बिना निवेश के शुरू होने वाले बिजनेस | Zero Investment Business in Hindi

Zero Investment Business in Hindi-वर्तमान समय मे हमारा देश दुनिया के सबसे तेजी से आगे बढ़ते हुए देशों में गिना जा रहा हैं। आज हमारे देश का नाम दुनिया की 10 सबसे बड़ी इकोनॉमिज में आता है और आकड़ो के अनुसार यह जल्द ही तीसरे नम्बर पर भी आएगा। इसका मुख्य कारण देश के तेजी से आगे बढ़ते हुए बिजनेस हैं जो ना केवल देश के नागरिकों की आवश्यकताओं को पूरा कर रहे हैं बल्कि विदेशों में भी अपना परचम लहरा रहे हैं।

तेजी से आगे बढ़ती हुई इस इकोनॉमी में नए व्यवसायों के लिए भी काफी मौके मौजूद हैं। पहले के मुकाबले अब प्रतिस्पर्धा थोड़ी अधिक हैं लेकिन व्यवसाय शुरू करना भी अब थोड़ा आसान ही गया हैं। बिजनेस लोन अब आसानी से मिल जाता है और फिर सरकार की तरफ से विभिन्न प्रकार के अनुदान भी मिल जाते हैं। लेकिन कई लोग जिनके पास निवेश करने के लिए पैसा नही होता, वह ऐसे व्यवसायों की तलाश में होते हैं जिन्हें बिना निवेश के शुरू किया जा सके।

सुनने में यह थोड़ा अजीब जरूर हैं, लेकिन यह सच हैं कि आज के समय मे कई ऐसे व्यवसाय भी हैं जो शून्य निवेश अर्थात Zero Investment के साथ शुरू किये जा सकते है और उनसे अच्छा पैसा कमाया जा सकता हैं। इस तरह के व्यवसायों में मुख्य रूप से जरूरत होती हैं Skills की और समय देने की। लेकिन आखिर वह व्यवसाय हैं क्या जिन्हें बिना निवेश के शुरू किया जा सकता हैं, इस लेख में आपको इसकी पूरी जानकारी मिलेगी।

बिना निवेश के शुरू होने वाले बिजनेस | Zero Investment Business in Hindi

ऐसे काफी सारे बिजनेस हैं जो बिना निवेश के शुरू हो सकते हैं लेकिन जैसा की हमने आपको बताया की जो बिजनेस बिना निवेश के शुरू होते हैं या फिर जिन बिजनेस में कम निवेश लगता हैं उनमे पैसे कमाने के लिए मुख्य रूप से स्किल्स का उपयोग किया जाता हैं और ऐसे बिजनेस में पैसे कमाने के लिए समय भी अधिक देना पड़ता हैं।

वैसे तो ऐसे कई बिजनेस हैं जो बिना निवेश के शुरू हो सकते हैं लेकिन उनमे से कुछ ही बिजनेस ऐसे हैं जो अच्छा पैसा दे सकते हैं और वह बिजनेस कुछ इस प्रकार हैं:

1. Blogging शुरू करे:

जैसा की हम सभी जानते हैं की इंटरनेट को आये अधिक समय नहीं हुआ हैं लेकिन उसके बावजूद भी यह इतनी तेजी से फैला की आज दुनिया के अधिकतर लोगो के पास इसका एक्सेस हैं। कुछ आकड़ो की माने तो अकेले भारत में ही इंटरनेट का उपयोग करने वाले 84 करोड़ से अधिक लोग हैं। ऐसे में अगर आपको कोई ऐसा बिजनेस मिल जाये जो बिना पैसे के शुरू होता हो और वह इंटरनेट से जुड़ा हो तो वाकई में स्केल करने की सम्भावना अधिक हैं।

ऐसे कई बिजनेस जो इंटरनेट से जुड़े हैं और उन्ही में से एक बिजनेस हैं Blogging! सबसे पहले अगर आप Blogging के बारे में नहीं जानते तो जानकारी के लिए बता दे की ब्लॉग्गिंग आज के समय में इंटरनेट से घर बैठे पैसे कमाने के सबसे बेहतर तरीको में से एक हैं जिसमे आप एक वेबसाइट बनाते है और उसमे ऐसी इन्फॉर्मेशन डालते हैं जो लोगो के लिए उपयोगी हो या फिर ऐसा कॉन्टेंट डालते हैं जो लोगो को मजेदार लगे।

जब लोग आपकी वेबसाइट से जुड़ते हो तो आपके पास एक ऑडियंस होती हैं और वर्तमान समय में  डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ऑडियंस जुड़ जाए तो कई तरीको से पैसे कमाए जा सकते हैं। अगर बात की जाये Blogging की तो, एक बार जब आपकी Website या फिर कहा जाये तो Blog पर Traffic आने लग जाये तो आप Advertisement Platforms, Sponsorship, eCommerce, eBook Selling और Affiliate Marketing जैसे तरीको से कमा सकते हो।

2. YouTube Channel शुरू करे:

जैसा की हमने आपको बताया की वर्तमान समय में लोग तेजी से इंटरनेट से जुड़ रहे है तो ऐसे में वह बिजनेस सबसे अधिक फायदेमंद साबित हो रहे हैं जो इंटरनेट पर आधारित होते हैं। इंटरनेट से पैसे कमाने के कई तरीको में से एक YouTube भी हैं जिसके द्वारा व्यक्ति ना केवल अच्छा पैसा कमा सकता हैं बल्कि घर बैठे हुए पूरी दुनिया में अपनी लोकप्रियता भी बना सकता हैं जैसे की अन्य कई लोगो जैसे की Bhuvan Bam, CarryMinati और Pewdiepie आदि ने बनाई हैं।

YouTube Channel को शुरू करने में कोई पैसा नहीं लगता। आप मोबाइल से अपना यूट्यूब चैनल शुरू करके उस पर ऐसी वीडियोज डालना शुरू कर सकते हो जिसे लोग देखना पसंद करे। एक बार जब आपकी वीडियोज वायरल होने लगेंगे अर्थात आपकी फेसवेल्यू या फिर कहा जाये तो आपके यूट्यूब चैनल की ब्रांड वैल्यू बनने लगेगी तो उसके बाद आप उसका फायदा उठाकर पैसे भी कमा पाओगे।

एक बार YouTube Channel पर व्यूज आने लग गए और उस पर अच्छे खासे सब्सक्राइबर हो गए तो आप उससे कई तरीको से पैसे कमा सकते हो जिनमे Google AdSense, Affiliate Marketing, Sponsorship, Brand Endorsement, Merchandise Selling और Paid Promotion जैसे तरिके शामिल हैं। क्युकी वर्तमान में भारत और दुनिया में यूट्यूब के उपयोगकर्ताओं की संख्या काफी ज्यादा हैं तो इसमें कमाई भी बहुत हैं।

3. Reselling शुरू करे:

इंटरनेट ऐसे तरीको से भरा हुआ हैं जिनका उपयोग करके बिना किसी निवेश के बिजनेस शुरू किया जा सकता हैं और फिर उस बिजनेस से आसानी से पैसा भी कमाया जा सकता हैं। इंटरनेट से पैसे कमाने के सबसे बेहतर और विश्वसनीय तरीको में से एक हैं Reselling! यह एक ऐसा तरीका हैं जिसमे आपको दुसरी कम्पनियो और ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स अपने नाम से ऑनलाइन बेचने हैं और आपको प्रत्येक सेल पर कमीशन दी जाएगी।

अगर सरल भाषा में Reselling को समझा जाये तो आपको बस ऐसा कोई प्लेटफार्म ज्वाइन करना होता हैं जो Reselling Service ऑफर करता हैं और बाद में उस प्लेटफार्म पर मौजूद प्रोडक्ट्स को अपने नाम से बेचना होता हैं। यानि की आपको बस ग्राहक ढूंढने है और बाकि का सारा काम कम्पनी करती हैं। आप निर्धारित कीमत से जितने भी ऊपर में प्रोडक्ट बेचते हो, वह पैसा आपको कमीशन के तौर पर मिल जाता हैं।

ऐसे काफी सारे प्लेटफॉर्म हैं जिनको माध्यम बनाकर Reselling के द्वारा पैसा कमाना शुरू किया जा सकता है जिनमे Meesho और Shop101 जैसे प्लेटफार्म शामिल हैं। आपको बस इन पर अकाउंट बनाना हैं और उसके बाद इन पर मौजूद प्रोडक्ट्स को सोशल मीडिया आदि पर ग्राहक बनाके ऑनलाइन बेचना शुरू करना हैं। अगर आप 200 का प्रोडक्ट 250 में बेचते हो तो 50 आपके और 300 में बेचते हो तो 100 आपके।

4. Instagram Influencer बने:

जैसा की हम सभी जानते हैं की वर्तमान समय में दुनिया में सबसे अधिक उपयोग किये जाने वाले Social Media Platforms में Instagram का नाम भी आता हैं। वैसे तो इंस्टग्राम पहले से ही काफी उपयोग किया जाता था लेकिन अब क्युकी इस पर Reels का फीचर भी आ गया हैं जो TikTok से प्रेरित होकर बनाया गया हैं तो ऐसे में अब Instagram पर पहले से भी अधिक एक्टिव यूजर्स हैं।

जब भी किसी प्लेटफॉर्म पर इतने लोग होते हैं तो वहा बिजनेस डेवलप करके उससे पैसे कमाने का एक मौका भी होता हैं। जी हाँ, बिलकुल सही सूना आपने। अगर आप चाहे तो Instagram से आसानी से अच्छे पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए अगर आप चाहे तो एक Instagram Influencer बन सकते हैं या फिर एक Instagram Page बनाकर उस पर ऐसा कॉन्टेंट डालना शुरू कर सकते हो जो लोगो को पसंद आये।

अगर आप इंस्टाग्राम पर ऑडियंस बनाना चाहते हैं लेकिन अपना चेहरा नहीं दिखाना चाहते तो आप एडिट की हुई ऐसी ग्राफिक्स आधारित इमेजेस या वीडियोज इंस्टाग्राम पर साझा कर सकते हैं जो या तो लोगो के लिए इंफॉर्मेटिव हो या फिर मनोरंजक हो। एक बार जब आप इंस्टाग्राम पर अपनी ऑडियंस बना लोगे तो उसके बाद आप वहा से Brand Promotion, Affiliate Marketing आदि के द्वारा पैसे कमा सकते हो।

5. Digital Services प्रोवाइड करे:

बिना इन्वेस्टमेंट के जो व्यवसाय शुरू हो सकते हैं और ना केवल शुरू हो सकते हैं बल्कि अच्छा मुनाफा दे सकते हैं उनमे से एक Digital Services प्रोवाइड करना भी हैं। दरअसल वर्तमान समय में डिजिटल सेवाओं की डिमांड इतनी ज्यादा बढ़ चुकी हैं की विभिन्न कम्पनिया और ब्रांड्स विभिन्न प्रकार की डिजिटल सेवाए प्राप्त करने के लिए अच्छा पैसा देने के लिए तैयार हैं तो ऐसे में आप भी इस डिमांड का फायदा उठाकर अपना बिजनेस बना सकते हो।

Digital Services प्रोवाइड करके हजारो ही नहीं बल्कि लाखो रूपये भी कमाए जा सकते हैं। अगर बात की जाये उन डिजिटल सेवाओं की जिनकी सबसे ज्यादा डिमांड रहती हैं तो उनमे Digital Marketing, Graphic Designing, Content Writing, Video Editing, Copywriting, Web Development, App Development, Photo Editing. Social Media Handling आदि शामिल हैं।

ऐसे में अगर आपको लगता हैं की आप भी किसी ऐसी डिजिटल स्किल में इतने एक्सपर्ट हो की उससे जुडी सेवाए प्रदान कर सकते हो और आपकी सेवाओ के लिए क्लाइंट्स आपको पैसे दे सकते हैं तो आप आसानी से घर बैठे हुए Digital Services प्रोवाइड करके पैसा कमाना शुरू कर सकते हो। अगर बात हो क्लाइंट्स ढूंढने की तो आप Social Media या फिर Fiverr जैसे Freelancing प्लेटफॉर्म के जरिये क्लाइंट्स ढूंढ सकते हो।

निष्कर्ष!

वर्तमान समय में हर दूसरा व्यक्ति व्यवसाय शुरू करके उससे पैसा कमाना चाहता हैं लेकिन समस्या यह हैं की हर व्यक्ति के पास बिजनेस शुरू करने के लिए इन्वेस्टमेंट नहीं होती। यही कारण हैं की हमने यह लेख तैयार किया हैं जिसमे हमने उन व्यवसायों के बारे में बताया हैं जिनका उपयोग करते हुए कोई भी व्यक्ति आसानी से घर बैठे हुए पैसा कमा सकता हैं वो भी बिना किसी निवेश के।

Leave a Reply