मास्क बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें | Mask Making Business Plan In Hindi

Mask Making Business Plan In Hindi-जैसा की हम जानते है कोरोना महामारी के बाद मास्क हमारे जीवन का एक हिस्सा बन चूका है, मास्क अब हर आदमी की जरूरत बन गया है, और यह सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में मास्क की डिमांड है।

जैसा की हम पिछले २ सालो से देख कर है कोरोना महामारी हर साल किसी ना किसी रूप में फिर से आ जाती है, ऐसे में सर्कार और डॉक्टर का कहना है की मास्क इस बीमारी से बचने के लिए एक हथियार की तरह काम करता है।

आज मार्किट में अलग अलग तरह से मास्क उपलब्ध है, अब बड़ी बड़ी कम्पनिया भी मास्क बनाने लगी है, लेकिन आज भी इस मार्किट में बहुत सारे अवसर छुपे है।

आप मास्क का बिज़नेस शुरू कर के काफी अच्छा खासा पैसा कमा सकते है, लेकिन बहुत सारे लोग नहीं जानते की मास्क बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करे।

आज हम आपको मास्क बनाने की पूरी पर्किर्या बताएंगे की आप मास्क कैसे बना सकते है और इसे कैसे बेचे।

मास्क कितने प्रकार के होते है?

मास्क तीन प्रकार के होते है

  • कपडे का मास्क

आपने मार्किट में बहुत सारे मास्क ऐसे देखे होंगे जो की कपडे का इस्तेमाल कर के बनाए जाते है।

  • सर्जिकल मास्क

सर्जिकल फेस मास्क वह फेस मास्क होते है जो की एक बार इस्तेमाल करने के बाद फेक दिए जाते है।

  • एन-95 मास्क

एन-95 मास्क एक सिक्योर मास्क मन जाता है, यह मास्क कीटाणुओं को रोकने में सक्षम रहता है।

मास्क बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें | Mask Making Business Plan In Hindi

1. बिज़नेस प्लान (Business Plan)

किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले बिज़नेस प्लान बनाना बहुत जरूरी होता है, एक बिज़नेस प्लान एक रस्ते की तरह होता है, इसीलिए सबसे पहले एक बिज़नेस प्लान बनाए।

बिज़नेस प्लान के अंदर सभी चीज़े लिखे जैसे की कितना खर्चा बिज़नेस को शुरू करने में आएगा, कोनसी मशीन लगेगी, क्या प्रॉफिट होगा, मार्केटिंग कैसे होगी इत्यादि

2. बिज़नेस रजिस्ट्रेशन (Business Registration)

अगर आप इस बिज़नेस को एक बड़े स्तर पर शुरू करना चाहते हो, तो आपको गवर्नमेंट के तहत इस बिज़नेस को रजिस्ट्रेशन करना होगा।

इस बिज़नेस के लिए आपको शॉप एक्ट लाइसेंस भी लेना पड़ेगा।

3. जगह (Location)

इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको जगह की भी आवश्यकता पड़ेगी, जहा पर आप मास्क बना सकते है। यह आप पर निर्भर करता है की आप इस बिज़नेस को किस स्तर पर शुरू करना चाहते हो, और शुरुआत में कितनी मीचीने लगाना चाहते हो, उसी के हिसाब से आपको जगह की आवश्यकता पड़ेगी।

4. मशीन (Machine)

आज मार्किट के अंदर फेस मास्क बनाने के लिए बहुत सारी मशीन उपलब्ध है जिनका इस्तेमाल कर के आप फेस मास्क आसनी से बना सकते है।

फेस मास्क बनाने के लिए मशीन।

  • Face Mask Machine
  • Face Mask Inner Earloop Welding Machine
  • Tie On Mask Machine

Non-woven Face Mask Machine

यह एक आटोमेटिक मशीन है जो की 15 लाख से आस पास की पड़ती है।

मशीन डिटेल्स

  • यह मशीन हर मिनट में 60 से 80 मास्क बनाती है।
  • इस मशीन का साइज 300 mm x 1500 mm x 1200 mm है।

5. टीम (Team)

कोई भी बिज़नेस बिना टीम के नहीं चल सकता है, आपको इस बिज़नेस के अंदर भी एक टीम बनानी होगी। आपको इस बिज़नेस के अंदर स्किल्ड वर्कर्स रखने होंगे जिन्हे पहले से काम आता हो।

6. मार्केटिंग (Marketing)

आज के समय में किसी भी बिज़नेस की मार्केटिंग करना कोई मुश्किल काम नहीं है, आज मार्केटिंग करने के लिए बहुत सारे तरिके उपलब्ध है।

आइये जानते है आप फेस मास्क बिज़नेस की मार्केटिंग कैसे कर सकते है।

  • सोशल मीडिया (Social Media)

आप फेस मास्क बिज़नेस की मार्केटिंग सोशल मीडिया के माध्यम से कर सकते हो, सोशल मीडिया आज के समय में मार्केटिंग करने के लिए बहुत उपयोगी हो गया है।

  • ई-कॉमर्स (e-Commerce)

आज बहुत सारे ई-कॉमर्स प्लात्फ्रोम उपलब्ध है जैसे की ऐमज़ॉन, फ्लिपकार्ट, इत्यादि। आप इन सभी ई-कॉमर्स प्लात्फ्रोम पर अपने मास्क आसानी से बेच सकते हो।

  • होलसेल (Wholesale)

आप अपने मास्क को होलसेल के तहत भी बेच सकते हो।

फेस मास्क बिज़नेस शुरू करने के लिए कितना इन्वेस्टमेंट लगेगा?

यह आप पर निर्भर करता है की आप इस बिज़नेस की शुरुआत किस स्तर पर शुरू करना चाहते हो, अगर आप इस बिज़नेस की शुरुआत घर से करना चाहते हो और आप हाथ से ही मास्क बनाना चाहते हो तो आप इस बिज़नेस की शुरुआत मात्र 10 हज़ार रुपए लगाकर कर सकते हो।

अगर आप इस बिज़नेस की शुरुआत बड़े स्टार पर करना चाहते हो, और आप मशीन द्वारा मास्क बनाना चाहते हो तो आपको कम से कम 15 से 20 लाख रुपए लगाने होंगे।

फेस मास्क बिज़नेस में कितना प्रॉफिट होता है?

यह आप पर निर्भर करता है की आप इस बिज़नेस को किस स्तर पर शुरू कर रहे हो, अगर आप प्रिंटिंग मास्क बना रहे हो तो आप कम से कम 3 से 4 लाख रुपए महीना तक कमा सकते है।

Leave a Reply