कम पूंजी वाले बिज़नेस | Low Budget Business Ideas In Hindi

जैसा की हम जानते है एक बिज़नेस शुरुआत करने के लिए एक आईडिया का होना बहुत ही जरूरी है, लेकिन बहुत सारे लोग ऐसे है जो बिज़नेस तो शुरू करना चाहते है लेकिन उन्हें कोई बिज़नेस आईडिया ही नहीं मिल पता है।

आज हम आपको कुछ ऐसे कम पूंजी के बिज़नेस | Low Budget Business Ideas In Hindi में बताएंगे जो की आप बहुत ही कम पैसे के साथ शुरू कर सकते है।

Table of Contents

कम पूंजी वाले बिज़नेस | Low Budget Business Ideas In Hindi

1. एरियल फोटोग्राफी (Aerial Photography)

जैसा की हम जानते है आज के समय में फोटोग्राफी की कितनी डिमांड है, आज फोटोग्राफी करने का तरीका बदल चूका है। आज टेक्नोलॉजी ने फोटोग्राफी की दुनिया को बदल के रख दिया है।

आज के समय फोटोग्राफी सिर्फ मोबाइल या केमेरा तक ही सीमित नहीं रह गयी है, आज आप टेक्नोलोजीके माधयम से फोटोग्राफी की दुनिया में नई नई चीज़े कर सकते है।

ड्रोन के माध्यम से फोटोग्राफी को एक नई पहचान मिली है, आप एरियल फोटोग्राफी का बिज़नेस शुरू कर सकते है जो एक बहुत ही अच्छा बिज़नेस है।

2. प्रॉपर्टी मैनेजमेंट बिज़नेस (Property Management Business)

प्रॉपर्टी मैनेजमेंट बिज़नेस एक बहुत ही अच्छा बिज़नेस है, प्रॉपर्टी मैनेजमेंट बिज़नेस के अंदर आपको प्रॉपर्टी को मैनेज करना होता है जिसके बदले आपको या तो कुछ फीस मिलती है या फिर कुछ हिस्सा।

आप इस बिज़नेस को आसानी से शुरू कर सकते हो, और इस बिज़नेस को शरूर करने के लिए आपको जायदा पैसे लगाने की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

3. ऐमज़ॉन एफबीए बिज़नेस (Amazon FBA Business)

ऐमज़ॉन एफबीए बिज़नेस के अंदर आपको एक सेलर की तरह काम करना होता है, जहा पर आपको प्रोडक्ट का चुनाव करना होता है जो भी प्रोडक्ट आप बेचना चाहते हो और बाकी चीज़े सेटअप करनी होती है।

4. ऑनलाइन कोर्स बेचे (Sell Online Courses)

जैसा की हम जानते है इंटरनेट का इस्तेमाल कितना बढ़ चूका है, और जैसे जैसे इंटरनेट का इस्तेमाल बड़ा है वैसे वैसे ही चीज़े भी बदली है। आज ऑफलाइन से जायदा लोग ऑनलाइन चीज़े करना और सीखना पसंद करते है।

अगर आपके अंदर कोई स्किल्स है या फिर आपको कोई भी चीज़े अच्छे से आती है तो आप उसे ऑनलाइन कोर्स के माध्यम से लोगो तक पोहचा सकते है।

ऑनलाइन कोर्स बेचने के लिए प्लेटफार्म।

  • डिजिटल क्लास ई-लर्निंग मार्केटप्लेस
  • उदमी
  • स्किलशेयर
  • थींकिफिक

5. हेंडीक्राफ्ट बिज़नेस (handicraft Business)

हेंडीक्राफ्ट एक बहुत hi बड़ी इंडस्ट्री है जहा पर आपको काम करने के लिए बहुत ही अवसर मिलते है। आज लोगो भी हाथ से बनी चीज़ो को बहुत ही पसंद करते है, और इन चीज़ो की बहुत ही डिमांड रहती है।

आप इस बिज़नेस की शुरआत बहुत ही कम पैसे में कर सकते है, और मार्किट में हेंडीक्राफ्ट सामान को भी आसानी से बेच सकते है।

हेंडीक्राफ्ट से आप क्या-क्या चीज़े बना सकते है।

  • जुट बेग
  • फूल
  • बकेट
  • मट
  • इत्यादि

6. ऑनलाइन इंग्लिश सिखाए (Teach Online English)

जैसे की हम जानते है आज के समय में धीरे धीरे इंग्लिश एक जरूरत बनती जा रही है, आज भी बहुत सारे लोग ऐसे है जो इंग्लिश बोलनी और समझनी नहीं जानते है।

आप ऑनलाइन इंग्लिश क्लास शुरू कर सकते है, जो की एक बहुत ही अच्छा बिज़नेस है।

7. थीम बिज़नेस (Theme Business)

जैसा की हम जानते है वर्डप्रेस पर हमे एक वेबसाइट बनाने के लिए एक थीम की आवश्यकता पड़ती है, आज मार्किट में बहुत साड़ी थीम उपलब्ध है लेकिन फिर भी इस मार्किट के अंदर बहुत ही अवसर है।

थीम बनाने का बिज़नेस एक बहुत ही अच्छा बिज़नेस है, आप थीम बना के उन्हें ऑनलाइन बेच सकते है।

8. पॉडकास्टिंग बिज़नेस (Podcasting Business)

आज चीज़े बदलती जा रही है, आज रेडियो की जगह लोग पॉडकास्ट सुनना पसंद करते है, पॉडकास्ट की डिमांड दिन पर दिन बढ़ती जा रही है।

अगर आपको कुछ भी आता है तो आप उस चीज़ को पॉडकास्ट के माध्यम से लोगो तक पोहचा सकते है।

9. पैट ग्रूमिंग बिज़नेस (Pet Grooming Business)

आज के समय में कुत्तो के लिए मार्किट में बहुत सारे प्रोडक्ट उपलब्ध है, लेकिन आज भी इस इंडस्ट्री के अंदर बहुत सारे अवसर छुपे है।

पैट ग्रूमिंग एक बहुत ही अच्छा बिज़नेस है और आने वाले समय में इस बिज़नेस की डिमांड भी बहुत होगी।

आप इस बिज़नेस की शुरुआत आसानी से कर सकते है।

10. वीडियो एडिटिंग सर्विस बिज़नेस (Video Editing Service Business)

वीडियो की डिमांड दिन पर दिन बढ़ती जा रही है, आज लोग चीज़ो को पड़ने या सुनने के बजाए देखना पसंद करते है।

आप एक वीडियो एडिटिंग कंपनी की शुरुआत कर सकते है, जो की एक बहुत अच्छा बिज़नेस है।

11. वर्चुअल असिस्टेंट सर्विस (Virtual Assistant Service)

वर्चुअल असिस्टेंट भी एक बहुत ही अच्छा बिज़नेस है और कंपनियों को वर्चुअल असिस्टेंट की आवश्कता भी बहुत होती है।

आप वर्चुअल असिस्टेंट का बिज़नेस शुरू कर सकते हो और इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको जायदा निवेश भी नहीं करना पड़ेगा।

12. एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing)

आज के समय में एफिलिएट मार्केटिंग एक बहुत ही अच्छा बिज़नेस है, एफिलिएट मार्केटिंग के अंदर खुद के प्रोडक्ट या सर्विस बनाने के जरूरत नहीं होती है, एफिलिएट मार्केटिंग के अंदर आपको किसी दूसरी कंपनी के प्रोडक्ट को बेचना होता है जिसके बदले आपको कुछ कमीशन मिलता है।

आज बहुत सारे लोग एफ्लीएट मार्केटिंग के माधयम से काफी अच्छा खासा पैसा कमा रहे है, आप एफिलिएट मार्केटिंग की शुरुआत बिना कोई पैसा लगाए कर सकते हो।

13. डे_केयर बिज़नेस (Daycare Business)

डे_केयर बिज़नेस भी एक बहुत ही अच्छा बिज़नेस है, आज लोगो के पास इतना समय नहीं है की वह चीज़ो की देखभाल कर सके, इसीलिए वह अपनी चीज़ो को डे-केयर सेंटर में रख देते है।

आप भी अपने आसा पास डे_केयर बिज़नेस की शुरुआत कर सकते है।

14. सोशल मीडिया मैनेजमेंट सर्विस (Social Media Management Service)

जैसा की हम जानते है सोशल मीडिया का कियना उपयोग बढ़ चूका है, आज सोशल मीडिया बिज़नेस के लिए बहुत ही फायदेमन्द हो चूका है। बहुत सारे बिज़नेस तो सिर्फ सोशल मीडिया के माधयम से ही चल रहे है।

इसीलिए आप सोशल मीडिया मैनेजमेंट सर्विस की शुरुआत कर सकते है।

15. ईबुक (eBook Business)

ईबुक बिज़नेस भी एक बहुत ही अच्छा बिज़नेस है, बहुत सारे लोग ईबुक बिज़नेस के माध्यम से काफी अच्छा खासा पैसा कमा रहे है।

अगर आप किसी भी चीज़ में एक्सपर्ट हो तो आप उस चीज़ को ईबुक के माध्यम से लोगो तक पोहचा सकते है।

16. कॉफ़ी शॉप (Coffee Shop)

कॉफ़ी शॉप भी एक बहुत ही अच्छा बिज़नेस है, आप कॉफी शॉप बिज़नेस की शुरुआत कर सकते हो, और अलग अलग प्रकार की कॉफ़ी प्रदान कर सकते हो।

17. ब्लॉग्गिंग बिज़नेस (Blogging Business)

ब्लॉग्गिंग आज के समय में एक बिज़नेस बना चूका है, आज के समय में बहुत सारे लोग ब्लॉग्गिंग कर के काफी अच्छा खासा पैसा कमा रहे है।

आप भी ब्लॉग्गिंग की शुरुआत कर सकते है, आप ब्लॉग्गिंग की शुरआत बहुत ही कम पैसो के साथ कर सकते है।

18. फ़ूड डिलीवरी सर्विस (Food Delivery Business)

फ़ूड डिलीवरी बिज़नेस भी एक बहुत ही अच्छा बिज़नेस है, इस बिज़नेस की डिमांड दिन पर दिन बढ़ती जा रही है।

टेक्नोलॉजी ने बहुत साड़ी चीज़े बदल दी है, आज के समय में हमे मार्किट में जाने की आवश्कता नहीं है, हम घर बैठे जो चाहे वो मंगा सकते है।

आप फ़ूड डिलीवरी सर्विस बिज़नेस की शुरुआत कर सकते है।

19. फ्रीलांसर बिज़नेस (Freelancer Business)

फ्रीलनसर आज के समय में एक बहुत ही बड़ा प्लेटफार्म बन चूका है, आज फ्रीलांसर पर हर प्रकार का काम उपलब्ध है।

आज लोग फ्रीलांसर के माधयम से घर बैठे काफी अच्छा खासा पैसा कमा रहे है, अगर आपको कोई भी काम आता है तो आप उस काम की शुरुआत फ्रीलांसर के माधयम से कर सकते है, और घर बैठे काफी अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।

20. क्लीनिंग बिज़नेस (Cleaning Business)

हर कोई अपने घर, ऑफिस को साफ़ सुथरा रखना चाहता है, लेकिन लोगो के पास इतना टाइम नहीं होता है की वह अपने घर या फिर ऑफिस की सफाई कर सके, इसलिए वह किसी तीसरे पर्सन से यह काम कराते है।

आप क्लीनिंग सर्विस बिज़नेस की शुरुआत कर सकते है जो की एक बहुत ही अच्छा बिज़नेस है।

Leave a Reply