You are currently viewing Recycling Business Ideas | 15,000 रूपये की लागत से शुरू होने वाले इस बिज़नेस से कमा सकते है महीने के लाखो रूपये
Recycling Business Ideas

Recycling Business Ideas | 15,000 रूपये की लागत से शुरू होने वाले इस बिज़नेस से कमा सकते है महीने के लाखो रूपये

Recycling Business Ideas: ज्यादा पैसा हर कोई कामना चाहता है। और पैसा कमाने का सबसे अच्छा उपाय बिज़नेस ही है। लेकिन बिज़नेस में लागत का सोच कर बहुत सारे लोग बिज़नेस शुरू ही नहीं कर पाते है। तो आप मैं इस पोस्ट में आपके लिए एक ऐसा बिज़नेस आइडियाज (Business Ideas) लेकर आया हूँ। जिसमे लागत के नाम पर बस 15,000 रूपये ही लगेंगे और आप महीने का लाखो रूपये तक आसानी से कमा सकते है। 

तो अगर आप भी इस तरह का बिज़नेस शुरू करने का सोच रहे है। तो ये पोस्ट सिर्फ आपके लिए ही है। जिस बिज़नेस की मैं बात कर रहा हूँ उसका नाम है, रीसाइक्लिंग बिज़नेस आईडिया (Recycling Business Ideas)। बेकार सामान को पुनः उपयोग लायक बनाना या फिर कुछ नए चीज़ में बदलना। तो चलिए जानते है इस बिज़नेस के बारे में। 

Recycling Business Ideas: बेकार सामान से कमाए लाखो रूपये महीने का, जाने कैसे 

इस बिज़नेस की सबसे अच्छी बात है की आप बेकार सामान से कुछ नई या फिर से उसी को उपयोग होने लायक बनाना है। तो इसका मतलब की रॉ मटेरियल (Raw Material) तो आपको ऐसे ही मिल जाएगा। आपके घर का कबाड़ ही आपका रॉ मटेरियल है। बाकि सिर्फ आपको इसे नया रूप देना है। जैसे की कबाड़ से आप सजावट का सामान, या फिर पेंटिंग, या टेबल, या फिर पौधा लगाने वाला या कुछ भी क्रिएटिव (Creative) आप बना सकते है। और उसे फिर से बाजार में बेच सकते है। 

इससे दो फायदे है। एक तो हर साल उत्पन्न होने वाला 277 मिलियन टन कबाड़ जो सिर्फ हमारे भारत में होता है उसमे थोड़ी कमी आएगी और दूसरा आपका मुनाफा भी काफी अच्छा होगा। 

तो चलिए जानते है की इस बिज़नेस को कैसे शुरू करना है। 

रीसाइक्लिंग के लिए कबाड़ कहाँ से लाये?

पुरे दुनिया में हर साल 2 बिलियन टन कबाड़ का उत्पादन होता है। इससे हमारे आसपास प्रदूषण का जनम होता है। और इसको मैनेज करने का कोई सदन भी ठीक ढंग से नहीं बनाया गया है। तो आप कबाड़ तो कहीं से भी प्राप्त कर सकते है। आप अपने घर के कबाड़, आसपास के पड़ोसियों से, म्युनिसिपेलिटी से भी कबाड़ खरीद सकते है। कबाड़ की कभी कमी नहीं पड़ने वाली है।

बस जो भी आपको कबाड़ दे सकता है आप उससे संपर्क कर ले। या फिर कबाड़ी के दुकान से भी आप कम कीमत पर खरीद सकते है। या खुद का कबाड़ी का दुकान भी खोल सकते है। इस तरह से आपको इतना मटेरियल मिल जाएगा की आप सोच भी नहीं सकते है।  

क्या बना सकते है कड़बी से (What can we Make from Waste)

कबाड़ी से आप बहुत कुछ बना सकते है। जैसे की टायर से आप sitting चेयर बना सकते है, घर के सजावट का सामान बना सकते है, पेंटिंग, पॉट और भी बहुत सारे सामन बना सकते है। और ये सारे सामान बाजार में काफी अच्छे कीमत पर बिकती भी है। बाकि इसमें बहुत सारे प्रकार है। आप जिस छेत्र में रीसाइक्लिंग का बिज़नेस (Recycling Business) करना चाहे कर सकते है। निचे इसका पूरा लिस्ट दिया गया है।

इसकी मार्केटिंग कैसे करे?   

इस बिज़नेस का सफल होना सिर्फ इसकी मार्केटिंग पर निर्भर करता है। रीसाइक्लिंग प्रोडक्ट्स (Recycling Products) कहाँ बिकते है, इनका कितना बड़ा बाजार है, ये सब आपको पता होना चाहिए। वैसे तो आजकल ऑनलाइन बाजार ही सबसे बेस्ट है। ऑनलाइन प्लेटफार्म जैसे की Amazon, Flipkart, eBay जैसे वेबसाइट पर आप इनसभी रीसाइक्लिंग प्रोडक्ट्स को आसानी से बेच सकते है और ढेर सारा मुनाफा कमा सकते है। ये सबसे बेहतरीन बिज़नेस आइडियाज (Best Business Ideas) है।  

इस बिज़नेस में कितना लागत और कितना मुनाफा है?

इस बिज़नेस में अगर लागत की बात करे को आप इसे 15,000 रूपये के शुरआती लागत से शुरू कर सकते है। जिसमे की आप लोगो से ऐसे वेस्ट मटेरियल (Waste Material) ले सकते है जिससे आप अपने हाथो से कुछ अलग बना सकते जैसे की चेयर, पेंटिंग, पॉट इत्यादि और उसे आसनी से ऑनलाइन बेच सके। बाकि अगर बड़े लेवल पर करना है, तो 1 लाख से ऊपर का लागत आएगा जिसमे प्रोडक्ट बनाने के लिए मशीन बैठाना पड़ेगा। 

और मुनाफे की बात करे तो छोटे लेवल पर आप 50,000 से 1 लाख तक महीने का कमाई कर सकते है। और अगर बड़े लेवल पर करेंगे तो 10 लाख से भी ज्यादा महीने का इनकम कर सकते है। उदाहरण के लिए द कबाड़ी डॉट कॉम (thekabadi.com) जैसे कंपनी का मंथली कमाई करोडो में है। ऐसे और भी लोग है। कुल मिलकर ये काफी तेजी से ग्रो होने वाला छोटा बिज़नेस आईडिया (Small Business Idea) है जो आपको कम समय में मालामाल बना सकता है। 

टॉप 30 रीसाइक्लिंग बिज़नेस आइडियाज (Recycling Business Ideas)

रीसाइक्लिंग बिज़नेस (Recycling Business) में भी बहुत सारे प्रकार है। आप चाहे तो कोई एक प्रकार का बिज़नेस कर सकते है। या फिर सभी बिज़नेस को एकसाथ भी कर सकते है। पर उसके लिए काफी बड़ा लागत लगेगा। बाकि आप निचे दिए गए रीसाइक्लिंग बिज़नेस आईडिया (Recycling Business Ideas) को देख सकते है। 

  • एल्युमिनियम रिसाइक्लिंग 
  • बैटरी रिसाइक्लिंग
  • कर्टेज़ रिफिलिंग बिज़नस 
  • पेपर रिसाइक्लिंग बिज़नस
  • प्लास्टिक रीसाइक्लिंग व्यापार
  • टायर रिसाइक्लिंग
  • बच्चो के पुराने कपड़ों का व्यापार 
  • कन्स्ट्रकशन वेस्ट
  • खाने का तेल रिसाइक्लिंग का बिज़नस
  • ई–अपशिष्ट रीसाइक्लिंग व्यापार
  • गोल्ड रिसाइक्लिंग
  • पुरानी लकड़ी को रीसाइकल कर बेचने का व्यापार
  • कचरा रिसाइक्लिंग 
  • पैकेजिंग मटेरियल रिसाइक्लिंग
  • बूक बाइंडिंग
  • लकड़ी के बुरे का रिसाइक्लिंग
  • रबर रिसाइक्लिंग बिज़नस
  • कपड़े से डाइपर बनाने का बिज़नस
  • दफ्ती (कार्टून बॉक्स या कार्डबोर्ड) रीसाइक्लिंग व्यापार
  • पॉलिथीन रिसाइक्लिंग बिज़नस 
  • काँच रिसाइक्लिंग का व्यापार
  • वेस्ट कलेक्शन सेंटर
  • कार रिसाइक्लिंग बिज़नस
  • मेडिकल वेस्ट रीसाइकल
  • स्क्रैप मेटल कलेक्टर व्यवसाय
  • अपशिष्ट जल का रीसाइकल
  • रिसाइक्लिंग प्लांट

तो अगर आप भी कम लागत में व्यापार शुरू कर के काफी अच्छा मुनाफा कामना चाहते है तो ये रीसाइक्लिंग बिज़नेस आईडिया (Recycling Business Ideas) आपके लिए सबसे अच्छा बिज़नेस आईडिया (Good Business Ideas) है। इसे कर के आप काफी अच्छा मुनाफा महीने में कमा सकते है। 

Leave a Reply