You are currently viewing महिला समूह को बिना ब्याज 1 लाख लोन मिलेगा  | Mahila Samuh Loan Kaise Le

महिला समूह को बिना ब्याज 1 लाख लोन मिलेगा | Mahila Samuh Loan Kaise Le

Mahila Samuh Loan Kaise Le: दोस्तों अगर कोई भी Swayam Sahayata Samuh Rojgar को शुरू करने के लिए Loan लेना चाहते है! तो अब समूह के लोगों को बिना बैंक जाएं ऑनलाइन आवेदन करने वह घर बैठे लोन प्राप्त कर सकते है! क्योंकि सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने के लिए बिना ब्याज के 1 लाख 10 हजार  रूपये प्रदान कर रही है! अगर आप भी घर बैठे Swayam Sahayata Samuh Loan लेने के लिए आवेदन करना चाहते है! तो आज के इस पोस्ट में हम स्वयं सहायता समूह लोन से संबंधित जानकारी देने जा रहे है! कि आप किस प्रकार से घर बैठे समूह लोन के लिए आवेदन कर सकती है! जिससे स्वयं सहायता समूह में लोन लेकर एक रोजगार कर सकें!

अगर आपने स्वयं सहायता समूह बनाया है! और अब स्वयं सहायता समूह लोन लेने चाहती है! तो आपको बता दें! कि आज के समय में Loan लेना कोई मुश्किल काम नहीं है! अगर आपको आवेदन करने का सही तरीका पता है! कि लोन लेने के लिए आवेदन कैसे करना है! तो आप घर बैठे लोन प्राप्त कर सकते है! ग्रामीण क्षेत्र में Swayam Sahayata Samuh बनाने वाली महिला को बिना ब्याज के Loan मिलता है! लेकिन बहुत से समूह को Loan लेने के लिए आवेदन कैसे करना है! इसकी प्रक्रिया नही पता है! जिससे वह Loan नहीं ले पाते है!

Mahila Samuh Loan Apply Online

जैसा कि आप सभी को बता दें! कि आजकल Swayam Sahayata Samuh लगभग सभी गाँव में बना होता है! स्वयं सहायता समूह 10 से 20 महिलाओं का समूह होता है! इसमें महिलाएं थोड़े-थोड़े करके पैसे इकट्ठे करते है! उसके बाद जब उन महिलाओं को पैसे की जरूरत होती है! उन्हें लोन के रूप में दिया जाता है! इस योजना के माध्यम से गरीबों को आर्थिक सहायता प्रदान करते है! अगर आपने Swayam Sahayata Samuh बनाया है! और लोन लेना चाहती है! तो आप Mahila Samuh Loan Apply Online घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन करके लोन प्राप्त कर सकते है!

Documents Required for Mahila Samuh Loan

  • आधार कार्ड
  • समूह आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Swayam Sahayata Samuh Loan के लिए पात्रता

  • अगर आपने स्वयं सहायता समूह बनाया है! और लोन लेना चाहती है! तो इसके लिए Swayam Sahayata Samuh Loan में शामिल महिला की आयु 18 से 65 वर्ष के बीच होना चाहिए!
  • वह सभी महिलाएं जो समूह से जुड़ी है! उनको हर महीने कुछ राशि जमा करने होंगे!
  • Loan लेने के लिए समूह कम से कम 6 महीने से एक्टिव होना चाहिए!
  • Loan लेने के लिए आवेदन सभी महिला के हित से करना होगा!

Mahila Samuh Loan Kaise Milta Hai

  • घर बैठे महिला समूह लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले सरकार की Official Website पर जाना होगा!
  • इसके बाद National Rural Livelihoods Mission Scheme का वेबसाइट खुल जाएगा!
  • जिसमे Quick Links के Option में जाने पर SHG Bank Loan के Option दिखाई देगा! जिसे Select करना है!
  • फिर इसके बाद New Page खुलेगा! जिसमे 3 Step दिखाई देगा! तो आप  1 Step को Select करके User Name, Password और कैप्चा कोड भरकर Login बटन को Select कर देना है!
  • Login के Option को Select करने के बाद Loan के लिए आवेदन करने का Form खुल जाएगा! जिसमे पूछे गए सभी जानकारी भरना है! जैसे-अपना समूह आईडी, मेम्बर नाम, बैंक अकाउंट डिटेल्स, लोन की राशि आदि प्रकार के सभी जानकारी को भरना है!
  • इसके बाद पूछे गए सभी दस्तावेज को Upload करके Submit बटन को Select कर देना है!
  • फिर इसके बाद कुछ दिनों बाद आपके समूह खाता में Loan की राशि भेज दिया जायेगा! जिसे आप बैंक जाकर निकाल सकते है!
  • इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे Swayam Sahayata Samuh लोन प्राप्त कर सकते है!

अगर आप हमें कुछ सुझाव देना चाहते हैं तो बेझिझक अपनी राय कमेंट बॉक्स में लिखें। इसी प्रकार के blogging, affiliate marketing तथा digital marketing से जुड़ी जानकारियों के लिए हमारे वेबसाइट को सब्सक्राइब कर लें।

Leave a Reply