You are currently viewing ओलंपिक में गोल्ड मैडल विजेता नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय | Neeraj Chopra Biography in hindi , olympic , age , height , net worth , date of birth , girlfriend

ओलंपिक में गोल्ड मैडल विजेता नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय | Neeraj Chopra Biography in hindi , olympic , age , height , net worth , date of birth , girlfriend

ओलंपिक में गोल्ड मैडल विजेता नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय , बायोग्राफी, भाला फेंक एथलीट, रिकॉर्ड, टोक्यो ओलंपिक, गोल्ड मैडल विजेता, शेड्यूल, जाति, धर्म [Neeraj Chopra Biography in hindi , Javelin Throw in Hindi] (Tokyo Olympic 2021, Gold Medal, Personal Best, Best Throw, World Ranking, Height, Record, Salary, Religion, Caste)

हम सभी इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि ओलंपिक 2021 अभी चल रहा है। साथ ही, हम जानते हैं कि हमारे खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन कर रहे हैं। ठीक है, ऐसे कई लोग हैं जो वास्तव में बहुत अच्छा कर रहे हैं लेकिन उनमें से एक नीरज चोपड़ा हैं

जिन्होंने भाला फेंक में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता है। उन्होंने सबसे अधिक दूरी पर भाला फेंका और भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता। हमारे सभी खिलाड़ी पिछली बार की तुलना में बहुत कठिन प्रशिक्षण ले रहे हैं क्योंकि पिछले ओलंपिक में हमारे पास केवल 2 पदक थे।

अधिकांश लोग उसके बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं, आप सही जगह पर पहुँचे हैं यहाँ आपको उसके बारे में और उसके जीवन और संघर्ष के बारे में और जानने को मिलेगा।

खैर, उनके बारे में जानने वाली खास बात यह है कि उनके पिता एक किसान हैं। यही कारण है कि उन्हें अपने देश से इतना लगाव हो गया है और उन्होंने स्वर्ण पदक हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की है।

नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय (Neeraj Chopra Biography in Hindi)

नामनीरज चोपड़ा
जन्म24 दिसंबर 1997
जन्म स्थानपानीपत हरयाणा
उम्र23 वर्ष
मातासरोज देवी
पितासतीश कुमार
नेटवर्थलगभग 5 मिलियन डॉलर
शिक्षास्नातक
कोचउवे होहन
सम्पूर्ण विश्व मे रैंकिंग4
पेशाजैवलिन थ्रो
धर्महिन्दू
जातीहिन्दू शेर मराठा

नीरज चोपड़ा का जन्म एवं परिवार ( neeraj chopra date of Birth and Family)

दोस्तो भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा का जन्म   24 दिसंबर सन 1997 को भारत देश के हरियाणा राज्य के पानीपत शहर में हुआ था। नीरज चोपड़ा के पिता का नाम सतीश कुमार है और इनकी माता का नाम सरोज देवी है। नीरज चोपड़ा की दो बहने भी हैं।

आपको बता दे भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा के पिता जी हरियाणा राज्य के पानीपत जिले के एक छोटे से गांव खंडरा के किसान हैं , जबकि इनकी माताजी हाउसवाइफ है। नीरज चोपड़ा के कुल 5 भाई बहन हैं, जिनमें से यह सबसे बड़े हैं।

नीरज चोपड़ा की शिक्षा ( neeraj chopra Education)

नीरज चोपड़ा ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई हरियाणा से ही की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इन्होंने ग्रेजुएशन तक की डिग्री प्राप्त की है। अपनी प्रारंभिक पढ़ाई को पूरा करने के बाद नीरज चोपड़ा ने अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री lovely professional university और dav college chandigarh से पूरी की हैं ।

नीरज चोपड़ा के कोच ( neeraj chopra Coach)

एथलीट नीरज चोपड़ा के कोच का नाम उवे होन ( uwe hohn ) उनके पर्सनल कोच  हैं जो कि जर्मनी देश के पेशेवर जैवलिन एथलीट रह चुके हैं। इनसे ट्रेनिंग लेने के बाद ही नीरज चोपड़ा ओलंपिक में इतना अच्छा प्रदर्शन किया हैं और भारत के लिए और अपने लिए गोल्ड मैडल जीता हैं जिसके बाद वह अब भारत के गोल्डन बॉय बन गए हैं .

नीरज चोपड़ा की उम्र एवं व्यक्तिगत जानकारी ( neeraj chopraAge and Personal Detail)

भारत के भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा की वर्तमान में उम्र 23 साल  है 2020 के अनुसार , हालांकि उनकी अभी तक शादी नहीं हुई है। इससे पता चलता है कि वह अभी अपना पूरा ध्यान सिर्फ अपने लक्ष्य की ओर लगा रहे हैं। नीरज चोपड़ा के लव अफेयर के बारे में भी हमें कोई जानकारी प्राप्त नहीं है ना ही उन्हें जुड़ी अभी तक कोई ऐसी खबर आई हैं ।

नीरज चोपड़ा का करियर भाला फेंक एथलीट के रूप में ( neeraj chopra career Javelin Throw Athlete)

भाला फेक एथलीट नीरज चोपड़ा ने सिर्फ 11 साल की कम उम्र से ही भाला फेंकना प्रारंभ कर दिया था।

आपको बता दे 11 साल की उम्र से ही उनकी जेवलिन में रुचि जय चौधरी के कारण हुई क्योंकि वह पानीपत स्टेडियम में अभ्यास करते थे और नीरज उन्हें देखते ही इस खेल के प्रति आकर्षित हो गए थे।

जयवीर भाला एथलीट में हरियाणा का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। 11 साल की उम्र में नीरज का वजन 80 किलो था और वह वजन कम करने के लिए पानीपत स्टेडियम जाया करते थे। इसी दौरान उनकी जेवलिन से जान पहचान हो गई। जिसके बाद

नीरज चोपड़ा ने अपनी  ट्रेनिंग को और भी ज्यादा मजबूत बनाने के लिए साल 2016 में एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया जो इनके लिए काफी फायदेमंद साबित हुआ। नीरज चोपड़ा ने साल 2014 में अपने लिए एक भाला खरीदा था, जो ₹8000 का था।

इसके बाद नीरज चोपड़ा ने इंटरनेशनल लेवल पर खेलने के लिए ₹1,00000 का भाला खरीदा था। नीरज चोपड़ा ने साल 2017 में एशियाई चैंपियनशिप में 50.23 मीटर की दूरी तक भाला फेंक कर मैच को जीता लिया था।

इसी साल उन्होंने आईएएएफ डायमंड लीग इवेंट में भी हिस्सा लिया था, जिसमें वह सातवें स्थान पर रहे थे। इसके बाद नीरज चोपड़ा ने अपने कोच के साथ काफी कठिन परिश्रम और ट्रेनिंग चालू की और उसके बाद इन्होंने नए-नए रिकार्ड्स स्थापित किए।

नीरज चोपड़ा के रिकॉर्ड ( neeraj chopra Record )

  • वर्ष 2012 में लखनऊ में आयोजित हुए अंडर 16 नेशनल जूनियर चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा ने 68.46 मीटर भाला फेंक कर गोल्ड मेडल को हासिल किया था।
  • नेशनल यूथ चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा ने साल 2013 में दूसरा स्थान हासिल किया था और जिसके बाद उन्होंने आईएएएफ वर्ल्ड यूथ चैंपियनशिप में भी अपनी पोजिशन बनाई थी।
  • नीरज चोपड़ा ने साल 2015 में आयोजित की गई इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में 81.04 मीटर थ्रो फेंककर एज ग्रुप का रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
  • नीरज चोपड़ा ने साल 2016 में जूनियर विश्व चैंपियनशिप में 86.48 मीटर भाला फेंक कर नया रिकॉर्ड स्थापित किया था और  इसमें उन्होंने गोल्ड मेडल हासिल किया था।
  • साल 2016 में नीरज चोपड़ा ने दक्षिण एशियाई खेलों में पहले राउंड में ही 82.23 मीटर की थ्रो फेंककर गोल्ड मेडल को प्राप्त किया।
  • साल 2018 में गोल्ड कोस्ट में आयोजित हुए कॉमनवेल्थ खेल में नीरज चोपड़ा ने 86.47 मीटर भाला फेंक कर एक और गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
  • साल 2018 में ही नीरज चोपड़ा ने जकार्ता एशियन गेम में 88.06 मीटर भाला फेका और गोल्ड मेडल जीता था।
  • नीरज चोपड़ा एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले पहले इंडियन जैवलिन थ्रोअर हैं।इसके अलावा एक ही साल में एशियन गेम और कॉमनवेल्थ गेम में गोल्ड मेडल हासिल करने वाले नीरज चोपड़ा दूसरे खिलाड़ी हैं। इसके पहले साल 1958 में मिल्खा सिंह द्वारा यह रिकॉर्ड बनाया गया था।

नीरज चोपड़ा Tokyo ओलंपिक 2020 ( neeraj chopra Tokyo Olympic Match 2020)

ओलंपिक के फाइनल मैच को 7 अगस्त शाम 4:30 बजे आयोजित किया गया था. इस मैच में neeraj chopra ने शानदार प्रदर्शन करते हुए gold medal अपने नाम कर लिया है. और भारत के इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कर लिया है. इन्होने फाइनल मुकाबले में 6 राउंड में से पहले 2 राउंड में ही 87.58 की सबसे ज्यादा डिस्टेंस का रिकॉर्ड सेट कर दिया था, जिसे अगले 4 राउंड में कोई भी खिलाड़ी नहीं तोड़ सका. और अंत में नीरज की पोजीशन पहले नंबर पर ही बनी रही और वे स्वर्ण पदक अपने नाम कर गए.

भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने बुधवार को टोक्यो ओलंपिक में परफेक्ट जैवलिन थ्रो कर फाइनल में अपनी जगह बनाई और ट्रैक एंड फील्ड में ओलंपिक का पहला मेडल दिलाने के लिए अपनी दावेदारी को प्रस्तुत किया। नीरज चोपड़ा 86.65 मीटर की कोशिश के साथ क्वालिफिकेशन में टॉप पर रहते हुए ओलंपिक फाइनल में अपनी पोजीशन बनाने वाले पहले इंडियन जैवलिन प्लेयर बने।

नीरज चोपड़ा ओलंपिक शेड्यूल ( neeraj chopra Olympic Schedule)

जैवलिन थ्रो में ग्रुप ए और ग्रुप बी से 83.50 मीटर क्वालीफिकेशन लेवल को प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों के साथ टॉप 12 खिलाड़ी फाइनल में अपनी पोजीशन बनाएंगे। फाइनल मैच 7 अगस्त 4:30 बजे होगा।

नीरज चोपड़ा बेस्ट थ्रो ( neeraj chopra Best Throw)

नीरज का अब तक का सबसे बेस्ट थ्रो आज के टोक्यो ओलंपिक के भाला फेंक के फाइनल मैच में 87.58 डिस्टेंस का है.

इससे पहले नीरज चोपड़ा, जो ग्रुप में 15 वें स्थान पर भाला फेंक रहे थे, ने 86.65 मीटर का थ्रो फेंका और अपने पहले प्रयास के बाद ही फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। फ़िनलैंड के लस्सी एटेलटालो एक और थ्रोअर थे, जिन्होंने पहली कोशिश में ऑटोमेटिकली रूप से क्वालीफाई कर लिया।

नीरज चोपड़ा वर्ल्ड रैंकिंग ( neeraj chopra World Ranking)

नीरज चोपड़ा की वर्तमान में विश्व रैंकिंग जैवलिन थ्रो की कैटेगरी में चौथे स्थान पर है। इसके अलावा वे कई मैडल एवं पुरस्कार भी जीत चुके हैं.

नीरज चोपड़ा वेतन, नेटवर्थ (Salary and Net Worth)

वर्तमान के समय में नीरज चोपड़ा जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स टीम में शामिल है। इन्हे स्पोर्ट्स ड्रिंक की फेमस कंपनी गोटोरेड के द्वारा ब्रांड एंबेसडर के तौर पर सिलेक्ट किया गया है। नीरज चोपड़ा की कुल संपत्ति की बात की जाए तो इनकी कुल संपत्ति 5 मिलियन डॉलर के आसपास है।

नीरज चोपड़ा की सैलरी के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है, हालांकि इनकी विभिन्न पुरस्कारों से काफी अच्छी इनकम हो जाती है।

नीरज चोपड़ा को मिले हुए पुरस्कार (Medal and Award)

सालमैडल व पुरुस्कार
2012राष्ट्रीय जूनियर चैंपियनशिप गोल्ड मेडल
2013राष्ट्रीय युवा चैंपियनशिप रजत पदक
2016तीसरा विश्व जूनियर अवार्ड
2016एशियाई जूनियर चैंपियनशिप रजत पदक
2017एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप गोल्ड मेडल
2018एशियाई खेल चैंपियनशिप स्वर्ण गौरव
2018अर्जुन पुरस्कार

FAQ

Q : नीरज चोपड़ा कौन है ?

Ans : भारतीय एथलीट भाला फेंक खिलाड़ी

Q : नीरज चोपड़ा की उम्र कितनी है ?

Ans : 23 साल

Q : नीरज चोपड़ा की हाइट कितनी है ?

Ans : 5 फुट 10 इंच

Q : नीरज चोपड़ा की जाति क्या है ?

Ans : हिन्दू रोर मराठा

Q : नीरज चोपड़ा की सैलरी कितनी है ?

Ans : 1 से 5 मिलियन डॉलर के आसपास

Q : नीरज चोपड़ा का ओलिंपिक 2021 का बेस्ट थ्रो कितना है ?

Ans : 87.58 मीटर

Q : जेवलिन थ्रो के लिए ओलंपिक रिकॉर्ड कितने का है ?

Ans : 90.57 मीटर

Leave a Reply