How to Sell Bitcoin in India at Good Price – Bitcoins Buying & Selling

आज के समय में अगर आप Bitcoin के बारे में नहीं जानते तो फिर इसका मतलब है कि आपको दुनिया के बारे में कुछ पता ही नहीं है। दोस्तों जैसा की आपको पता भी होगा और अगर नहीं पता तो मैं बता देता हूँ कि Bitcoin एक डिजिटल करेंसी है और इसका इस्तेमाल दुनिया भर में आज के टाइम में बहुत तेजी से बढ़ रहा है।(Sell Bitcoin in India at good price )

अगर हम बिटकॉइन के प्राइस की बात करे तो आज बिटकॉइन का प्राइस 35000$ के आस पास है और जब बिटकॉइन नया-नया आया था उस टाइम बिटकॉइन केवल 1$ का ही था। तो आप सोच सकते है की Bitcoin ने कितनी ज्यादा ग्रोथ कर ली है।

अगर आपने उस समय 10 बिटकॉइन भी ले लिए होते तो आज आप मिलियंस में खेल रहे होते, दोस्तों अगर आप बिटकॉइन या डिजिटल करेंसी के बारे में और अधिक जानकारी लेना चाहते है तो आप हमारी पिछली पोस्ट पढ़ सकते है।

Bitcoin Buying And Selling Online in India

दोस्तों अगर आप भी Bitcoin में इन्वेस्टमेंट करना चहते है और आपको नहीं पता है की Bitcoin को कहाँ से खरीदा या बेचा जा सकता है। तो आज के इस आर्टिकल में मै आपको एक ऐसी ही बेस्ट और इंस्टेंट Bitcoin Buying और selling वेबसाइट के बारे में बताऊंगा जहां से आप कुछ में मिनट्स में बिटकॉइन खरीद या बेच सकते है फिर चाहे आप किसी भी देश में रहते हो।

दोस्तों मै आपको बिटकॉइन को Buy और sell दोनों के बारे में इस आर्टिकल में बताउंगा। आप बहुत ही simple तरीके से बिटकॉइन Buy और sell कर सकते है, लेकिन उसके लिए आपके पास एक वॉलेट भी होना चाहिए।

अगर बिटकॉइन वॉलेट की बात करे तो बिटकॉइन स्टोर करने के लिए Coinbase वॉलेट से बढिये मेरी नज़र में कोई वॉलेट नहीं है। वैसे तो इंटरनेट पर आपको कई ओर वॉलेट भी मिल जायेंगे लेकिन मेरे एक्सपीरियंस के हिसाब से coinbase ही बेस्ट है।

अगर आप outside इंडिया रहते है तो आप Coinbase वॉलेट से ही buying और selling कर सकते है, लेकिन अगर आप इंडिया में रहते है तो आप केवल Coinbase वॉलेट से buying ही कर सकते है क्यूंकि Coinbase अभी इंडिया में selling को support नहीं करता है।(Sell Bitcoin in India at good price)

How to Sell Bitcoin In India Using LocalBitcoins Wallet

Selling करने के लिए आपको कहीं और जाना पड़ेगा तो दोस्तों आप बिटकॉइन को sell करने के लिए Coinbase के alternative LocalBitcoins वॉलेट को चुन सकते है। LocalBitcoins मेरा बहुत favourite बिटकॉइन वॉलेट है, यहाँ आप अपने डैशबोर्ड पर ही बेस्ट Buyers और sellers को ढूंढ सकते है और बड़ी ही आसानी से बिटकॉइन को Buy और sell कर सकते है और पेमेंट भी आपको Indians पेमेंट वॉलेट्स में मिल सकती है जैसे Paytm, UPI इत्यादि।

दोस्तों सबसे पहले तो आपको LocalBitcoins वॉलेट की वेबसाइट में signup करना होगा मैं आपको नीचे लिंक दे दूंगा आप वहां से जाकर signup कर सकते है। Signup करने के बाद आपको जैसे हर वॉलेट में होता है अपनी identity वेरीफाई करनी होगी।

वो मुझे नहीं लगता की आपको बताने की जरुरत है क्यूंकि identity वेरिफिकेशन बड़ा easy प्रोसेस है। आपको अपना आधार कार्ड या अन्य कोई valid डॉक्यूमेंट अपलोड कर देना है और आपकी identity वेरीफाई हो जाएगी और फिर आपको आपके डैशबोर्ड पर ही Quick Buy और Quick sell के ऑप्शन मिल जायेंगे अगर आप buying करना चाहते है या selling करना चाहते है तो आप आसानी से कर सकते है।(Sell Bitcoin in India at good price)

दोस्तों अगर आपने बिटकॉइन किसी ओर वॉलेट में स्टोर किया हुआ है जो selling को support नहीं करता है, तो आप उस वॉलेट से LocalBitcoin के वॉलेट में बिटकॉइन send करके फिर बिटकॉइन sell कर सकते है। LocalBitcoins भी एक वॉलेट ही है लेकिन ये buying और selling दोनों को सपोर्ट करता है।

Bitcoin Selling Process Using LocalBitcoins

आपको बिटकॉइन selling के लिए LocalBitcoins के वॉलेट में signup करने के बाद Quick Sell वाले ऑप्शन में जाना होगा और फिर कोई एक अच्छा buyer चुन ले, जो आपको आपके बिटकॉइन के बदले में अच्छे पैसे दे सकता है और साथ ही आप उस buyer की रेटिंग और प्रोफाइल भी चेक कर सकते है उसके नाम के ऊपर क्लिक करके। तो ये बहुत ही simple प्रोसेस है आप एक बार कर लेंगे तो आपको समझ आ जायेगा।

जब आप Buyer को चुन लेंगे तो आप जितने बिटकॉइन sell करना चाहते है आपको उतने बिटकॉइन या Satoshi एंटर करने है और अपनी पेमेंट डिटेल भी डाल देनी है, जैसे UPI I’d, Paytm वगेरा और फिर sell पर क्लिक कर देना है।

दोस्तों यहाँ आपके अकाउंट से बिटकॉइन कट जायेंगे लेकिन वो अभी भी उस Buyer तक नहीं पहुंचे है। वो अभी LocalBitcoins के पास है आप जब तक release बटन पर क्लिक करके बिटकॉइन को खुद से release नहीं करेंगे तब तक उस Buyer को बिटकॉइन नहीं मिलेंगे, जैसे ही आपको आपका पेमेंट 30 मिनट से 1 घंटे के अंदर मिल जाएगा वैसे ही आपको बिटकॉइन को रिलीज़ कर देना है और आपके द्वारा बेचे गए बिटकॉइन Buyer तक पहुँच जायेंगे और आपको आपका पैसा पहले ही मिल चुका।

तो यहाँ पर अगर 60 मिनट के अंदर Buyer ने आपको पेमेंट नहीं करी है तो वो बिटकॉइन आपके जो लॉक हुए है LocalBitcoin के पास वो अनलॉक हो जायेंगे और अपने आप वो आपके पास वापस आ जायेंगे। तो यहाँ पर आपके साथ कोई फ्रॉड भी नहीं हो सकता है तो दोस्तों अगर आपके पास बिटकॉइन है और आप उन्हें sell करना चाहते है तो आप LocalBitcoin वॉलेट का इस्तेमाल करके बिटकॉइन को अच्छे दामों में sell और buy कर सकते है वो भी बिलकुल आसानी से कुछ ही मिनट्स में।(Sell Bitcoin in India at good price)

Easy Steps to Sell bitcoin in India using LocalBitcoins Wallet
  • Register yourself and verify your identity.
  • Go to your dashboard and click quick sell option.
  • Select a good buyer.
  • And sell your bitcoin and also send your payment detail to buyer.
  • Wait for the buyer to pay your payment.
  • And then last release bitcoins.
  • Your bitcoin sold successfully and also you received your payment before releasing bitcoin.

दोस्तों same प्रोसेस आपको बिटकॉइन buy करने के लिए फॉलो करना होगा बस buy करते टाइम आपको best sellers ढूँढने है और जब वो आपको बिटकॉइन send कर देंगे आपने पेमेंट रिलीज़ कर देनी है।

Conclusion

दोस्तों यहाँ पर मै इस वेबसाइट का प्रचार नहीं कर रहा हूँ, बस मैं आपके साथ अपना एक्सपीरियंस शेयर कर रहा हूँ क्यूंकि बिटकॉइन selling के लिए मै भी LocalBitcoins wallet का ही इस्तेमाल करता हूँ और मेरा अब तक का एक्सपीरियंस LocalBitcoins के साथ अच्छा रहा है। तो जब भी आप बिटकॉइन खरीदे या बेचे अपनी जिम्मेदारी पर ही ख़रीदे और बेचे।

Leave a Reply