्तेमाल न करना भी एडसेंस को effect करता है क्यूंकि AMP का इस्तेमाल करने से आपकी वेबसाइट की स्पीड बढ़ जाती है और आपकी वेबसाइट जल्दी लोड होने लगती है AMP का इस्तेमाल गूगल खुद आपको Recommend करता है।

दोस्तों एडसेंस का अप्रूवल लेना इतना भी आसान नहीं है जितना आप लोग समझते है और मान लो अगर आपको अप्रूवल मिल भी गया और आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक ही नहीं होगा तो क्या करोगे आप अप्रूवल लेकर, तो जो लोग आपको कहते है की एडसेंस का अप्रूवल लेना बहुत आसान है वो झूठ बोल रहे है उनके बहकावे में न जाये तो ज्यादा बेहतर अपनी वेबसाइट को कुछ समय दे की वो गूगल पर अच्छे से रैंक हो जाये उसके बाद हे एडसेंस के पीछे जाये।

Leave a Reply