चाय पत्ती का बिजनेस कैसे शुरू करें | Chai Patti Ka Business

Chai Patti Ka Business-भारत के अंदर शायद ही ऐसा कोई घर होगा जहा चाय नही बनती हो, भारत के अंदर लगभग हर घर के अंदर चाय बनती है, और चायपत्ती का उपयोग किया जाता है।

भारत के अंदर अलग अलग तरह की चायपत्ती का उत्पाद किया जाता है, और हर चायपत्ती का सवाद अलग होता है। आज बड़ी बड़ी कम्पनिया भारत के अंदर चायपत्ती का व्यपार कर के काफी अच्छा खासा पैसा कमा रही है।

आज छोटे छोटे दुकानदार चायपत्ती का होलसेल बिज़नेस कर के पैसा कमा रहे है, लेकिन बहुत सारे लोग आज भी नहीं जानते की चायपत्ती का व्यपार कैसे करे, तो आज हम आपको बताएंगे की आप चायपत्ती का व्यपार कैसे कर सकते हो।

चायपत्ती इंडस्ट्री कितनी बड़ी है?

अगर हम बात करे पूरी दुनिया की तो यह मार्किट इस समय पर 14.02 बिलियन डॉलर की है और यह अंदाज़ा लगाया जा रहा है की 2025 तक यह इंडस्ट्री 18.42 बिलियन डॉलर की होगी, यानि की यह इंडस्ट्री 5.5 प्रतिशत की दर से हर साल बढ़ेगी।

चाय पत्ती का बिजनेस कैसे शुरू करें | Chai Patti Ka Business

1. बिज़नेस मॉडल चुने (Choose Business Model)

चायपत्ती का व्यपार एक ऐसा व्यपार है जिसके अंदर बहुत सारे बिज़नेस मॉडल आ जाते है, चायपत्ती के व्यपार के अंदर सबसे पहले आपको एक बिज़नेस मॉडल चुनना होगा।

चायपत्ती को कई तरह से बेचा जा सकता है जैसे खुली चायपत्ती बेच सकते हो या फिर आप खुली चायपत्ती को पैक कर के अपने नाम से बेच सकते हो। आप चायपत्ती को होलसेल के दाम में खरीद कर भी बेच सकते हो।

तो सबसे पहले यह चुने की आप कैसे चायपत्ती का बिज़नेस करना चाहते हो।

लेकिन आज हम आपको चायपत्ती पैक कर के बेचने के बारे में बताएंगे।

2. जगह चुने (Choose Location)

अगर आप एक दुकान खोल कर चायपत्ती बेचने का व्यपार करने की सोच रहे हो तो आपको जगह का चुनाव करना पड़ेगा जहा पर आप चायपत्ती को बेचेंगे।

जगह का चुनाव मार्किट के आस पास ही करे ताकि आप आसानी से ग्राहकों तक अपना बिज़नेस पोहचा सको।

3. बिज़नेस लाइसेंस (Business License)

अगर आप 200 किलो से कम चायपत्ती रखते है तो आपको किसी भी लाइसेंस की आवश्यकता नही होगी, लेकिन अगर आप 200 किलो से ज्यादा चायपत्ती का स्टॉक रखते है तो आपको इस बिज़नेस के अंदर लाइसेंस की आवश्यकता पड़ेगी।

आइये जानते है आपको किन किन लाइसेंस की आवश्यकता पड़ेगी।

  • शॉप एक्ट लाइसेंस (Shop Act License)

इस बिज़नेस के अंदर आपको शॉप एक्ट लाइसेंस की आवश्यकता पड़ेगी।

  • फससएई (FSSAI)

किसी भी खाने पीने की चीज़ों का व्यपार करने के लिए आपको FSSAI लाइसेंस की आवश्यकता पड़ती है।

  • जीएसटी (GST)

आपको इस बिज़नेस के लिए जीएसटी नंबर की भी आवश्यकता पड़ सकती है।

4. सप्लाई का चुनाव करे (Choose Supply)

चायपत्ती के बिज़नेस के अंदर जो सबसे अहम चीज़ है वो है सप्लाई। अब आपको एक अच्छा सा सप्लायर ढूंढना होगा जो आपको चायपत्ती उपलब्ध करा सके, याद रखे चायपत्ती को खरीदने से पहले चायपत्ती का सैंपल जरूर मंगा ले ताकि आपको चायपत्ती का संवाद और गुणवत्ता का पता लग सके।

5. मार्केटिंग (Marketing)

किसी भी बिज़नेस के अंदर मार्केटिंग का बहुत बड़ा रोल होता है, जैसा कि हम जानते है चायपत्ती का इस्तेमाल हर राज्य और हर शहर में किया जाता है।

आप चायपत्ती को या तो ऑनलाइन बेच सकते हो या फिर आप दुकानों पर जाके बेच सकते हो।

चायपत्ती बिज़नेस के अंदर कमाई कितनी होती है?

यह आप पर निर्भर करता है कि आप किस राज्य और किस शहर के अंदर चायपत्ती को बेच रहे हो।

अगर आप अपने ग्राहकों को सही गुणवत्ता वाली चायपत्ती प्रदान करोगे तो उतने ही आपके ग्राहक बढ़ेंगे और उतना ही आपको इस बिज़नेस के अंदर फायदा होगा।

चायपत्ती बिज़नेस के अंदर कितना निवेश करना होता है?

यह भी आप पर निर्भर करता है कि आप इस व्यपार को कितने बड़े स्तर पर शुरू करते है, अगर आप इस बिज़नेस को छोटे स्तर पर शुरू करते हो तो आपको कम से कम 5 लाख रुपए तक निवेश करना होगा, अगर आप इस बिज़नेस को एक बड़े स्तर पर शुर करना चाहते हो तो आपको कम से कम 10 लाख रुपए तक का निवेश करना होगा।

FAQs

सबसे जायदा चायपत्ती का उत्पाद कहा किया जाता है?

चीन

भारत में चायपत्ती का सबसे जायदा एक्सपोर्ट किस राज्य से किया जाता है?

आसाम

भारत का कौन सा राज्य सबसे ज्यादा चाय की खपत करता है

गुजरात

Leave a Reply