You are currently viewing Podcast Meaning in Hindi | Podcast क्या है

Podcast Meaning in Hindi | Podcast क्या है

मनोरंजन या ज्ञान प्राप्त करना एक ऐसा विषय है, जो पूरी मानव जाति पसंद करती हैं। आप इस बात परिचित होंगे ही वर्तमान में मनोरंजन या ज्ञान प्राप्त करने के बहुत सारे साधन है, कुछ लोग मनोरंजन या ज्ञान प्राप्त करने के लिए किताबों, वीडियो, Podcast, आदि का मदद लेते हैं। किताबों और वीडियो के बारे में तो हर व्यक्ति जानता ही है, लेकिन Podcast के बारे में बहुत कम लोगों को ज्ञान होता है। यदि आप Podcast के बारे में जानने के लिए थोड़े भी इच्छुक हैं, तो हम आपको बता दें कि प्लेट में हमने Podcast Meaning in Hindi एवं Podcast से जुड़ी तमाम जानकारियां आपके सामने रखने की कोशिश की है, जो हमारी रिसर्च के अनुसार पूर्ण रूप से तथ्यात्मक एवं सत्य हैं। Podcast की संपूर्ण जानकारी साफ करने के लिए इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

Podcast Meaning In Hindi

Podcast का Hindi Meaning पॉडकास्ट ही होता है।

Podcast क्या है?

Podcast एक डिजिटल ऑडियो फाइल होता है, जिसे आपके या मेरे जैसा कोई इंसान रिकॉर्ड करके किसी Podcasting प्लेटफार्म पर अपलोड करता है, एवं इसी डिजिटल ऑडियो फाइल को आपके या हमारे जैसे लोग सुनकर मनोरंजन या ज्ञान प्राप्त करते हैं।

सरल शब्दों में हम यह भी कह सकते हैं कि कोई भी डिजिटल ऑडियो फाइल जिसके माध्यम से ज्ञान, मनोरंजन, आदि प्राप्त किया जाए उसे Podcast कहते हैं।

Podcast के बारे में।

Podcast केवल एक ऑडियो फाइल होता है, जिसे कोई भी व्यक्ति डाउनलोड करके या उसी प्लेटफार्म पर ऑनलाइन सुन सकता है। कुछ लोग वीडियो को ही Podcast समझते हैं, पर आप यह जान ले कि वैसे वीडियो जिसकी मदद से मनोरंजन या ज्ञान प्राप्त किया जाता है, उसे विडियोकास्ट है।

Podcast के प्रकार।

Oberlo के अनुसार Podcast मुख्यतः तीन प्रकार के होते हैं, जो निम्नलिखित हैं।

  • सोलो पोडकास्ट
  • मल्टी-होस्ट पॉडकास्ट
  • साक्षात्कार पॉडकास्ट

सोलो पोडकास्ट

जब पॉडकास्ट केवल 1 लोग का होता है यानी पॉडकास्ट में केवल एक व्यक्ति की आवाज होती हैं तो उस Podcast में व्यक्ति किसी एक विशेष टॉपिक के बारे में बता रहा होता है, चाहे वह टॉपिक मनोरंजक हो, ज्ञानवर्धक हो, या प्रेरणादायक हो।

मल्टी-होस्ट पॉडकास्ट

यदि किसी पॉडकास्ट में एक से अधिक व्यक्ति हो‌ यानी पॉडकास्ट में जब 1 से अधिक व्यक्ति बात कर रहे होते हैं, तब वह पॉडकास्ट में किसी एक विशेष टॉपिक पर चर्चा होता है। चर्चा होने वाला टॉपिक ज्यादातर करंट अफेयर्स से लिया होता है, एवं ‌यह टॉपिक्स भी मनोरंजक, ज्ञानवर्धक, एवं प्रेरणादायक होती है।

साक्षात्कार पॉडकास्ट

कोई भी पॉडकास्ट जिसमें किसी सेलिब्रिटी, पब्लिक फिगर, लीडर, आदि का साक्षात्कार यानी इंटरव्यू लिया गया हो उस पॉडकास्ट को साक्षात्कार पॉडकास्ट कहते हैं। इस तरह के पॉडकास्ट में एक या एक से अधिक लोग इंटरव्यू देने वाले के प्रश्न करते हैं।

Podcast का इतिहास।

सर्व प्रथम वर्ष 2000 के अक्टूबर महीने में वीडियो और ऑडियो को RSS Feed (वेबसाइट Feed) में जोड़ने की धारणा Tristan Louis (फ्रांसीसी मूल के अमेरिकी लेखक) के द्वारा लाई गई थी, एवं Tristan Louis के इसी धारणा को Dave Winer (सॉफ्टवेयर डेवलपर) द्वारा लागू किया गया।

Dave Winer के इस धारणा को लागू करने के बाद लोगों में Podcast एवं Videocast के सहायता से जानकारी प्राप्त करने की मांग और ज्यादा होने लगा, और 2007 में आईओएस ने एप्लीकेशन को लॉन्च किया जिसका नाम iPodderX था, इस एप्लीकेशन को विकसित करने वालों का नाम August Trometer और Ray Slakinski था; और फिर आई ओ एस के एस प्लेटफार्म को लांच करने के बाद से अब तक पॉडकास्टिंग और भी डिमांड में हैं।

Podcast के फायदे।

Podcast से आपको निम्नलिखित दो फायदे हो सकते हैं।

  • खुद का नाम बनाना।
  • पैसा कमाना।

खुद का नाम बनाना।

जब आप पॉडकास्ट बनाएंगे‌, तो जितने भी लोग आपके Podcast सुनेंगे वहां आपको जानेंगे। यदि लोग आपको अच्छे से सुनेंगे और आपके बारे में जानेंगे तो इससे आपकी खुद का नाम बनेगा, जिसे अंग्रेजी में लोग ब्रांड बिल्डिंग भी कहते हैं।

पैसा कमाना।

जब आप पॉडकास्ट शुरू करेंगे और यह कुछ समय बाद प्रसिद्ध हो जाएगा, तो आप अपने पॉडकास्ट में कोई स्पॉन्सरशिप के सहायता से ऑनलाइन पैसे भी कमा सकते हैं।

Podcast कैसे शुरू करें।

Podcast शुरू करना बड़ा ही आसान काम है, क्योंकि इसमें आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी होती है। आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि भारत में Podcast बनाने वाले बहुत कम लोग हैं, यानी इसका अर्थ यह हुआ कि पॉडकास्ट बनाकर प्रसिद्ध होना ज्यादा मुश्किल नहीं है।‌ यदि आप पाठ का बनाना चाहते हैं तो आप इसे अपने मोबाइल से भी बना सकते हैं, मोबाइल से पोस्ट कार्ड बनाने के लिए सबसे अच्छा ऐप Anchor है।

आशा है! ऊपर दी हुई जानकारियां आपको ज्ञानवर्धक पर की कोई होंगी, एवं ‌ आपको यह भी जानने को मिला होगा कि Podcast Meaning In Hindi क्या है? यदि आपको हमारी यह लेख पसंद आई तो इसे अपने मित्रों के साथ फेसबुक, व्हाट्सएप, आदि पर शेयर करके Mybagicha को अपने जैसे और हिंदी पाठकों तक पहुंचने में सहायता करें।

Read More

Leave a Reply